कार्रवाईकोटाराजस्थान

रेलवे ने मादक पदार्थो एवं कीमती धातुओं की तस्करी के पकड़े कई मामलें

/////////////////////////////

कोटा। रेल सुरक्षा बल, कोटा टीम रेल संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारियों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने हेतु चौबीस घंटे सतत् कार्य करते हुये रेल यात्रियो की सुरक्षा एवं सहायता भी कर रही है। इसके अतिरिक्त वर्तमान में विधानसभा चुनाव एवं त्योहारी सीजन के मद्देनजर अवैध रूप से मादक पदार्थो एवं कीमती धातुओं की तस्करी की रोकथाम हेतु निगरानी कर कई बड़े मामलें को पकड़ा और कारवाई की। इसी क्रम मे दिनांक 06 नवम्बर को मिशन सतर्क के तहत रेलवे द्वारा पकड़े गए विविध मामले:-

मामला 1- आरपीएफ पोस्ट रामगंज मंडी द्वारा गाड़ी क्रमांक 12904 अमृतसर-मुम्बई सेन्ट्रल गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस के सामान्य कोच में चेकिंग के दौरान लावारिस एक ट्रॉली व दो पिट्टू बैग से विदेशी मदिरा की कुल 25 नग बोतलें, कुल 18.3 लीटर, अनुमानित बाजार कीमत 1,45,934/- रुपए को बरामद किया।

मामला 2- अपराध खुफिया शाखा कोटा एवं शामगढ़ आरपीएफ पोस्ट की संयुक्त टीम द्वारा कोटा स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या 01 पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को 4.4 किलो डोडा चुरा व 1.3 ग्राम अफ़ीम कीमत 2,44,000/- रू के साथ पकड़ा।

मामला 3– रेसुब कोटा पोस्ट एवं मंडल टीम द्वारा कोटा स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या 2 पर लावारिस एक पिट्ठू बैग व दो ट्राली बैगों से विभिन्न ब्रांड की कुल 30 बोतल शराब, 22.50 लीटर जिनकी कुल अनुमानित बाजार कीमत- 76,620/-रूपये को बरामद किया।

मामला 4- गाड़ी संख्या 04794 मथुरा-सवाई माधोपुर सवारी गाड़ी के बयाना स्टेशन आगमन पर रेसुब बयाना व जीआरपी स्टाफ की संयुक्त टीम चेकिंग के दौरान प्लेटफ़ॉर्म संख्या 02 पर मनोज कुमार नामक संदिग्ध व्यक्ति बैग चैक करने पर 3.5 किलो ग्राम चांदी जिसमे 43 नग पायजेब, चुटकी अंगूठी बच्चों के ताबीज, 6 सिक्के लक्ष्मी गणेश की, एक मूर्ती तार व एक बड़ी कोंदनी जिनकी कुल अनुमानित बाजार कीमत- 2,56,000/- रूपये लगभग व 34.620 ग्राम सोना जिसमे 2 चैन 01 जोड़ी सुई धागे 01 जोड़ी कुंडल 02 अंगुठी अनुमानित बाजार कीमत- 192600/-रूपये के साथ पकड़ा।

मामला 5- आरपीएफ पोस्ट भवानीमंडी एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स भवानीमंडी की संयुक्त टीम द्वारा भवानीमंडी रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ार्म नंबर 01 पर एक संदिग्ध व्यक्ति को 02 बैगों में 35.600 किलोग्राम मादक पदार्थ (डोडा चूरा) के साथ पकड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}