
{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}
किशनगढ़ ताल ठाकुर शंभू सिंह तंवर

रथयात्रा के पश्चात उपाध्याय श्री इन्द्रविजयजी म.सा. धर्मसभा को संबोधित करते हुए फरमाया कि बिना संयम के मोक्ष संभव नहीं है। हमें भी जीवन में संयम साधकों की अनुमोदना के साथ ही संयम अंगीकार करने की भावना रखनी चाहीए।इस अवसर पर तीर्थ पेढी एवं कोठारी परिवार आदि के द्वारा दीक्षार्थी एवं उनके माता पिता का बहुमान किया गया।
ज्ञात हो कि बाफना परिवार (बाजना) के समधी प्रवर पारसमल भंवरलाल कोठारी परिवार उन्हैल नागेश्वर द्वारा उक्त वरघोडा तथा दीक्षार्थी बहुमान एवं साधर्मिक वात्सल्य का आयोजन किया गया।
14 फरवरी को होगी दीक्षा
मुमुक्ष पुजा बाफना की भागवति दीक्षा आगामी 14 फरवरी को अपने गृह नगर बाजना में अध्यात्मयोगी पूज्य गणिवर्य श्री आदर्शरत्नसागरजी म.सा. एवं पूज्य साध्वी श्री मुक्तिदर्शनाश्रीजी म.सा. की निश्रा में त्रिदिवसीय महोत्सव के साथ आयोजित होगी।जहां दीक्षा के वे साध्वी वीरागदर्शना श्रीजी की शिष्या बनेगी