मेघवाल समाज विकास परिषद द्वारा संविधान दिवस मनाया गया

/////////////////////////////////////
राजकुमार जैन
मंदसौर-मेघवाल समाज विकास परिषद जिला इकाई के द्वारा “26 नवम्बर संविधान दिवस” मंदसौर दशपुर कुंज में संगठन के बैनर चले मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य समाज के गौरव के एल रैदास साहब थे अध्यक्षता राधेश्याम गौरवी जी ने करी बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर संविधान पर कार्यशाला का आयोजन हुआ तथा उसके पश्चात दुर्घटना में घायल चोमेला के राजाराम मेघवाल के परिवार को 43000 की आर्थिक सहायता चेक द्वारा बैठ की गई इस अवसर पर संगठन के रामचंद्र जी डांगी, नंदलाल रायकुवर,गोविंदराम जी,बगदीराम जी बसेर,समाजसेवी मदनलाल जी वर्मा, जड़ावचंद जी परमार, मदनलाल जी चंद्रावत,शिवलाल जी श्रीमाल, जिला कार्यवाहक सुंदर जी बडगोत,लालू जी सुनार्थी, वकतराम जी राठौड़, भगतराम जी बामनिया, सत्यनारायण जी पोकरवाल,रवि जी परमार कोषाध्यक्ष, राधेश्याम सीनम जिला सचिव, श्याम राठौड़, बलवंत मेघवाल,राजेश सुनार्थी, दशरथ जी सूर्यवंशी,जिला मिडिया प्रभारी पवन सुनार्थि सहित संगठन के तहसील जिला ब्लॉक कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे यह जानकारी जिला प्रवक्ता शांतिलाल पोकरवाल द्वारा दी गई कार्यक्रम का संचालन सुरेश भेसावल द्वारा किया गया।