
डॉ. बबलु चौधरी
नीमच। जिले के विधानसभा क्षेत्र नीमच, जावद एवं मनासा में 16 दिसंबर 2023 से विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ होकर, यह यात्रा प्रतिदिन विभिन्न गांवों एवं नगरीय क्षेत्रों में आयोजित की जा रही है, यात्रा 26 जनवरी 2024 तक आयोजित होगी। यात्रा के दौरान प्रतिदिन दो गांवो में शिविर स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को मनासा क्षेत्र के चन्द्रपुरा एंव बारवाडिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की।
मनासा क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम चन्द्रपुरा, बरवाडिया में आयोजित की गई। विधायक प्रतिनिधि श्री राजेन्द्र मारू, श्री नरेन्द्र मालवीय, श्री मदन रावत, श्री पवन बारिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित यात्रा एवं शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके पर आयोजित शिविर में शासन की योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों ने अपने अनुभव “मेरी कहानी मेरी जुबानी” प्रस्तुत की इस अवसर महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अशोक ग्यानवानी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताये, आशा कार्यकर्त्ताए,सहाई काये व ग्रामीण जन उपस्थित थे