जिला स्तरीय खो-खो पुरुष प्रतियोगिता में जीरन महाविद्यालय ने मारी बाजी

✍️विनोद सांवला हरवार
जीरन । उच्च शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता जीरन महाविद्यालय में आयोजित की गई। महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री दिनेश सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालय के 4 दलों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता की शुरुआत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.के. एल. जाट ने सभी टीम से परिचय प्राप्त कर सभी दलों को शुभकामनाएं प्रेषित की। पहला मैच शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच एवं मनासा महाविद्यालय के बीच हुआ, जिनमें पीजी नीमच 10 पॉइंट से विजेता रहे। फाइनल मैच पीजी कॉलेज नीमच एवं जीरन कॉलेज के मध्य हुआ, जिसमें जीरन महाविद्यालय 8 पॉइंट से विजय प्राप्त की। विजेता टीम संभाग स्तरीय के लिए शासकीय महाविद्यालय खाचरोद जिला उज्जैन में खेलने जाएगी। इस दौरान जिले के दल प्रबंधक के रूप में डॉ. संजीव थोरेचा, डॉ. जगदीश विजयवर्गीय, डॉ. आशीष द्विवेदी, श्री गोपाल जी तिवारी, श्री उदय भान सिंह आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रतुपाल सिंह पवार एवं श्री प्रकाश चंद्र राठौर की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।