वित्त मंत्री ने दी करोड़ो की सौगात, सेमलिया काजी से रिंडा नई आबादी तक 13 किलोमीटर सड़क का भूमि पूजन एवं नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण किया

**************************************
तेरा तुझको अर्पण, क्या लागे मेरा -वित्त मंत्री देवड़ा
सेमलिया काजी – शाहरुख रज़ा
भाजपा के शासन में सड़कों का जाल बिछाया गया हर गांव में पेयजल पहुंचाने का कार्य हर घर बिजली 24 घंटे बिजली आयुष्मान योजना गैस कनेक्शन सहित सारे कार्य भाजपा की सरकार ने किया है कांग्रेस ने 70 सालों में कुछ नहीं किया यह बात मन्दसौर जिले के गांव सेमलिया काजी में सड़क भूमि पूजन के अवसर पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कही वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सेमलिया काजी से रिंडा नई आबादी तक 13 किलोमीटर बनने वाली 8 करोड़ 67 लाख से बनने वाली सड़क का भूमि पूजन किया वही 14 लाख से निर्मित गांव में नवीन ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किया इस दौरान मध्यप्रदेश शासन एवं केंद्र सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित जनता को दी वित्त मंत्री ने मंच सही मल्हारगढ़ एवं सुवासरा विधानसभा को जोड़ने वाली सेमलिया काजी से मुंडला फौजी 3 किलोमीटर की सड़क बनाने का आश्वासन दिया तो ग्रामीणों ने तालियों की गड़गड़ाहट से वित्त मंत्री का अभिवादन किया इससे पहले जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा ने भाजपा द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं की जानकारी दी इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष जीवन शर्मा, जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रेमसिंह पंवार सहित क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन गोपाल गुज़रिया ने किया वंही आभार सरपँच प्रतिनिधि भरतदास बैरागी ने माना ।