मंदसौरमंदसौर जिला

राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ ने जलसे का किया इस्तक़बाल

 

मन्दसौर। पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लाह हो अलैय व सल्लम ‘‘हमारे रसूल’’ की योमे पैदाइश (जन्म दिन) के मुबारक मौक़े पर निकले जलसे का इस्तक़बाल राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ मंदसौर के जिला अध्यक्ष जनाब ज़ुल्फीकार अली शाह के द्वारा रेडक्रास सोसायटी मंदसौर के पास बनवाए मंच पर पसमांदा मुस्लिम महासंघ मध्य प्रदेश के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष जनाब शाकिर हुसैन गढ़वी की गरिमामयी उपस्थिति में जलसे में शरीक मोहतरम उल्मा हज़रात, छोटे मियां सरकार, शहर क़ाज़ी साहब, सदरे अंजूमन साहब का गुलपोशी कर इस्तक़बाल कर मुबारकबाद पेश की साथ ही जलसे में शरीक हज़रात पर फूलों की बारिश करते हुए अपनी खुशियों का इजहार किया और बच्चों को बिस्कुट के पैकेट तक़सीम किये।
इस मौक़े पर मंच पर हाजी एहमद हुसैन, शकील खान नूरानी, क़मरूद्दीन, हमीद खान (जनरेटर), क़ुतबुद्दीन बोहरा, क़ाज़ी कमालुद्दीन, जुनेद अली शाह, तनवीर अली शाह, अज़ीज़ुल्लाह ख़ान ख़ालिद एडवोकेट आदि साहेबान हाज़िर रहे और जलसे का इस्तक़बाल किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}