मंदसौरमंदसौर जिला
गौमाता की सेवा करना पुण्य का संचय है- पं. शिवकरण प्रधान

////////////////////////////////////////
बालाजी ग्रुप ने गुरूदेव पं. प्रधान के जन्मदिवस पर गौमाता को आहार कराया

मन्दसौर। महावीर फतेह करें सेवा संस्थान द्वारा श्री खाटूश्याम मंदिर के अध्यक्ष गुरूदेव श्री पं. शिवकरण प्रधान के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 10 नं. नाका स्थित श्री गोपालकृष्ण गौशाला में गौमाता का पूजन अर्चन कर उन्हें हरे ग्रास का आहार कराया।
इस अवसर पर पं. शिवकरण प्रधान ने कहा कि बालाजी ग्रुप ने युवाओं के चंचल मन को आध्यात्मिक, धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में लगाने का कार्य किया है। जन्मोत्सव एवं शुभ दिनों में गौमाता का सेवा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना पुण्य का संचय है।
बालाजी ग्रुप के अध्यक्ष लोकेन्द्र मंगल बैरागी ने बताया कि गुरूदेव श्री प्रधान का ग्रुप को हमेशा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। गुरुदेव की दीर्घायु जीवन की कामना के साथ गौशाला में गौ सेवा प्रकल्प आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर बालाजी ग्रुप के जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र मंगल बैरागी, प्रहलाद पिंटू शर्मा, राजकुमार राठौर, अरविन्द कागला, सुरेश भावसार, लोकेश ठाकुर, वैभव रूनवाल, विक्रम सैनी, प्रहलाद माली, प्रवीण शर्मा, ललित कुमावत, मुकेश राठौर आदि गुरूदेव श्री शिवकरण प्रधान को पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत भी किया।