17 को गरोठ में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन
(((((((((((((((())))))))))))))))
नवरात्रि के पावन पर्व पर
————–
गरोठ–(सतीश शर्मा) नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गरोठ में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन दिनांक 17 अक्टुबर 2023 मंगलवार को रात्रि 08 बजे से पुराना बस स्टेण्ड शहीद चौक गरोठ पर रखा गया है।उक्त जानकारी आयोजक संस्था के संयोजक जगदीश अग्रवाल ने देते हुए बताया की पोरवाल नवयुवक मण्डल एवं गरोठ युवा मंच के तत्वाधान में 31 वॉ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें देश के सुप्रसिद्ध अर्तेराष्ट्रीय मंच संचालक हास्य सम्राट सत्यनारायण सत्तन इन्दौर, देश के प्रसिद्ध हास्य व्यंग कवि शम्भु शिखर, बिहार के प्रसिद्ध गीत गजल कवियत्री डॉ.भुवन मोहनी, इन्दौर के राजस्थानी हास्य हंगामा सुनील व्यास राजसंमद, टीवी शो के लॉफ्टर फेम हिमाशु बंवड़र उज्जैन के प्रसिद्ध वीररस कवि सिद्धार्थ देवल, उदयपुर राजस्थान की उभरती वीररस की कवियत्री सुश्री साक्षी तिवारी, लखनऊ उत्तरप्रदेश के युवा हास्य कवि चेतन चर्चित, नोएड़ा आयोजन में अपना कविता पाठ करने हेतु गरोठ आ रहे है।
आयोजन समिति के संयोजक जगदीश अग्रवाल, अध्यक्ष पंकज सेठिया, सचिव लक्ष्मीनारायण मांदलिया, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता ने गरोठ सहित आसपास क्षेत्र की समस्त काव्यप्रेमी जनता से अपील की है, कि मंगलवार को गरोठ में नवरात्रि के पर्व पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन का भरपुर आनंद उठाये।