भानपुरा पुलिस द्वारा जमाई की हत्या कर फरार हुई 05 हजार रुपये की इनामी स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

***********************”””
भाई से झगडा कर निकली 14 वर्षीय बालिका को भानपुरा पुलिस के द्वारा किया गया 20 घंटे मे दस्तयाब
भानपुरा- पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील एवं SDOP गरोठ श्री राजाराम धाकड के मार्गदर्शन थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति के नेतृत्व मे भेसोदा मंडी चोकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को हत्या के मामले मे 15 माह से घटना दिनांक से फरार चल रही 05 हजार की ईनामी वारंटी को गिरफ्तार करने मे महत्वपुर्ण सफलता मिली हे । 19.07.2022 को ग्राम कोटडी टैंक से नाहरसिंह पिता मांगीलाल मीणा द्वारा जंगल में नर कंकाल मिलनें की सूचना दी जिस पर कार्यावाही करते मर्ग क्र.44/2022 धारा174 जा.फौ.पंजीबद्द किया । मर्ग जांच पर से अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान सूरजमल पिता किशनलाल भील उम्र 33 साल नि. बडोदिया थाना गांधीसागर के रुप में हुई जांच पर सामने आया कि कैलाशीबाई पति बापुलाल भील,भंवरलाल पिता चतरजी भील, सांवरा पिता पीरु भील सभी निवासीयान थगी थाना भानपुरा के द्वारा आपस में एक मत होकर षडयन्त्रपुर्वक मृतक सूरजमल की हत्या कर देनें एवं सबूत मिटानें की गरज से मृतक के शरीर को जंगल की घनी झाडीयों में फेंक दिया था जिस पर से थाना भानपुरा पर आरोपियो के विरुध अपराध धारा 302,201,120बी,34 भादवि का कायम किया । प्रकरण मे मृतक सुरजमल की पत्नी लाडबाई को उसकी मां केलाशीबाई पेसो के बदले कही दुसरी जगह नातरा देना चाहती थी लेकीन इसमे सुरजमल राजी नही थी इसी कारण केलाशीबाई ने आरोपियो के साथ मिलकर षडयंत्र करके सुजमल की हत्या कर शव को जंगल मे फिकवा दिया था ।
प्रकरण मे आरोपी भंवरलाल पिता चतरा भील निवासी थगी को दिनांक 04.08.2022 को गिरफ्तार किया गया था तथा प्रकरण मे शामिल केलाशीबाई , सांवरा घटना दिनांक से ही फरार थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तार पर 5000 रुपये के इनाम की उद्घोषणा जारी की गई थी । भानपुरा पुलिस द्वारा आरोपिया केलाशीबाई पति बापुलाल भील उम्र 50 साल निवासी थगी थाना भानपुरा को गिरफ्तार किया गया ।
स्थाई वारंटी – 1.कैलाशीबाई पति बापुलाल उर्फ रामलाल भील उम्र 50 साल नि. थगी थाना भानपुरा जिला मंदसोर
दिनांक – 10-10-2023 को भेसोदामंडी निवासी 14 वर्षीय बालिका का अपने भाई से रिमोट की बात को लेकर झगडा हो गया जो बालिका गुस्से मे घर वालो को बिना बताये घर से निकल गई परिजनो की रिपोर्ट पर से थाना भानपुरा पर धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया । बालिका की तलाश हेतु तत्काल टीमे बनाकर रवाना की गई जो पुलिस द्वारा बालिका को कोटा रेल्वे स्टेशन से सकुशल दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया गया ।
सराहनीय कार्यः-निरीक्षक कमलेश प्रजापति थाना प्रभारी भानपुरा , उनि कपिल सौराष्ट्रीय चौकी प्रभारी भैसोदामण्डी, सउनि बाबुलाल डामोर, देविसिह डामोर, प्रआर. 588 गंगाचरण श्रीवास, आर. 118 प्रेम रावत , आर. 216 प्रेम रावत , आर. 128 वकील दायमा ,आर. 775 राकेश अभित , आर 294 धनराज का सराहनीय योगदान रहा ।