मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 25 नवंबर 2023

////////////////////////////////////

मतगणना के लिए नियुक्त सभी कर्मचारी मतगणना सावधानी पूर्वक करें- कलेक्टर श्री यादव

मतगणना कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

मंदसौर 24 नवम्बर 23/ मतगणना के लिए नियुक्त गणना सहायक, गणना पर्यवेक्षक को कुशाभाऊठाकरे ऑडिटोरियम में श्री जेके जैन द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिलानिर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि मतगणना के लिए नियुक्त सभी कर्मचारी मतगणनासावधानी पूर्वक करें। इसमें किसी तरह की गलती ना हो। गणना के दौरान पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता बरतेतथा निर्वाचन नियमों का पालन करें। मतगणना कार्य के लिए गणना सहायक, गणना पर्यवेक्षक, माइक्रो प्रेक्षकनियुक्त किए गए हैं। वहीं डाक मतपत्र की गणना के लिए माइक्रो प्रेक्षक, गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायकनियुक्त किए गए हैं।
विधानसभा क्षेत्र की मतगणना का कार्य राउंड बाय राउंड होगा। प्रशिक्षण के दौरान श्री जेके जैनप्रेजेंटेशन के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया के बारे में समझाया। इस दौरान मन्दसौर, मल्हारगढ, सीतामऊएवं गरोठ के रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित थे।

====================

कलेक्‍टर श्री यादव ने किया मतगणना स्‍थल का निरीक्षण

मंदसौर 24 नवंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने मतगणनास्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर श्री यादव ने मतगणना केंद्र पर मतगणना कर्मियों,मतगणना अभिकर्ताओं और मीडियाकर्मियों के प्रवेश की व्‍यवस्‍था, पार्किंग की व्‍यवस्‍था, मीडिया सेंटर,चिकित्‍सा कक्ष, सहित अन्‍य व्‍यवस्‍थाओं का मौके पर अवलोकन किया और संबंधित नोडल अधिकारियों कोआवश्‍यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतगणना केंद्र पर मीडिया सेंटर तक मीडिया कर्मियों कोमोबाईल ले जाने की अनुमति रहेगी। इसके अलावा किसी को भी मतगणना स्‍थल पर बगैर वैध प्रवेश पत्र केप्रवेश नहीं दिया जाएगा। मतगणना केंद्र पर मोबाईल के साथ प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा।

========================

किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल तथा इसके परिणाम का प्रकाशन या प्रचार 30 नवम्बर तक पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा

प्रावधान के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर दो वर्ष का कारावास या जुर्माना या दोनों होगा दंडनीय

मंदसौर 24 नवम्‍बर 23/ मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि आदर्श आचरण संहिता के दौरान 7 नवंबर की सुबह 7 बजे से 30 नवम्बर की शाम 6:30 बजे तक निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम का प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से इसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध रहेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 31 अक्टूबर 2023 को इस आशय की अधिसूचना जारी की गई थी।
श्री राजन ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 क में यह प्रावधानित किया गया है कि कोई भी व्यक्ति कोई निर्गम मत सर्वेक्षण नहीं करेगा और किसी निर्गम मत सर्वेक्षण के परिणाम का ऐसी अवधि के दौरान जो निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में अधिसूचित की जाए, प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशन या प्रचार या किसी भी प्रकार की अन्य रीति से प्रसार नहीं करेगा। यदि कोई व्यक्ति प्रावधान का उल्लंघन करेगा, तो ऐसी अवधि के कारावास से जो दो वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने से या दोनों से, दण्डनीय होगा।

=================मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण प्रात: 11 बजे से

मंदसौर 24 नवंबर 23/ नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) मंदसौर द्वारा बताया गया कि 25 नवंबरको प्रात: 11 बजे एमओ ईवीएम एवं एमओ डाकमतपत्र का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रशिक्षणशासकीय महाविद्यालय मंदसौर के कक्ष क्रमांक 206 एवं 207 में मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण दियाजाएगा।

===========================
तुलसी विवाह से जीवन के सारे कष्ट दूर होते है- पुष्पा चेलावत
लायंस क्लब डायनेमिक ने किया तुलसी विवाह का आयोजन, पक्षियों को दाना भी डाला

मन्दसौर। लायंस क्लब डायनेमिक मंदसौर द्वारा स्थानीय दत्त मंदिर परिसर में तुलसी विवाह का आयोजन किया गया। इस दौरान पक्षियों के आहार के लिए अनाज भी डाला गया।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने बताया कि लायंस डायनेमिक स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा सेवा के साथ ही सामाजिक एवं धार्मिक प्रकल्पों में भी अपनी अहम भूमिका का निर्वाह करता है। आपने बताया कि कार्तिक मास में तुलसी पूजा का विशेष महत्व है.  आज के दिन भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरूप के साथ तुलसी का विवाह कराने की परंपरा है. इस दिन विधि पूर्वक तुलसी विवाह करने से जीवन से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं यह धार्मिक कार्य अत्यन्त ही फलदायी है। क्लब द्वारा सभी के सुख समृद्धि की कामना के साथ यह आयोजन किया गया। साथ ही मूक पक्षियों के आहार हेतु अनाज भी डाला गया।
इस दौरान क्लब की चंद्रकांता पौराणिक, सुमित्रा चौधरी सहित अनेक सदस्याएं उपस्थित थी।

=============================

डॉ योगिता सोमानी बनी शा ेध निदेशक

मंदसौर सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय मंदसौर की सहायक प्राध्यापिका श्रीमती डॉ. योगिता सोमानीको विक्रम विश्वविद्यालय उज्ज ैन में शिक्षाशास्त्र विषय में शोध निद ेशक 1⁄4रिसर्च गाइड1⁄2 के रूप में मान्यता दीगई। आप शिक्षा क े क्षेत्र में कई वर्षो से उत्कर्ष कार्य कर रही है। आपके अभी तक सात से अधिक शोधपत्र प्रकाशित हो चुक े हैं और लगभग पचास से अधिक राष्टंीय एवं अर्न्त राष्टंीय सेमिनारों एवं वर्कशापों मेंअपनी सहभागिता प्रदान की है। आपने 2018 में द ुबई में भी अपन े शा ेधपत्र का प्रस्तुतीकरण दिया है।वर्तमान में आप शिक्षा से ज ुडी पुस्तकों पर कार्यरत है। सोमानी परिवार एवं सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय मंदसौर का समस्त स्टॉफ आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}