चन्द्रमा की किरणों के बीच बांटा अमृतरूपी खीर का प्रसाद

मेवाड़ा सेन समाज ने गरबा नृत्य के साथ मनाया शरद पूर्णिमा महोत्सव
मंदसौर। मेवाड़ा सेन समाज पंचायत द्वारा खानपुरा सत्यनारायण की बगीची स्थित मंदिर में शरदपूर्णिमा महोत्सव दिनांक 27 अक्टूबर, शुक्रवार की रात्रि सम्पन्न हुआ। इस दौरान समाज की महिलाओं ने भक्ति गीतों पर गरबा नृत्य किया तत्पश्चात् रात्रि में खीर का भोग लगाकर सभी को प्रसाद वितरित किया।
शरद महोत्सव में प्रमुख रूप से समाज अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया, समाज के वरिष्ठ फकीरचंद परिहार, सत्यनारायण सकवाया, सेन युवा संगठन के अध्यक्ष विनोद परिहार, मॉ नारायणीमाता महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती कलादेवी गंगवाल, लाभार्थी परिवार के कमल बाबूलाल मारोठिया व राहुल मारोठिया, गरबा आयोजक आदित्यसेन मारोठिया, अंकुश मारोठिया, पियुष सकवाया ने सेनजी महाराज व माँ नारायणी माता की आरती की। आरती के पश्चात् भगवान को खीर का भोग लगाया गया तथा सभी ने खीर का प्रसाद ग्रहण किया। लाभार्थी परिवार के कमल बी मारोठिया परिवार का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया।
इस अवसर पर समाज अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया ने कहा कि हर माह पूर्णिमा आती है लेकिन शरद पूर्णिमा का अलग महत्व है। इस दिन चन्द्रमा की किरणों से अमृत टपकता है, ये किरणे हमारे लिये लाभदायक होती है। शरद पूर्णिमा पर खिर पर चन्द्रमा की किरणें गिरने से वह अमृत हो जाती है जिसे खाने से अनेक बीमारियां दूर होती है। सेन समाज द्वारा प्रतिवर्ष यह आयोजन करने से सामाजिक एकता का संचार होता है। आपने कहा कि पूर्णिमा के दिन चन्द्रग्रहण होने से समाज द्वारा एक दिन पूर्व शरदपूर्णिमा महोत्सव मनाया।
इस अवसर पर ईश्वरलाल गंगवाल, मगनीराम गंगवाल, जगदीशचन्द्र मारोठिया, घीसालाल गंगवाल, अशोक चौहान, नागेश्वर चोहान, दिनेश गेहलोत, महेश परिहार, विनोद परिहार, राजेश चौहान, शैलेन्द्र मारोठिया, दशरथ पारस फूहार, शरद सकवाया, दीपक मारोठिया, कुंजल सेन (सीतामऊ), अंकुश मारोठिया, कुणाल पंवार, अक्षय गेहलोद, पियुष सकवाया, संजय सकवाया, राहुल गेहलोद, अनिकेत मारोठिया, शुभम मारोठिया, राजेश मारोठिया, समाज के कोतवाल भूरालाल, मंदिर व्यवस्थापक भगवानदास शर्मा, सत्यनारायण माली सहित समाज की मातृशक्ति एवं नन्हें-मुन्ने बच्चे एवं अनेक समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महेश परिहार ने किया एवं आभार पियुष सकवाया ने माना।
मतदान करने का लिया संकल्प-
सत्यनारायण की बगीची में आयोजित शरद पूर्णिमा महोत्सव के दौरान उपस्थित सभी समाजजनों को समाज अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया ने आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने का संकल्प दिलाया। श्री मारोठिया ने संकल्प दिलाया कि समाज के सभी मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी पूर्ण सहभागिता करते हुए स्वयं भी मतदान करे और अपने परिवारजनों एवं इष्टमित्रों को भी मतदान हेतु प्रेरित करे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाये रखने में अपना योगदान दे।