मल्हारगढ़मंदसौर जिलाराजनीति

मल्हारगढ़ तहसील के किसानों के लिए देवड़ा का नहर का भागीरथी प्रयास है बाकी पुरे विकास पर भारी

 

नहर योजना से मल्हारगढ़ तहसील बनेगी मिनी पंजाब किसान होंगे खुशहाल

पिपल्या जौधा (मानसिंह डाॅंगी) सरकारे आती जाती है फिर नयी सरकार आती है फिर वो जाती है यह तो परिवर्तन का समय युही चलता रहेगा पर वो सरकार व व्यक्ति देश के लिए आवश्यक है जो देश हित व किसान हितेषी हो उसके लिए जनता भी अपना दिल खोलकर समर्थन करती है इसमें कोई दो राय नहीं है कोई कहे ना कहे पर जन हितेशी योजनाए अपने मुंह से खुद बोलती हैं ईसी तरह का मल्हारगढ़ विधानसभा के प्रमुख व्यक्ति वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा क्षेत्र में खेती किसानी पर निर्भर रहने वाले किसानों के लिए जिस तरह राजा भागीरथ अपने पुर्वजो के उद्धार के लिए गंगा जी को धरती पर लाने के लिए भगवान विष्णु के पास गए व गंगा जी को धरती पर लाए थे उसी तरह जैसे नदी किनारे प्यासे बैठे मल्हारगढ़ तहसील के किसानों के लिए वित्तमंत्री का किसानों के खेतो तक चंबल का पानी लाना भी भागीरथ जि के द्वारा धरती पर गंगा अवतरित करने के समान है मल्हारगढ़ तहसील में किसान नदी किनारे प्यासे बैठे थे जिनकी पिड़ा आजदिन तक कोई भी नहीं समज पाया एसा नहीं है कि इससे पहले सरकार नहीं थी या फिर मंदसौर जिले में नेता नहीं थे पर सब दिखावा साबित हुआ सबको अपनी पड़ी है जनता कि किसको पड़ी सब अपने व अपनी आने वाली पिड़ियो के लिए घर भरने में लगे रहे पर जगदीश देवड़ा ने मल्हारगढ़ तहसील के किसानों कि पिड़ा को समजा ओर उससे स्थाई रूप से हल करने का जो निर्णय है वाकई तारिफे काबिल है देवड़ा के ईस काम को लेकर किसान मै खुशी है कि किसीने हमारी पिड़ा तो सुनी और क्षेत्र में किसानों को खेती के लिए पानी कि आवश्यकता कि पुर्ती के लिए यह लिफ्ट एरिगेशन माइक्रो उध्वन सिंचाई योजना कि जो क्षेत्र को 1016 करोड़ कि सोगात,मिली है जब यह योजना पुर्णतह अपने स्वरूप में आयेगी उसदिन किसानों कि मानो दिपावली होगी ईस काम के लिए जगदीश देवड़ा को क्षेत्र के किसान मानो दिल से धन्यवाद दे रहे हैं कि हमारा क्षेत्र मिनी पंजाब बनने कि दिशा में अग्रसर है इसमें कोई दो राय नहीं है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}