दलौदा विकास माॅडल की तर्ज पर मंदसौर विधानसभा विकास के पथ पर अग्रसर होगी- श्री विपिन जैन

कांग्रेस प्रत्याशी श्री जैन ने ग्राम दोलतपुरा, दाउदखेडी, दिलावरा, बुगलिया, गुजरदा आदी ग्रामो में किया जनसंपर्क
मंदसौर। माननीय श्री कमलनाथजी के नेतृत्व में सत्ता परिवर्तन के शंखनांद के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं मंदसौर विधानसभा प्रत्याशी श्री विपिन जैन ने शनिवार को मंदसौर विधानसभा के विभिन्न ग्रामो में सघन जनसंपर्क किया। एक वोट नया मंदसौर के आव्हान के साथ सत्ता परिवर्तन हेतु कांग्रेस प्रत्याशी श्री विपिन जैन ने ग्राम दोलतपुरा, दाउदखेडी, दिलावरा, बुगलिया, गुजरदा आदी ग्रामो में पहुंच जनआर्शिवाद लेते हुये चर्चा की। इस दौरान पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील, जिला पंचायत सदस्य श्री दीपकसिंह चैहान भी उनके साथ थे।
ग्राम बुगलिया एवं गुजरदा में में कांग्रेस प्रत्याशी श्री जैन ने माननीय श्री कमलनाथजी के वचनो का स्मरण कराते हुये कहा कि हमारी सरकार बनते ही पांच हार्स पावर तक की मुफत बिजली, किसानो के बकाया दो लाख तक का कर्जा माफ, माताओं एवं बहनो को पंद्रह सौ रूपया मासिक हमारी सरकार देगी। श्री जैन ने दलौदा विकास माॅडल का उल्लेख करते हुये कहा कि मेरी ग्राम पंचायत में दो-दो कमरो के मांगलिक भवन नही बल्कि बीस वातानूकुलित कमरो वाली सर्व सुविधा युक्त रिर्सोट बनाये है। पुरे देश में आदर्श ग्राम पंचायत दलौदा को बनाया हैं, अब बारी मंदसौर विधानसभा की है। आपके ग्राम में भी दलौदा की तर्ज पर विकास कार्य होगे।
पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील ने कहा कि मैं बीस साल पहले इस क्षेत्र से विधायक रहा हूं। इस क्षेत्र ने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है। उन्होनें ग्रामीणो से संवाद करते हुये कहा कि भाजपा एवं उनके जनप्रतिनिधियो ने वादे तो किये लेकिन उनका क्रियान्वयन नही किया है।
जिला पंचायत सदस्य श्री दीपकसिंह चैहान ने कहा कि भाजपा की सरकार ने हमेशा गरिब एवं किसानो का शोषण किया है। लगभग 18 सालो से भाजपा की शिवराजसिंह चैहान सरकार सत्ता में है लेकिन किसान, युवा एवं आदीवासी वर्ग बदहाल है।
इस अवसर पर मंदसौर ग्रामीण ब्लाॅक अध्यक्ष श्री विकास दशोरा, जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री श्री सुरेश भाटी, जिला कांग्रेस महामंत्री श्री किशन धनगर, मंदसौर ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ घनश्याम कुमावत, शहर कांग्रेस मंदसौर कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद सलीम, रेवास देवडा मंडलम अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमावत, युवा नेता श्री अशांशु संचेती, जिला कांग्रेस सचिव श्री वसीम खान इंजिनियर, युवा नेता श्री जीतु गुगर दलोदा, एनएसयुआई नेता श्री आदर्श जोशी, श्री दुर्गाशंकर धाकड, फिरोज खा बुलगडी, श्री मनीष जाट बुगलिया, मुख्तियार खां दावदखेडी, श्री भेरूलाल मीणा गुजरदा सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन साथ थे।
एमआईटी चैराहे पर स्टूडेंट से की चर्चा
कांग्रेस प्रत्याशी श्री विपिन जैन ने दौरे के प्रारंभ में एमआईटी चैराहे पर स्टूडेंट से चर्चा की। इस दौरान उन्होनें नवाचार करते हुये विद्यार्थियो से उनकी समस्याओ के बारे में चर्चा करते हुय उनके द्वारा विधायक बनने के उपरांत मंदसौर में रोजगार हेतु प्रभावी पहल करने की बात कही।