समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 26 सितम्बर 2023

***************************
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 30 सितंबर को जावरा की अरनियापीथा मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन में शामिल होंगे
मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत 1058 करोड रुपए दावा राशि का अंतरण खातों में करेंगे
रतलाम 25 सितम्बर 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 30 सितंबर को जिले की जावरा तहसील की कृषि उपज मंडी प्रांगण अरनिया पीथा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंगल क्लिक से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत प्रदेश के 30 लाख 47 हजार 677 कृषक आवेदनों पर 1058 करोड रुपए दावा राशि खातों में अंतरित करेंगे।
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि राज्य स्तरीय सम्मेलन में रतलाम जिले के अलावा मंदसौर, उज्जैन, धार, झाबुआ, नीमच, इंदौर, देवास जिलों के किसान भी सम्मिलित होंगे। इनमें मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितग्राही प्रगतिशील कृषक, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभान्वित कृषक शामिल है। इस दौरान किसानों को उन्नत खेती की नवीन फसल उत्पादन तकनीक से अवगत कराया जाएगा। प्रशिक्षण तथा प्रदर्शनी भी आयोजित होगी। क्षमता वृद्धि विषय पर जानकारी दी जाएगी।
सम्मेलन के सफल संचालन के लिए राज्य स्तर से जिला एवं संभागवार मॉनिटरिंग हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिला स्तर पर विभिन्न विभागों को दायित्व सौपा गया है। सर्व संबंधितों को कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करने में मीडिया कैंपेन चलाने, रेडियो तथा दूरदर्शन के माध्यम से जानकारी प्रदान के लिए निर्देशित किया गया है।
======================
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा कलेक्टर ने बैठक में की
रेलवे के लिए भू-अर्जन कार्रवाई मैं तेजी लाने के निर्देश समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न
रतलाम 25 सितम्बर 2023/ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों की कार्रवाइयों की जानकारी लेते हुए दिशा निर्देशित किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में आगामी 30 सितंबर को जावरा में किसान सम्मेलन आयोजित होगा। किसान सम्मेलन आयोजन की तैयारी में कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। रेलवे के लिए रतलाम से लेकर जावरा तक भू-अर्जन की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिए।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जावरा में मंच निर्माण, वाहन पार्किंग आदि व्यवस्थाएं कार्यक्रम स्थल पर किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। रतलाम- भीलवाड़ा रेलवे लाइन हेतु भू-अर्जन के संबंध में 27 सितंबर तक अवार्ड पारित करने के निर्देश दिए। संपूर्ण कार्रवाई 30 सितंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा समीक्षा के दौरान कार्य में निष्क्रियता बरतने पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री राधा महंत एवं श्री संजय शर्मा के वेतन रोकने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में जिले के आलोट क्षेत्र में रामसिंह दरबार गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में लोगों द्वारा मकान नहीं बनाए जाने की शिकायत पर कलेक्टर द्वारा जांच के लिए निर्देशित किया गया। समय सीमा पत्रों के लंबन की स्थिति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि यदि आगामी बैठक से पूर्व शत-प्रतिशत पत्रों पर कार्रवाई नहीं की गई तो संबंधित अधिकारियों का वेतन काटे जाएंगे। विभिन्न विभागों में निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए। जिला परियोजना समन्वय कार्यालय में कार्यों की अनियमिता पर कलेक्टर ने समीक्षा करते हुए सख्त नाराजगी व्यक्त की। जिला परियोजना समन्वयक की विभागीय जांच के लिए निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों को लेकर कलेक्टर द्वारा विशेष रूप से समीक्षा की गई। स्वास्थ्य, श्रम, वित्त जैसे अंतिम पायदान पर रहने वाले विभागों को विशेष रूप से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। लंबित निराकरण की टाइम लाइन निर्धारित करते हुए कलेक्टर ने चेतावनी दी कि अधिकारियों द्वारा समय सीमा पर काम नहीं किया गया तो उनके वेतन योग दिए जाएंगे।
==========================
विकास रथ पर संचालित वीडियो द्वारा आमजन को मिल रही है
म.प्र. शासन की योजनाओं की जानकारी
रतलाम 25 सितम्बर 2023/ विकास रथों को देखने बडी संख्या में ग्रामीणजन जुट रहे हैं और शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। सोमवार को ग्राम करमदी, ग्राम मथुरी तथा जावरा ब्लॉक के बर्डियागोयल, हाटपिपिलिया, बण्डवा, उणी, अर्जला, मिंडली ग्रामों में तथा बाजना ब्लॉक के बाजना, हमीरगंज, गौतमपुरा, लालपुरा, मोवडीपाडा, मालपुरा, इमलीपाडा कलां, हेवडा दामाकलां, खिरपुर, सालरडोजा, सेरा, माण्डलिया क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया गया।
मंगलवार को रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के तितरी, आलनिया, कलमोडा ग्रामों में तथा बाजना ब्लॉक के ग्राम छावनी भाभर, घाटाखेरदा, कचुमर का माल, बरोठी, माबेन बरोठी, इमलीपाडाखुर्द, पिपलीपाडा, उमरिया, कालियाकुडली, खेरदा, मझोलिया, चोटियाबावडी, सादडियामाल आदि क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया जाएगा।
========================
दिव्यांगों को उपकरण वितरण हेतु निःशुल्क शिविर का आयोजन 29 सितम्बर को
रतलाम 25 सितम्बर 2023/ जिले के समस्त जनपद एवं नगरीय निकाय के दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण करने हेतु 29 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र विरियाखेडी पर निःशुल्क शिविर आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि शिविर में जिले में एडिप योजनान्तर्गत अस्थिबाधित दिव्यांगजनों के लिए ट्राईसिकल, व्हील चेयर, कृत्रिम हाथ पैर, श्रवण बाधित दिव्यांगजनों के लिए श्रवण यंत्र, मंदबुद्धि बच्चों के लिए एमएसआईडी कीट, दृष्टिबाधितों के लिए ब्लाईंड स्टीक व अन्य सहायक उपकरण का वितरण किया जाएगा। शिविर में ही दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसिकल प्रदाय किए जाने हेतु एलिम्को द्वारा चिन्हांकन किया जाएगा।
शिविर में आने वाले दिव्यागंजन दिव्यांगता प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड, समग्र आईडी, बीपीएल कूपन, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति व मोबाइल नम्बर आवश्यक रुप से साथ में लाएं।
=======================
सात दिवसीय मद्य निषेध सप्ताह 2 अक्टूबर से
रतलाम 25 सितम्बर 2023/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जारी निर्देशानुसार गांधी जयन्ती के अवसर पर 2 से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नशे के विरुद्ध समाज में जनजागृति, जन चेतना, अवेयरनेस, नशीले पदार्थों के सेवन से मुक्ति हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
======================
आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका पद के रिक्त पदों की अनंतिम सूची जारी
रतलाम 25 सितम्बर 2023/ प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रियंका बैरागी ने बताया कि परियोजना रतलाम ग्रामीण 01 अन्तर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ता के 02 पद आंगनवाडी केंद्र छोटा दंतोडा एवं आंगनवाडी केंद्र हरथली हेतु अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। यदि किसी आवेदक को दावा आपत्ति हो तो मय साक्ष्य के 26 सितम्बर तक परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना रतलाम ग्रामीण 01 नृसिंह वाटिया सिलावटों का वास रतलाम में जमा कर सकते हैं।
========================
अप्रेंटसिशिप पदों की भर्ती हेतु विशेष प्लेसमेंट कैम्पस 29 सितम्बर को
रतलाम 25 सितम्बर 2023/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयशर मोटर्स देवास के लिए अप्रेंटिसशिप पदो की भर्ती हेतु विशेष प्लेसमेंट कैम्पस का आयोजन दिवसीय प्लेसमेंट कैम्पस का आयोजन 29 सितम्बर को किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न व्यवसायों फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर, ग्राइंड़र, सीएनसी-सीओई, डीजल मैकेनिक, ट्रेक्टर मैकेनिक तथा मैकेनिक ट्रेड्स एवं मैकेनिकल डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए 700 रिक्त पदों पर कम्पनी द्वारा भर्ती की जाएगी।
प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था श्री यू.पी.एस. अहिरवार ने बताया कि अप्रेंटिसशिप के दौरान आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 10500 रुपए स्टायपेंट एवं अटेंडेंस बोनस 500 एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 12500 स्टायपेंट तथा अटेंडेंस बोनस 500 दिया जाएगा। आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को एक वर्ष सफलतापूर्वक अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत कम्पनी 3 वर्ष की मैकेनिकल ब्रांच में डिप्लोमा की ट्रेनिंग (स्टायपेंट के साथ) करवाएगी तथा 3 वर्ष पूर्ण होने के बाद कार्य के आधार पर कम्पनी परमानेंट जाब हेतु चयनित करेगी।
उक्त कैम्पस में युवक व युवतियां दोनों शामिल हो सकते हैं। युवतियों का चयन मशीन आपरेटर के पद हेतु किया जाएगा। आवेदक की उम्र 18 से 24 वर्ष होना अनिवार्य है। 3 वर्ष का मैकेनिकल डिप्लोमा उत्तीर्ण आवेदकों को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी। कैम्पस में सम्मिलित होने के लिए आनलाईन पंजीयन लिंक पर पात्र आवेदक पंजीयन कर सकते हैं तथा 29 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे आईटीआई रतलाम में उपस्थित होकर कैम्पस में भाग ले सकते हैं। आयोजन के दिन आवेदक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, बायोडाटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेज लेकर उपस्थित हों। भर्ती कम्पनी द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें। ड्राईव में प्रतिभागियों हेतु कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा।