मंदसौरमंदसौर जिला

स्वर्णकार समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन पुष्कर मे सम्पन्न

////////////////////

मंदसौर के कारूलाल सोनी का हुआ सम्मान

मंदसौर। विगत दिनों स्वर्णकार समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन पुष्कर मे सम्पन्न हुआ। जिसमें देश भर के स्वर्णकार समाज के हजारो प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

विगत वर्ष समाज द्वारा पुष्करजी तीर्थ में समाज की भव्य धर्मशाला हेतु एक लाख स्केवयर फिट जमीन क्र्रय की गई थी जिस पर अब एक विशाल भवन जिसमें 42 कमरे, दो हाल, भोजन शाला आदि निर्माण करवाया गया है। उक्त भवन का उद्घाटन समारोह राष्ट्रीय संरक्षक बहादुरसिंह दिल्ली, जगदीश प्रसाद मायघ हैदराबाद, उपाध्यक्ष कारूलाल सोनी मन्दसौर, महामंत्री दुलीचंद मेसुण पिपाडसिटी जोधपुर, कोषाध्यक्ष सज्जनलाल लावट हिसार हरियाणा के मुख्य आतिथ्य एवं देश भर से आयें समाज के प्रमुख महानुभवो के कर कमलो से सम्पन्न हुआ।

उक्त नवनिर्मित भवन मंे मंदसौर के समाजसेवी कारूलाल सोनी ने एक एसी कमरे का निर्माण करवाकर समाज को भेट किया है। इस हेतु सम्मेलन में कारूलाल सोनी परिवार का समाज ने शाल, श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान दिया गया।

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कारूलाल सोनी ने कहा कि हमें समाज के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। आज पुष्कर जी तीर्थ में जो भव्य धर्मशाला बनकर तैयार हुई जिसमें सभी का अमूल्य योगदान है। एक और विशाल भवन जिसमे 58 कमरे व भव्य हाल का निर्माण होना है जिस हेतु भी हमें बढ चढकर भागीदारी करना है।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कारूलाल सोनी ने बताया कि उक्त आयोजन के प्रारंभ में देश भर से पधारी नारी शक्ति द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो पूरे पुष्कर में भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। अखिल भारतीय स्वर्णकार महिला परिषद की अध्यक्ष श्रीमति संगीता बहन सोनी अहमदाबाद के नेतृत्व में अयोजित इस कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं सम्मिलित हुई। जिसके पश्चात् नौ कुण्डीय गायत्री यज्ञ का आयोजन कर नवनिर्मित भवन का उद्दघाटन समारोह सम्पन्न हुआ एवं आगामी भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर स्वर्णकार समाज के संस्थापक महाराजा अजमीढ़ के मंदिर का भूमि पूजन भी किया गया।*

यह प्रमुख समाजजन रहें उपस्थित

दो दिवसीय इस राष्ट्रीय सम्मेलन में मूलचन्द सोनी संघ प्रमुख जयपुर, कुन्दन धुप्पड़ हैदाबाद, राधाकिशन मोसुण बेंगलोर, रमाकांतजी जोहरी कलकत्ता, पन्नालाल खजवाडीया जलगांव, कारूलाल सोनी मंदसौर, मुकेश सोनी इंजीनियर पचोर, प्रकाश तोशावड अध्यक्ष राजस्थान, प्रभुलाल डावर अध्यक्ष अजमीढ धाम जीर्णमाता, रमाकांतजी जोहरी अध्यक्ष शिक्षा सदन जयपुर, लक्कीराम सोनी अध्यक्ष हरियाणा प्रदेश, दिनेश रकवाया अध्यक्ष गुजरात प्रदेश, हरीश खजवाडीया अध्यक्ष महाराष्ट्र प्रदेश, मुरलीधर कडेल अध्यक्ष कर्नाटक, पंकज मोसुण अध्यक्ष उतराखण्ड प्रदेश, प्रमोद वर्मा अध्यक्ष उतरप्रदेश, बलवीर वर्मा अध्यक्ष दिल्ली, पवनकुमार मायछ अध्यक्ष तेलगांना आदि पूरे देश के गणमान्य समाज जन उपस्थित थे।

इस अवसर पर महाराजा अजमीढ चेरीट्रेबल ट्रस्ट ने आजीवन ट्रस्टी ग्यारह लाख एवं साधारण ट्रस्टी पांच लाख के भी बनाये गये। दानदाताओं ट्रस्टीगणों का सम्मान किया गया कार्यक्रम में हजारो समाज जन एवं मातृशक्ति उपस्थित थे। सम्मेलन में दो दिवसीय कार्यक्रम में सुस्वादिष्ट व्यंजन भोजन एवं सुव्यवस्था कि गई थी जिसे सभी ने सराहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}