शिवनारायण घोटाला कांग्रेस सेवा दल के चौथी बार फिर ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त

***********************
सुवासरा। सुवासरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226 के सुवासरा तहसील के ग्राम धलपट के निवासी शिवनारायण घोटाला धलपट को कांग्रेस सेवा दल के जिला महासचिव पंकज बैरागी की अनुशंसा पर अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष योगेश यादव जिला कांग्रेस के प्रभारी उमराव व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विपिन जैन की सहमति से जिला कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह देवड़ा ने आगामी दिनों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मध्य नजर कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता एवं सच्चे सिपाही शिवनारायण घोटाला धलपट को सुवासरा ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया वही उनकी नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड रही वही शिवनारायण घोटाला ने सभी को धन्यवाद दिया एवं वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया वहीं उन्होंने कहा कि पूर्व में भी मैं कांग्रेस सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष पद पर रह चुका हूं और सेवादल की सक्रियता से कार्य कर रहा हूं और अति शीघ्र में सेवादल की ब्लॉक कार्यकरणी का गठन करके विस्तार करूंगा बनने पर सभी पर न इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं दी।