कांग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन ने मन्दसौर की जीवन दायनी मां शिवना के कायाकल्प का लिया संकल्प,
//////////////////////////////////////
कांग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन के महा जनसम्पर्क में उमड़ा जन सैलाब,मतदाताओं ने दिया खुलकर आशीर्वाद
महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नगर में किया महा जनसंपर्क
मन्दसौर। मन्दसौर विधानसभा (224) से कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी श्री विपिन जैन ने चुनाव जनसम्पर्क के आखरी दिन मंदसौर में हजारों कार्यकर्ताओं एवं नगरवासियों के साथ महा जनसम्पर्क किया।
श्री जैन ने अपना महा जनसम्पर्क गांधी चौराहा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया। उससे पहले हनुमान भक्त विपिन जैन ने तलाई वाले बालाजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया । वाहनों के बजाय मंदसौर के नागरिकों से आत्मीयता पूर्वक पैदल चलकर महा जनसम्पर्क किया। इस दौरान पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटील, श्रीमती पुष्पा भारती, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातड़िया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी महेन्द्रसिंह गुर्जर, जिला संगठन मंत्री राजेश रघुवंशी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मो. हनीफ शेख,नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी सहित हजारों कार्यकर्ता साथ रहे।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड ने बताया कि प्रातः 11 बजे गांधी चौराहा मंदसौर से महा जनसंपर्क की शुरुआत हुई। जो गांधी चौराहा, बस स्टैंड बालाजी,पंडित नेहरू बस स्टैंड,भारत माता चौराहा, कालिदास मार्ग, घंटाघर,आजाद चौक, कालाखेत, सदर बाजार, मंडी गेट, प्रतापगढ़ पुलिया होते हुए भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचा जहां मन्दसौर की जीवन दायनी माँ शिवना में जाकर उनके कायाकल्प के संकल्प को पुनः दौहराया व भूतभावन भगवान श्री पशुपतिनाथ जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया । महा जनसंपर्क के दौरान रास्ते में जगह-जगह अपने निवास स्थान, अपनी दुकान के बाहर खड़े आमजन ने अपने लाड़ले भावी विधायक विपिन जैन का नगरवासियों ने साफा बांधकर, फलों से तोल कर, पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। घण्टाघर पर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर के नेतृत्व में पुष्पवर्षा कर ऐतिहासिक स्वागत किया गया । पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर श्री जैन ने शिवना नदी में उतरकर शिवना शुद्धिकरण का संकल्प लेकर मंदसौर विधानसभा को देश की नंबर एक विधानसभा बनाने का संकल्प भी लिया । इस जनसम्पर्क में नव युवा मतदाता, महिलाओं ने काफी तादाद में हिस्सा लिया ।
इस अवसर पर मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र सिंह तोमर, शहर ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सर्वश्री अंबालाल हिंगोरिया, सलीम खान, ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष विकास दशोरा, कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण घनश्याम कुमावत, दलौदा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंतीलाल सोलंकी, कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष मनीष चौहान, जिला कांग्रेस पदाधिकारीगण में सर्वश्री कांतिलाल राठौर, डॉ. प्रीतिपालसिंह राणा, अजय लोढ़ा,सरोजसिंह सिसोदिया,इष्टा भाचावत,बबीता सिंह तोमर,अंजू तिवारी,सुनीता बंडी,राखी सत्रावला, कमलेश सोनी लाला, आदित्य पाटील, सुनील बसेर, जितेन्द सोपरा, विश्वास दुबे,आसीफ छीपा, विनोद शर्मा, रामलाल माली, श्यामलाल पाटीदार, ब्रहमानंद पाटीदार, तरूण खिंची, श्याम गुगर, निर्मल बसेर, वहीद जैदी, सुदर्शन सिंह शक्तावत ,शैलेन्द्र बघेरवाल, सुरेन्द्र कुमावत, राजेश फरक्या, खलील खान, मोहम्मद खलील शेख, शैलेन्द्र जोशी, दिनेश कल्याणी, कैलाश मनवानी, अशोक रैकवार, सुरेश भाटी, साबिर इलेक्टीशियन, अजय सिंह तोमर, विजयसिंह सिसौदिया, सेवादल जिलाध्यक्ष दिलीप देवड़ा, पूर्व अध्यक्ष जगदीपसिंह राजपूत, शहर ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारीगण में सर्वश्री जगदीश जटिया, देवेन्द्र खाबिया, ईश्वर भावसार, आरिफ अंसारी, नरेन्द्र डूंगरवाल , दिनेश नाई,अभिषेक जैन, रूपल संचेती, अनिता भदोरिया, प्रमिला नाहर, राखी सत्रावाला, मधु कड़ावत, मधु सागर, शोभा अकोलकर, सुनीता जादौन, रीना बसेर, कुसुम विश्वकर्मा, सोनाली जैन, सोनिया जैन, नेहा कनकमल जैन, मंडलम अध्यक्षगण में सर्वश्री अजय मारू, विश्वनाथ सोनी, शुभम कुमावत, रमेश ब्रिजवानी, दशरथ राठौर, पंकज जोशी, वकार खान, विजय जैन, अजय सोनी, नितेश सतीदासानी सेक्टर अध्यक्षगण में सर्वश्री राजेश खींची, अकरम खान, सादिक गौरी, विनोद ओझा, दुर्गाशंकर धाकड़, दीपक जैन, अमन जैन, राकेश चौधरी, राकेश सेन सम्राट,विरेन्द्रसिंह राणावत, कृष्णपालसिंह पंवार, विपिन बंसल, न्याज एहमद सेठ, राजू रैकवार, दिनेश प्रजापत, बंटी जैन, प्रदीप मालवीय, रोहित मालवीय, जीवन मेहर, शिखर डूंगरवाल, फिरोज अली, सुरेश नामदेव, राकेश तिवारी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। अंत में कांग्रेस प्रत्याशी विपिन जैन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं को अपने-अपने पोलिंग बूथ पर जूट जाने का आव्हान किया।