*********************
शूटरों को भागने में की थी मदद
जयपुर. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक 5 दिसंबर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दो शूटर्स नितिन फौजी और रोहित राठौड़ ने श्याम नगर इलाके में अंधाधुंध फायरिंग करके हत्या कर दी थी इस हत्याकांड में पुलिस ने हत्यारों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी रामवीर ने शूटर नितिन फौजी को जयपुर में पूरी व्यवस्था उपलब्ध करवाई थी आरोपी रामवीर शूटर नितिन फौजी का दोस्त है। रामवीर सिंह जाट और नितिन फौजी के गांव आसपास ही हैं। दोनों 12वीं क्लास में एक साथ पढ़े हुए हैं। 12वीं कक्षा पास करने के बाद नितिन फौजी वर्ष 2019-20 में सेना में भर्ती हो गया था वहीं रामवीर ने विल्फ्रेड कॉलेज मानसरोवर जयपुर से वर्ष 2017 से 2020 में बीएससी और वर्ष 2021 से 2023 में विवेक पीजी कॉलेज कालवाड़ रोड जयपुर से एमएससी मैथमेटिक्स की पढ़ाई की है। रामवीर वर्ष 2023 अप्रैल में एमएससी का अंतिम पेपर देकर गांव चला गया था।
नितिन फौजी छुट्टी पर गांव आया हुआ था
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद बिश्नोई के मुताबिक 9 नवंबर को नितिन फौजी और उसके साथियों ने महेंद्रगढ़ के थाना सदर की पुलिस पार्टी पर फायरिंग की थी और फरार हो गए थे नितिन फौजी ने इस फरारी के दौरान अपने दोस्त रामवीर को 19 नवंबर को जयपुर भेजा रामवीर ने नितिन फौजी को जयपुर में होटल और अपने परिचित के फ्लैट पर रुकवाने की व्यवस्था की थी वारदात के बाद अजमेर रोड से नितिन फौजी और रोहित राठौड़ को मोटरसाइकिल से नागौर डिपो की रोडवेज बस में बैठाकर फरार होने में मदद की थी पुलिस ने आरोपी रामवीर को उसके घर से पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी रामवीर सिंह और अन्य संदिग्धो से पूछताछ कर रही है।
दोनों हत्यारों को पकड़ने के प्रयास जारी
हत्या के बाद से दोनों शूटर अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत अन्य जगहों पर तलाश कर रही हैं। उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। राजस्थान पुलिस अन्य राज्यों की पुलिस से तालमेल बैठाकर आरोपियों की तलाश कर रही है NIA, मिलिट्री इंटेलिजेंस और दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम भी आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम रखा है।
सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट अपलोड
सोशल मीडिया पर रोहित गोदारा नाम से लगातार पोस्ट वायरल हो रही हैं। एक और पोस्ट फेसबुक पर अपलोड की गई है, जिसमें रोहित गोदारा नाम की आईडी से पोस्ट अपलोड करके लिखा गया है कि यह सुखदेव नहीं बल्कि सुखिया है, इसका पिछला रिकार्ड देखा जाए, इसने कितनी हत्याएं करवाईं इसके अलावा भी कई बातें तस्वीर के साथ लिखी गई हैं। तस्वीर पर क्रॉस का निशान भी लगा हुआ है। इससे पहले भी दो पोस्ट अपलोड हुईं थीं, जो कि फर्जी पाई गईं थी अंदेशा जताया जा रहा है कि शनिवार को अपलोड की गई पोस्ट भी फर्जी हो सकती है पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
आपको बता दें कि राजधानी जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में 5 दिसंबर को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था गोगामेड़ी के साथ दूसरे युवक नवीन सिंह की भी गोली लगने से मौत हो गई थी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के प्राइवेट सुरक्षा कर्मी अजीत सिंह गंभीर घायल हो गया था, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। वारदात के बाद बदमाश एक स्कूटी लूटकर फरार हो गए थे।