युवा उत्सव में छात्रों ने दिखाई अपनी रचनात्मक प्रतिभा

*********************************
गरोठ। आज श्री शिवनारायण उदिया शासकीय महाविद्यालय में युवा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का की शुरुआत वाणी की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती और युवाओं के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम के विषय प्रवेश के रूप में युवा उत्सव प्रभारी डॉ. अशोक बैरागी एबी ने बताया कि रचनात्मक कार्यों से युवाओं की प्रतिभा निखरती है, जिससे वह किसी भी क्षेत्र में अपना लोहा मनवा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि युवा सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों में भाग लेकर अपने लक्ष्य के साथ मजबूती से आगे बढ़ सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एन. के. धननोतिया ने की और आभार प्रो. नितेश मुजावदिया द्वारा प्रकट किया गया। संचालन डॉ. अशोक मौर्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण एवं स्टाफ उपस्थित रहा। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।