मंदसौरमंदसौर जिला

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भालोट प्रखंड का शौर्य संचलन धारिया खेड़ी खंड केंद्र पर संपन्न

मंदसौर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भालोट प्रखंड का शौर्य संचलन धारिया खेड़ी खंड केंद्र पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम मैं संगठन के अधिकारी व संत श्री उपस्थित रहे उपस्थित मंचासीन अधिकारियों द्वारा भारत माता व राम दरबार के प्रतीक चिन्ह पर पुष्प माला समर्पित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया मंचासीन संत श्री व संगठन के अधिकारियों का भालोट प्रखंड समिति एवं धारिया खेड़ी खंड समिति द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया संत श्री मिथिलेश  नागर नैनोरा धाम आश्रम एवं प्रांत धर्माचार्य प्रमुख राधारमण जी भाई साहब का सभी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ बजरंग दल के अनेक बिंदुओं पर  गुरुदेव एवं भाई साहब द्वारा जानकारी दी गई
साथ ही मंच पर उपस्थित रहे प्रांत सह संयोजक पूर्णकालिक अर्जुन गहलोत विभाग सहसंयोजक दिग्विजय सिंह जी जिला अध्यक्ष प्रदीप  चौधरी जिला सत्संग प्रमुख कन्हैयालाल जी धनगर भालोट प्रखंड अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा जिला सहसंयोजक महेंद्र सुरा  द्वारा कार्यक्रम की भूमिका रखी गई
कार्यक्रम का संचालन भालोट प्रखंड मंत्री राकेश विश्वकर्मा द्वारा किया गया संगठन के अन्य पदाधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
जिला संयोजक अनिल धनगर, जिला सह मंत्री निलेश जैन, जिला गोरक्षा प्रमुख अमरदीप कुमावत, जिला धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख अंतिम देवड़ा, भालोट प्रखंड संयोजक महेश लोहार, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख सुखदेव विश्वकर्मा, प्रखंड उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापत, प्रखंड सहसंयोजक पंकज व्यास, प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख श्याम साहू, प्रखंड गौ सेवा प्रमुख महेश प्रजापत, प्रखंड साप्ताहिक मिलन प्रमुख हेमंत धनगर, प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख योगेश राव के साथ ही कार्यक्रम में कई कार्यकर्ता एवं पधाधिकारी उपस्थित है
शौर्य संचलन धारिया खेड़ी नगर के प्रमुख मार्गो पर होते हुए निकला जिसका भव्य स्वागत ग्राम वासियों द्वारा किया गया कहीं जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया एवं नगर के प्रमुख चौराहे पर दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा रंगोली बनाई गई कई घरों के सामने रंगोली देखने को मिली गांव की साज सज्जा एक लग रही थी जैसे अयोध्या में हो नगर की दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा मुख्य चौराहे पर कई जगह रंगोली बनाकर सभी बजरंगी भाइयों का हौसला बढ़ाया पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया
मंदसौर जिला सत्संग प्रमुख कन्हैयालाल जी धनगर एक पैर से दिव्यांग होने के बावजूद भी सुबह घर से निकलते हैं तो रात को घर जाने का टाइम नहीं कब घर पहुंचेंगे भाई साहब का एक ही लक्ष्य है एक-एक घर में बजरंगी हो भाई साहब का एक ही स्लोगन है प्रत्येक हिंदू मजबूत बने हर काम में बढ़-चढ़कर रुचि ले समाज को सशक्त बनाएं साथ ही प्रत्येक हिंदू को मंदिर जाना है गौ रक्षा करना है लव जिहाद रोकना है जैसे अनेकों बिंदुओं को मन में रखकर भाई साहब समाज में जन जागरण का काम करते हैं
कार्यक्रम का संचालन वह अतिथि परिचयभालोट प्रखंड मंत्री राकेश विश्वकर्मा द्वारा किया गया  आभार भालोट, प्रखंड, खंड,गांव समितियों की ओर से प्रखंड सह सह संयोजक पंकज जी व्यास द्वारा माना गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}