अपराधमध्यप्रदेशरतलाम
जेठ ने निर्मला को घर के बाहर लाकर उसे पर पेट्रोल छिड़क जिंदा जलाया ,महिला की मौके पर ही मौत

=====================
रतलाम- पुलिस के अनुसार निर्मला के पति प्रकाश ने किसी कारण से रतलाम शहर के सालाखेड़ी चौराहे के समीप खुदकुशी कर ली थी। निर्मला अपने दो बच्चों के साथ ढोढर स्थित ससुराल में ही रह रही थी। उसका जेठ आरोपित सुरेश यह मानता था कि उसके छोटे भाई प्रकाश ने निर्मला की वजह से ही आत्महत्या की है । इसके चलते वह उससे रंजिश रखता था।मारपीट के बाद जिंदा जलाया
शनिवार को सुबह 11:00 बजे निर्मला अपने घर में थी, इस दौरान आरोपी सुरेश घर पर जाकर उसके साथ मारपीट करने लगा, आरोपी जेठ ने निर्मला को घर के बाहर लाकर उसे पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। इससे महिला बुरी तरह झुलस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। पुलिस ने आरोपी सुरेश पिता शंभु बलाई को गिरफ्तार किया।
जावरा एसडीएम कार्यालय के बाहर महिला का शव रखकर धरने पर बैठे समाज के लोग
जावरा समीप ग्राम ढोढर में महिका को डंडों से पीटकर जलाने वाले आरोपी जेठ का मकान तोड़ने की माँग को लेकर समाज के लोग जावरा एसडीएम कार्यालय के बाहर शव रखकर धरने पर बैठे।



