झारडा चौकी अंतर्गत हरमाला रोड पर दारु पिलाकर इरली निवासी की मारुती इको कार चोरी कर ले गये चोर

बंशीदास बैरागी
नारायणगढ़ थाना अंतर्गत के गांव ईरली निवासी सत्यनारायण पिता मांगीलाल कछावा उम्र 28 साल ने झारडा चौकी मे रिपोर्ट दर्ज कराई की अनूपपुरा निवासी दिलीप पिता वकील व राजु टेलर निवासी बोरदिया कला थाना नीमच दोनों आये और दारू पिने की बोला तो हम सब हरमाला रोड झारडा बस स्टेण्ड पर दारू पिने बैठ गये जिसके बाद नशे मे धुत आरोपी मेरी कार सीटीएक सफेद रंग की मारुती इको कीमत पांच लाख व कार मे रखे नगदी पच्चीस हजार व पांच अगरबत्ती के कट्टे और कार लेकर फरार हो गये जिसके बाद मेने नजदीकी झारडा चौकी पर जाकर नामजद दोनों आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की पुलिस ने दोनों आरोपीयों के ऊपर चोरी का मामला दर्ज कर चोरी हुई कार नगदी रूपये अगरबत्ती के कट्टे आरोपियों को ढूढ़ने का प्रयास कर रही है