पुलिस ने यातायात वाहनों के बीमा फिटनेस परमिट की वैधता आदि दस्तावेज की चेकिंग
यात्री वाहनों में फिटनेस,परमिट, बीमा की वैधता चेक की , यात्रियों की जानकारी के लिए वाहन पर लिखवाया भी। सुरक्षित यात्रा और यात्री जिस वाहन में बैठे हैं, क्या उस वाहन की फिटनेस हुई है ? या उसे वहां का बीमा परमिट वैध हैं ? यह जानकारी होना यात्रियों के लिए भी जरूरी है ।
थाना यातायात मंदसौर द्वारा अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय स्टाफ के सहयोग से नेहरू बस स्टैंड तथा महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर मंदसौर से संचालित हो रही यात्री बसों के परमिट, बीमा तथा फिटनेस को चेक किया गया ।
वाहनों के दस्तावेज चेकिंग के साथ जिन वाहनों के सामने तथा अंदर बीमा फिटनेस परमिट की वैधता जानकारी नहीं लिखी थी, उन वाहनों पर इस समय पेंटर द्वारा उक्त जानकारी लिखवाई गई । तथा सभी बस मालिकों को समझाइश दी गई कि उक्त जानकारी वाहन के बाहर तथा अंदर लिखी होनी आवश्यक है ताकि यात्री उक्त जानकारी स्वयं देख कर निश्चिंत हो सके । थाना यातायात, मंदसौर आपकी सुरक्षा-हमारा ध्येय