सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे- जनपद अध्यक्ष शर्मा
================
निपानिया अफजलपुर में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम संपन्न
नन्ही मुन्नी छात्राओ ने देश भक्ति के गीतों पर दी शानदार प्रस्तुति, अतिथियों ने पुरस्कृत किया
निपानिया /कुचड़ौद। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कोई भी योजना से व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए। शासन की सभी योजनाओं का लाभ भारत के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। जो वंचित रहे उनके लिए भारत सरकार द्वारा संकल्प यात्रा निकालकर योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गांव गरीब किसान की चिंता की किसानों को सम्मान निधि दी। हर गरीब को इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड जारी किया। जिसमें 5 लाख तक का मुफ्त इलाज हो रहा। उज्जवला कनेक्शन दिए। यह बात मंदसौर जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत निपानिया अफजलपुर में कहीं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में सर्वप्रथम अतिथियों ने सरस्वती माता की पूजन, कन्या पुजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के पश्चात शिविर में आए अतिथियों का ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि बापू लाल डांगी, सहित उपसरपंच,पंच, नगर अध्यक्ष, एवम् ग्रामवासियों ने पुष्पमाला से स्वागत किया। संकल्प यात्रा में सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने अपने अपने विभाग संबंधित योजनाओ की जानकारी दी। संकल्प यात्रा में बीपीएल राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सम्मान निधि, नामांतरण, बटवारा, पेंशन के लिए ग्रामीणों ने आवेदन दिए। ग्रामीणों ने शिविर में गांव से गुजर रहा राती खेड़ी गुलियाना सड़क के साइड में नालियां नहीं बनने से, सड़क पर कीचड़ फैल रहा। गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा। जिसको लेकर अवगत कराया। जनपद अध्यक्ष श्री शर्मा ने पीडब्ल्यूडी विभाग को अवगत कराने एवं निराकरण कराने की बात कही। शासकीय प्राथमिक विद्यालय, व शासकीय माध्यमिक विद्यालय निपानिया अफजलपुर की छात्राओं ने देश भक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी।
रेणू डांगी कक्षा 6 ने “योद्धा बन गई में” एवं आरती डांगी कक्षा 6 ने “ईट हैपेंड ओनली इन इंडिया” की शानदार प्रस्तुति पर अतिथियों ने प्रशंसा करते हुए, 1100,- 1100 पुरस्कार दिए।
विकसित भारत संकल्प यात्रा को अतिथियों ने संबोधित करते हुए शासन की समस्त योजना पर विस्तार से संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास है। जो किसी कारणवश शासन प्रशासन की योजनाओं से वंचित रहा हैं उन्हें भी लाभ दिया जाएगा। कई ग्रामीणों ने अन्य योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिए।
शिविर में सभी विभागों के स्टाल लगे थे। जहां ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्या का समाधान करने के लिए व अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन दिए गए। शिविर में स्वीकृति प्रमाण पत्र दिए।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा,धुंधड़का मंडल अध्यक्ष जीवन शर्मा धुंधड़का मंडल महामंत्री व यात्रा प्रभारी देवीलाल सिसोदिया,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष व यात्रा प्रभारी दशरथ जाट,मंडल उपाध्यक्ष रुघनाथ सिंह चंद्रावत कुचड़ौद,पुष्कर बैरागी,बबलू सिंह सिसोदिया,सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर परमार, जनपद पंचायत सदस्य पुष्कर शर्मा,रामप्रसाद,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह,अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष गुड्डू शाह,अंत्योदय प्रकोष्ठ मंडल संयोजक कैलाश मालवीय,सोहन कालमा,मंडल सोशल मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र परिहार,कुंचडोद सरपंच कारूलाल, उपसरपंच राजबिहारी गोयल,गुलियाना सरपंच प्रतिनिधि सोहन कलमा,मांगीलाल, निपानिया सरपंच प्रतिनिधि बापूलाल डांगी, धुंधड़का सरपंच लोकपाल सिंह,देवेंद्र,गजराज सिंह,मंडल सोशल मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र परिहार,बुथ अध्यक्ष सत्यनारायण हटीला, श्याम सुंदर,राजेन्द्र सिंह, श्याम सिंह, भगवान सिंह ,प्रकाश, गोकुल,गोपाल सिंह, रामसिंह, रमेशचंद्र,रामप्रसाद, दीनबंधु सिंह,विमल,रामनिवास,लखन, मोहनलाल, मुन्ना मंसूरी, मोहन सिंह,मांगीलाल,बगदीराम,श्याम सिंह,कुलदीप,भंवरलाल, हरिनारायण, फकीर चंद, महेश, रामलाल प्रजापत, ईश्वर लाल,विजयपाल सहित ग्रामीणजन व सभी विभाग के अधिकारी पंच सचिव सहायक सचिव एवं समस्त विभाग के कर्मचारी व अधिकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता एवम् ग्रामवासी उपस्थित रहे।