विकसित भारत संकल्प यात्रा सुरजना जुना पहुंची

=============
महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रीना जिझोरिया ने महिला योजनाओं के बारे में बताया

महिला सशक्तिकरण सप्ताह 10 से 15 जनवरी अंतर्गत महिलाओ को सीएम हेल्पलाइन 181 की जानकारी दी गई ।महिलाओ को साइबर क्राइम की जानकारी देते हुए, महिलाओ को बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित किया गया । एक बालिका पढ़ेगी तो दो परिवार शिक्षित होंगे , और देश शिक्षित होगा । लाड़ली लक्ष्मी योजना में प्रथम बालिका एवम द्वितीय बालिका की पात्रता संबंधित जानकारी दी गई।
एवम बालिका को छटी में प्रवेश पर 2000, नवी में प्रवेश पर 4000, ग्यारवी एवम बारहवीं में प्रवेश पर 6000 की राशि शासन द्वारा प्रदाय की जाती है । स्नातक हेतु प्रथम वर्ष में प्रवेश पर 12500 एवम स्नातक पूर्ण करने पर 12500 रुपए की राशि बालिका के खाते में आएगी एवम बालिका की 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर एक लाख की राशि बालिका के खाते में डाली जाएगी ।
प्रधानमंत्री मातृत्व योजना। अंतर्गत प्रथम प्रसव वाली गर्भवती को पंजीयन एवं टीकाकरण पश्चात आवेदन पर तीन हजार एवम प्रसव उपरांत बच्चे के टीकाकरण पूर्ण होने पर 2000 की राशि महिला की क्षति पूर्ति हेतु आर्थिक सहायता दी जाती हे । द्वितीय प्रसव पर बालिका का जन्म होने पर , बालिका का साढ़े तीन माह का टीकाकरण पूर्ण होने पर 6000 रुपए की राशि द्वितीय प्रसव वाली गर्भवती के खाते में डाली जाती हे ।
सभी योजनाओं का लाभ लेने हेतु ekyc अत्यंत महत्वपूर्ण के अतः सभी हितग्राहियों से अपने समग्र, आधार एवम खाते की ई केवाईसी करवाने हेतु अनुरोध किया गया।महिला अधिकारी श्रीमती रीना जिझोरिया का उदबोधन सुनकर पांडाल तालियों कि गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
अंत में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रणजीत सिंह चौहान ,मेलखेड़ा मंडल अध्यक्ष राजमल सुरावत, एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वस्थ बालक बालिका को सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनिता चौहान, द्रोपदी वेद, भूलीबाई, कारिबाई , मधुबाला एवम आंगनवाड़ी सहायिका उपस्थित रही ।