मंदसौर जिलासीतामऊ
23 जुलाई से सीतामऊ में श्री राम कथा का आयोजन

*******************
सीतामऊ । पूज्य पंडित भगवत आचार्य श्री विजय शंकर जी द्विवेदी के मुखारविंद से पुरुषोत्तम मास प्रथम श्रावण मास में 23 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023 तक रात्रि 8 से 10 नगर के आजाद चौक स्थित भगवान श्री गोवर्धन नाथ के मंदिर में भक्तजन कथा का रसपान करेंगे।
कथा आयोजन कर्ता श्री गोवर्धन नाथ मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि पंडित भागवत आचार्य श्री विजय शंकर जी द्विवेदी के मुखारविंद से पवित्र महा ग्रंथ श्रीरामचरितमानस की महा कथा का आठ दिवसीय आयोजन 23 जुलाई प्रारंभ हो रहा है जो प्रतिदिन रात्री 8 बजे से 10 तक आयोजित की जाएगी कथा चाहिए विश्रांति दिवस 30 जुलाई 2023 को रात्रि 10 बजे भगवान गोवर्धन नाथ का छप्पन भोग एवं विशेष विशेष श्रृंगार का आयोजन किया जाएगा।