धरातल पर पहुंची किसानों की जीवनदायनी चंबल योजना किसानों के लिए वरदान होगी साबित

//////////////////////
मंत्री डंग कि मेहनत रंग लाई,गांव-गांव में पहुचे चंबल योजना के पाइप सर्वे हुआ पूर्ण, कार्य हुआ चालु
2374 करोड़ की लागत से बीना बिजली, कुवे के नहर से विधानसभा के प्रत्येक गांव में पहुचेगा चंबल का पानी
सीतामऊ – बलवंत भट्ट
सुवासरा विधानसभा के लिए अब तक सबसे बड़ी योजना सीतामऊ-क्यामपुर दाब युक्त सुगम उद्धहन सिंचाई योजना अब धरातल पर पहुचती हुई नजर आ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में ओर विधानसभा की सड़कों के किनारे पड़े बड़े-बड़े पाइप इस बात की गवाही है की आने वाले समय मे वह किसानों के लिए खुशहाली लेकर आएंगे। उपचुनाव के बाद मंत्री हरदीपसिंह डंग का सपना था की चंबल योजना का पानी किसानों के खेतों तक नहर के माध्यम से पहुचे मध्यप्रदेश सरकार ने 2375 करोड़ रुपये उक्त योजना के लिए स्वीकृत कर दिए ओर अब उसका काम धरातल पर भी नजर आने लगा है। 2375 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह योजना किसानों के लिए जीवनदायनी साबित होगीं जिसमे किसानों को हर समय बिना बिजली,कुवे के भी खेत के किनारे पानी उपलब्ध होगा। सीतामऊ क्यामपुर सिंचाई योजना में 1.12 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि सिचित होगी। जिसमें सीतामऊ क्यामपुर तहसील के 252 गांव शामिल है। ग्रामीण क्षेत्रो एवं सड़क किनारे रखे बड़े- बड़े पाइप इस बात की गवाही दे रहे है की योजना अब कागजो से निकलकर धरातल पर पहुच चुकी है और आने वाले समय मे किसानों के खेतों में भी पहुचने वाली है।


2374 करोड़ की लागत से बीना बिजली, कुवे के नहर से विधानसभा के प्रत्येक गांव में पहुचेगा चंबल का पानी



