समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 16 अक्टूबर 2023
///////////////////////////////////////////
आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए पर्व हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाए- कलेक्टर
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न
मंदसौर 15 अक्टूबर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांतिसमिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा किविधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए आगामी सभी पर्वों को आदर्श आचरण संहिता का पालन करतेहुए मनाए। धार्मिक आयोजनों को किसी भी तरह से राजनीति का रूप प्रदान न करें। कोई भी आयोजन करेंउससे पहले अनुमति जरूर लेवे। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के संबंध में जो प्रतिबंधहै, उसका पालन करें। आयोजन के दौरान अगर कोई शिकायत प्राप्त होती है तो, संबंधित पर कार्यवाही कीजाएगी। सभी आयोजन बड़े सोच समझकर आयोजित किया जाए। पोस्टर बैनर लगाने से पहले नगर पालिकाकी अनुमति एवं कर जरूर जमा करें। मूर्ति विसर्जन स्थल के संबंध में भी सूचना प्रदान करें। त्योहारों के दौरानएफएसटी एवं वीएसटी टीम लगातार कार्यवाही करेगी। इस दौरान प्रेक्षक की कार्यक्रमों पर नजर रहेगी। बैठकके दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्रीविशाल सिंह चौहान, एडिशनल एसपी श्री गौतम सिंह सोलंकी, शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।
=====================
दिव्यांग एवं 80 वर्ष के मतदाताओं को बिना लाइन में लगे मतदान करने का होगा अधिकार
कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम विधानसभा निर्वाचन के लिए बीएलओ का प्रशिक्षण संपन्न
मंदसौर 15 अक्टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन के लिए बीएलओ का प्रशिक्षण कुशाभाऊ ठाकरेऑडिटोरियम मंदसौर में आयोजित किया गया। बीएलओ को प्रशिक्षण दौरान अवगत कराया गया की 80 वर्षया 80 वर्ष से अधिक उम्रके व्यक्ति या जिन व्यक्तियों में 40% अधिक विकलांगता है। ऐसे व्यक्तियों कोमतदान केंद्र तक लाने एवंमतदान केंद्र से वापस घर छोड़ने के लिए वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।80 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों एवं विकलांग व्यक्तियों को लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्हेंसीधे वोटिंग कराई जाएगी। शारीरिक रूप से चल नहीं सकते, ऐसे व्यक्तियों के लिए मतदान केंद्र परव्हीलचेयर उपलब्ध रहेगी और उसका उपयोग कर सकते हैं। बीएलओ द्वारा ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कियाजाएगा।
=======================
मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
मंदसौर 15 अक्टूबर 23/ स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरितकिया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता केकार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव गांव में मतदाताओं को जागरूक करने केलिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तथा महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाकर मतदाताओं कोजागरूक कर रही हैं। संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यहकार्य महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जारहा है। इस कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृतहो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।
======================
आचार संहिता के दौरान जन सुनवाई स्थगित रहेगी
मंदसौर 15 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वाराबताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचार संहिता अवधि के दौरान जन सुनवाई कार्यक्रमस्थगित रहेगा।
=======================
मतदान केंद्र हेतु निर्धारित सभी शासकीय भवन 15 नवम्बर तक रिक्त करे
मंदसौर 15 अक्टूबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव नेविधानसभा निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों के लिए चिन्हित किए गए समस्त शासकीय/अशासकीय भवनों कोलोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 में प्रदत्त अधिकारों के तहत 16 नवंबर 2023 से 18नवंबर 2023 तक की अवधि के लिए अधिग्रहित करने के आदेश जारी किये है। भवन स्वामी/भवन के
आधिपत्य के विभाग को मतदान केंद्र हेतु निर्धारित भवन 15 नवम्बर 2023 को रिक्त करेंगे। इन भवनों में पूर्व की भांति फर्नीचर, दूरभाष आदि व्यवस्थाओं को यथावत रखा जावे।
==========================
विज्ञापन पर प्रकाशक व मुद्रक का नाम
मंदसौर 15 अक्टूबर 23/ आरपी एक्ट 1957 की धारा 127 A में यह प्रावधान है कि निर्वाचनविज्ञापन हेतु प्रिंट किए जाने वाली पेम्पलेट, हैंड बिल, पोस्टर या अदर डॉक्यूमेंट में प्रकाशक और मुद्रका नामएवं पता अंकित होना अनिवार्य है। उल्लंघन होने पर 2 वर्ष का कारावास अथवा 2000 रूपये जुर्माना यादोनों से दंडित किया जाने का प्रावधान है।
==================================
जिला स्तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित
टोल फ्री नम्बर 1950/ 07422-235440, 235425 पर सकते है सम्पर्क
मंदसौर 15 अक्टूबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 24 घंटे कंट्रोल रूम की व्यवस्थारहेगी। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए जिला स्तरीय कंट्रोलरूम स्थापित किया गया है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर 1950 और दूरभाष नम्बर07422-235440, 235425 है। मंदसौर कंट्रोल रूम नं. 07422-464313 मल्हारगढ़ कंट्रोल रूम नं. 07424-248579, सुवासरा कंट्रोल रूम नं. 07426-222093, गरोठ कंट्रोल रूम नं. 07425- 238092 है। निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्त नम्बरों पर दर्ज की जा सकती है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटेकार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम काप्रभारी सहायक नोडल अधिकारी श्री प्रकाश डोडवेको बनाया गया है।
==================
पत्रकारों के बनने वाले पास की जटिल प्रक्रिया में सरलीकरण हो
मंदसौर। विधानसभा निर्वाचन में पत्रकारों के बनने वाले पास की जटिल प्रक्रिया के सरलीकरण को लेकर जिला पत्रकार एसोसिएशन ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मांग की है कि सक्रिय पत्रकारों एवं ब्लॉक व तहसील मुख्यालय स्तर पर कार्यरत सभी पत्रकारों के मीडिया पास बनाए जाएं।
पत्रकारों के मीडिया पास को लेकर उक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मध्यप्रदेश शासन से पंजीकृत जिला पत्रकार एसोसिएशन मध्यप्रदेश के समन्वयक राधेश्याम मारू ने बताया कि जनसम्पर्क द्वारा जारी निर्वाचन आयोग की नियमावली में मीडिया पास को लेकर जो प्रक्रिया है, वह एक सक्रिय पत्रकारों के लिए दुविधाजनक होकर जटिल है। जिसे सरलीकरण करने की मांग को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र प्रेषित किया गया।
======================
शिवसेना के संभाग प्रमुख पद पर शांतिलाल पाटीदार नियुक्त, हुआ स्वागत
मन्दसौर। हिन्दू हृदय श्री बाला साहेब ठाकरे के आशीर्वाद से शिवसेना राष्ट्रीय प्रमुख एकनाथ शिंदे, राष्ट्रीय सचिव केप्टन अभिजीत अर्मुल के निर्देशानुसार व मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता थानेश्वर महावरा, म.प्र. राजीव चतुर्वेदी, मध्यप्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर, मध्यप्रदेश उप राज्य प्रमुख डॉ. महेन्द्रसिंह व प्रदेश सचिव जितेन्द्र चतुर्वेदी की अनुशंसा पर उज्जैन संभाग प्रमुख पद पर शांतिलाल पाटीदार को नियुक्त किया गया।
जिला उपप्रमुख भेरूलाल देवड़ा ने बताया कि संभाग प्रमुख बनाये जाने पर शिवसेना मंदसौर जिला द्वारा सुवासरा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ता व पदाधिकारी द्वारा फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस आयोजन में जिला प्रमुख कमलेश राजगुरू, जिला प्रभारी राजेश गोस्वामी, जिला उपप्रमुख भेरूलाल देवड़ा, शाजापुर जिला प्रभारी पर्वत राठौर, पूर्व युवा जिला प्रमुख जितेन्द्रसिंह सुरी, सुवासरा तहसील प्रमुंख उज्जवल जायसवाल, शामगढ़ तहसील प्रमुख कमलेश मोयल, मल्हारगढ़ तहसील प्रमुख उत्तम सूर्यवेशी, मंदसौर तहसील उप प्रमुख दशरथ नायक, दिलीपसिंह पंवार, नरेन्द्र मीणा, देवीलाल माली, राधेश्याम धमानिया, विशाल, विमल गुर्जर आदि शिव सैनिक मौजूद थे।
===================
रूपचांद आराधना भवन श्रीसंघ द्वारा पंचाहिका महोत्सव अंतर्गत प्रभुजी की रथयात्रा व जुलूस का आयोजन, बड़ी संख्या में धर्मालुजन हुए शामिल
मन्दसौर। रविवार को श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ के द्वारा पर्युषण पर्व के पूर्ण होने, गच्छाधिपति आचार्य श्री दौलतरामजी म.सा. के जन्मदिवस व साध्वी श्री अर्हताद्यश्रीजी म.सा. के 50वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में विशाल चल समारोह व प्रभु शांतिनाथ की रथयात्रा का आयोजन किया गया। 11 से 15 अक्टूबर तक आयेाजित पंचाहिका महोत्सव के पंचम दिवस रविवार को प्रभु शांतिलालजी की रथयात्रा व चल समारोह का आयोजन किया गया। यह रथयात्रा रूपचांद आराधना भवन चौधरी कॉलोनी से प्रारंभ हुई तथा बीमा हॉस्पिटल, कम्बल केन्द्र रोड़ रोड़, पामेचा हॉस्पिटल के सामने होते हुए संजय गांधी उद्यान रोड़, नवरत्नसागर सूरिश्वरजी मार्ग होते हुए पुनः रूपचांद आराधना भवन पहुंची। साध्वी श्री अर्हताद्यश्रीजी म.सा. की पावन निश्रा में आयोजित इस रथयात्रा में श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग, कोषाध्यक्ष छोटेलाल जैन, चातुर्मास समिति अध्यक्ष मनोज जैन (राकेश इण्डस्ट्रीज), श्रीसंघ ट्रस्टीगण प्रमोद जैन, सुरेन्द्र जैन योगगुद्यरू, समाजसेवी रिखब बिल्लोरिया, राजकुमार डोसी, जिनेन्द्र धारीवाल, संदीप धारीवाल, दिलीप सघवी, अनिल डांगी, पारसमल जैन सुवासरावाले, एस.के. नाहटा सहित कई श्रावक श्राविकायें भी शामिल हुये। इस चल समारोह में प्रकाश छाजेड़ परिवर ने आचार्य श्री दौलतसागरजी म.सा. की तस्वीर लेकर बैठने का धर्मलाभ प्राप्त किया। बैण्डबाजे के साथ निकले इस चल समारोह में नन्हे मुन्ने बच्चों से प्रतीक चिन्ह लेकर तथा महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर सहभागिता की।
———–
आचार्य विजयराजी म.सा. क 65वें जन्मदिवस व श्री पारसमुनिजी के 58 वें दिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में नेत्र व दंत रोग निदान शिविर का आयोजन
मन्दसौर। रविवार को आचार्य श्री विजयराजजी म.सा. के 65वें जन्मदिवस व मंदसौर में चातुर्मास हेतुं विराजित संत श्री पारसमुनिजी म.सा. व मुनिश्रेष्ठ की पदवी से अलंकृत संत श्री प्रेममुनिजी म.सा. के 58वें दिशा दिवस के उपलक्ष्य में नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में नेत्र व दंत रोग शिविर का आयोजन किया गया। प्रातः 10 से दोप. 2 बजे तक आयोजित शिविर में बडी संख्या में रोगियों ने पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया। शिविर में 100 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया तथा जिसमें से 17 रोगी का ऑपरेशन हेतु चयन हुआ। इस शिविर के उदघाटन अवसर पर श्रीसंघ अध्यक्ष विमल पामेचा, उपाध्यक्ष कांतिलाल रातड़िया, महामंत्री शिखरचंद डूंगरवाल, शेखर कासमा, भूपेन्द्र भण्डारी, युवा संघ अध्यद्यक्ष विनोद मेहता (रतन श्री), महिला संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजना कोचट्टा, युवा संघ के राष्ट्रीय महामत्री निर्विकार रातड़िया, समाजसेवी राजकुमार भण्डारी, महिला संघ की मधु चौरड़िया, राजेन्द्र पामेचा सहित श्रीसंघ के कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस शिविर में लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय के डॉ. अशोक सौलंकी की टीम व दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. शुभम डूंगरवाल, डॉ संजना डूंगरवाल ने निःशुल्क व सराहनीय सेवाएं दी।
———–
जिला गरबा मण्डल के तत्वावधान में सांखला परिवार ने 101 मॉ अम्बे की तस्वीरों का निःशुल्क वितरण
मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जिला गरबा मण्डल के तत्वावधान में धर्मसेवी श्री बद्रीभाई सांखला के द्वारा मॉ अम्बे की 101 तस्वीरों का वितरण कियागया। भागवताचार्य पं. दशरथभाईजी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस तस्वीरर वितरण कार्यक्रम में बडी संख्या में गरबा मण्डलों के जुड़े धर्मालुजन उपस्थित थे। जिला गरबा मण्डल अध्यक्ष हिम्मत डांगी, वसीठा धोबी समाज अध्यक्ष मनोज सांखला, पूर्व अध्यक्ष राजू अखेरिया, समाजसेवी कन्हैयालाल सोनगरा, अर्जुन डाबर, बंशीलाल टांक की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर धर्मेन्द्र सांखला, महेन्द्र सांखला, राकेश बगेरिया, नितेश बगेरिया, मोहन बारिया, गोपाल पारवानी, अनिल संगवानी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री डांगी ने कहा कि धर्मसेवी सावन सांखला कई वर्षों से मॉ अम्बे की तस्वीरे वितरित कर रहे है। पीओपी के कारण पर्यावरण को नुकसान नहीं हो इस कारण श्री सांखला द्वारा मूर्तियों की जगह तस्वीरे वितरण की है।
सावन सांखला ने कहा कि धर्मसेवी श्री बद्रीभाई सांखला ने जो अनुकरणीय पहल मूर्ति वितरण की शुरू की थी उस परम्परा को सांखला परिवार आज भी आगे बढ़ा रहा है।
समाजसेवी मनोज सांखला ने कहा कि जिला गरबा मण्डल व सांखला परिवार का यह आयोजन अनवरत कई वर्षों से चल रहा है। कार्यक्रम का संचालन शरद शर्मा ने किया व आभार धर्मेन्द्र सांखला ने माना।