गरोठमंदसौर जिला

गरोठ एसडीएम ने दिए निर्देश ,किसान की आशंका दूर कर निर्माण कार्य किया जाएं 

//////////

गरोठ- आज एसडीम गरोठ रविंद परमार शामगढ़ तहसील के गांव गुराडिया माता पहुंचे , यहां उज्जैन गरोठ फोरलेन निर्माण के दौरान रेलवे परिक्षेत्र में बन रहे ब्रिज निर्माण में एक किसान द्वारा ली गई आपत्ति के बाद सम्बंधित ग्राम ढाबला गुर्जर क़े किसान के परिवार से चर्चा की व निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर को आदेशित किया कि वह किसान को संतुष्ट करके निर्माण जारी रखें

दरअसल किसान की जो भूमि पहले ब्रिज निर्माण हेतु अधिग्रहित की गई थी , वह अब नक्शा परिवर्तित होने के कारण चेंज हो गई है , किसान की आपत्ति थी कि पहले वाली जो अधिग्रहित भूमि है , उसका मुआवजा अभी हमने नहीं लिया है , वहीं दूसरी भूमि पर ब्रिज निर्माण किया जा रहा है , हमें लिखित में दिया जावे की दोनों भूमि में से एक ही भूमि अधिग्रहित की जा रही है , हम दोनों भूमि विक्रय नहीं कर सकते हैं , क्योंकि पुरानी भूमि पर भी कंपनी का कब्जा है

एसडीम रविंद्र परमार ने कंपनी के सुपरवाइजर को आदेशित किया कि आप सबसे पहले पूर्व की जो भूमि कब्जा कर रखी है , उसे छोड़े और तभी दूसरी भूमि पर निर्माण कर सकते हैं , किसान की आशंका दूर कर निर्माण किया जावे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}