आम आदमी पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी श्री लालपुरा ने सुवासरा में पदयात्रा निकाली

****************
सुवासरा। आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंदसौर जिले की चारों विधानसभा हेतु रूपरेखा तैयार की है, इसी रणनीति को लेकर पंजाब के विधायक एवं आप के प्रदेश सहप्रभारी श्री मनजिंदरसिंह लालपुरा का मंदसौर आगमन हुआ। इसमें गांधी चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ भव्य स्वागत किया, इसके साथ ही सीतामऊ, तितरोद, खेजडिया आदि ग्रामों में भी आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्री लालपुरा का स्वागत किया। श्री लालपुरा ने सुवासरा पहूँच, जहां ब्लॉक अध्यक्ष अनिल वर्मा एवं ब्लॉक उपाध्यक्ष शिवम मैहर के नेतृत्व में ढोल धमाकों के साथ शहर के मुख्य मार्गों पर नारों के साथ, पदयात्रा निकाली । पदयात्रा के दौरान दुकानों पर प्रदेश सहप्रभारी श्री लालपुरा ने कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी के पेंपलेट वितरित किए। प्रदेश सह प्रभारी श्री लालपुरा ने जनता को संबोधित करते हुए अपील करी, कि 75 साल दोनों पार्टियों को दिए, 5 साल आम आदमी पार्टी को दे दो। आज हम इतने सालों बाद भी अच्छी शिक्षा ,अच्छे स्वास्थ्य के लिए लड़ रहे हैं, पूरा देश भ्रष्टाचार से त्रस्त है। अन्य देश डेवलपमेंट में कहां से कहां पहुंच गए, लेकिन हमारे देश का विकास नहीं हो पाया। पंजाब चुनाव में हमें ये दोनों पार्टियों के नेता कहते थे कि इनके पास आदमी नहीं है, ये क्या चुनाव जीतेंगे, आम आदमी पार्टी की हवा नहीं है, लेकिन पंजाब के लोगों ने हमें 92 विधानसभा की सीटें देकर इनकी हवा निकाल दी। हमारी पार्टी झूठे वादे नहीं करती है, हम जो बोलते हैं उसकी गारंटी दी जाती है। “75 साल इन दोनों पार्टियों को दिए 5 साल हमें दे दो, अगर हमारा काम सही नहीं होता है तो अगली बार हमें हटा देना”। पदयात्रा के दौरान लोकसभा प्रमुख श्री नवीन कुमार अग्रवाल ने भी किसानों, व्यापारियों एवं मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी हर वर्ग को समान योजना का लाभ देती है, चाहे वह मुफ्त शिक्षा हो, मुफ्त दवाइयां या ईलाज हो, चाहे महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा हो। देश के सांसद विधायक फ्री की सुविधाएं लेते हैं तो भाजपा कांग्रेस को कोई आपत्ति नहीं होती है, लेकिन हमारी पार्टी फ्री में जनता को टैक्स के बदले मुफ्त सुविधाएं देती हैं तो इनके पेट में मरोड़ हो जाता है।
आम आदमी पार्टी की इस पदयात्रा में जिला अध्यक्ष गंगाराम पाटीदार, लोकसभा सचिव दीपक वेद, लोकसभा उपाध्यक्ष सत्यनारायण रेबारी, लोकसभा सहसचिव विकास अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष विकास सोलंकी, जिला यूथ विंग अध्यक्ष अरुण परमार, जिला सचिव बद्रीभाई नंदावता, जिला सहसचिव यशवंत धाकड़, जिला सहसचिव सुरेश चौहान, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश धाकड़, जिला मीडिया प्रभारी डॉ प्रकाश दोसावत समेत कमलसिंह परिहार, गोपाल धाकड़, धर्मेंद्र नायक, किशोर पाटीदार, मयंक परमार, जाकिर हुसैन, सरदारसिंह, लक्ष्मणसिंह तंवर, गोवर्धन सूर्यवंशी, मनीष मैहर, राहुल मेहर, राहुल प्रजापत, रामप्रसाद सूर्यवंशी, वजेराम बामनिया, सुरेश बामनिया, राधेश्याम सूर्यवंशी, रघुलाल जोकचंद, विनोद सूर्यवंशी, किशनलाल मेहर, भारत बगानिया, अरविंद सूर्यवंशी, हरिराम सूर्यवंशी, कुशाल सेन, कमलसिंह देवड़ा, लालसिंह देवड़ा सहित सुवासरा नगर के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।