
***********************
ताल –शिवशक्ति शर्मा
आलोट विधानसभा चुनाव में प्रहलाद कुमार वर्मा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को कांग्रेस से टिकट नहीं दिए जाने पर उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया था।अब उनकी कांग्रेस के प्रति निष्ठा जागृत होकर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी मनोज चावला के पक्ष में अपना समर्थन दे दिया है व कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार करने का इरादा जाहिर किया जाकर पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ को भी पत्र लिखकर अवगत कराया गया है।
कमोबेश वर्मा के कांग्रेस को समर्थन देने के निर्णय व प्रचार प्रसार करने से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चावला को लाभ मिलने की पूरी संभावनाएं हैं। वर्मा के इस फैसले का कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज चावला एवं कार्यकर्ताओं ने तहेदिल से स्वागत किया गया है।