सामाजिकमंदसौर जिलाशामगढ़
वरिष्ठ समाज जनों के मार्गदर्शन सहयोग से समाज को विकास की दिशा देने का प्रयास करूंगा – नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री मुजावदीया

मनोज मुजावदिया पोरवाल समाज शामगढ़ के अध्यक्ष हुए निर्वाचित

शामगढ़। पोरवाल समाज शामगढ़ के चुनाव संपन्न हुए जिसमें चार उम्मीदवार मैदान में थे मुख्य मुकाबला दो उम्मीदवार मनोज मुजावादिया एवं मुकेश दानगढ़ के बीच रहा। मतदान कि प्रक्रिया में मनोज मुजावदिया को 358 एवं अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मुकेश दानगढ़ को 192 वोट मिले। इस प्रकार अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन में मनोज मुजावदिया 166 मतों से विजयी रहे।इस अवसर पर मनोज मुजावदिया ने कहा कि समाज के वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन सहयोग से समाज को विकास की दिशा में ले जाने का प्रयास करूंगा मेरी इस वर्ष की पहली प्राथमिकता सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं परिचय सम्मेलन है जिसे मैं वरिष्ठजनों के सहयोग से पूरा करूंगा।
चुनाव में अन्य प्रतिद्वंदी मुकेश रत्नावत को 46 एवं कैलाश कोठारी को 28 मत मिले दो मत निरस्त हुए हैं कुल 626 मत गिरे
निर्वाचन अधिकारी हरिओम प्रसाद गुप्ता द्वारा घोषणा के बाद उपस्थित समाज बंधुओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज मुजवादिया को फूल माला पहनाकर बधाई दी।



