कार्रवाईइंदौरमध्यप्रदेश

पुलिस को चमका देने बदमाशों ने मुंडवाया सिर, अब पकड़ में आए तो ढोल-नगाड़ों संग निकाला जुलूस

पुलिस को चमका देने बदमाशों ने मुंडवाया सिर, अब पकड़ में आए तो ढोल-नगाड़ों संग निकाला जुलूस

 

इंदौर। रीजनल पार्क में पुलिसवालों पर हमला करने वाले सात बदमाशों को राजेंद्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपित सिर मुंडवा कर फरारी काट रहे थे। पुलिस ने आरोपितों की पिटाई की व रीजनल पार्क ले गई। यहां ढोल-नगाड़ों के साथ सातों का जुलूस निकाला। शर्म के मारे सिर झुकाए बदमाश रास्तेभर कान पकड़कर माफी मांगते रहे। डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीणा के मुताबिक घटना रविवार रात की है। आरोपित शुभम युवाओं की भीड़ लगाकर जन्मदिन मना रहा था।

पुलिस जवानों से की धक्का-मुक्की

रहवासियों ने कंट्रोल रूम पर कॉल कर बताया कि युवक शराब के नशे में हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं। सिपाही राहुल और पवन समझाने गए तो जवानों से धक्का-मुक्की की और शासकीय वाहन (बाइक) में तोड़फोड़ कर दी।

इन पर दर्ज हुआ केस

पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट का केस दर्ज कर मंगलवार रात रोहित उर्फ अक्कू बटला पुत्र कालू सोलंकी नगर, लाला उर्फ सिकंदर पुत्र जगदीश सांवले, अर्जुन उर्फ गोलू पुत्र चुन्नीलाल गंगारे निवासी महादेव नगर, विक्की पुत्र हीरू नायक, अभिषेक पुत्र कोमल ओसवाल निवासी राजरानी नगर, सचिन पुत्र मोहनलाल मंडलोई निवासी छापरी और भोलू पुत्र मोहन कराले निवासी गणगौर नगर को पकड़ लिया।

चकमा देने के लिए बदल लिया हुलिया

टीआई नीरज बिरथरे के मुताबिक आरोपितों ने पुलिस को चकमा देने की खूब कोशिश की। सिर मुंडवा कर हुलिया तक बदल लिया। चार आरोपित अभी भी फरार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}