प्रत्येक नागरिक के मतदान करने से होता है बेहतर राष्ट्र का निर्माण- डॉ बैरागी

गरोठ। श्री शिवनारायण उदिया शासकीय महाविद्यालय गरोठ में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विकास खंड अधिकारी श्री भगवान सिंह चौहान, प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैरागी एबी द्वारा वाणी की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानन्द के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैरागी एबी ने अपने बीज वक्तव्य में बताया कि देश का प्रत्येक नागरिक मतदान कर एक बेहतर सरकार और बेहतर राष्ट्र का निर्माण कर सकता हैं। यदि सभी मतदान करेंगे तो महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी की समस्या को हल कर सकेंगे। जो 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं। वे सभी वोटर आईडी कार्ड बनाएं और मतदान करें। साथ ही अपने परिवार रिश्तेदारों और आसपास के लोगों को भी उसके लिए जागरूक करें। मुख्य अतिथि ने अपने व्याख्यान में ईवीएम, वीवीपीएटी और कंट्रोल यूनिट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बैरागी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बताया कि प्रत्येक नागरिक को अपने मत का उपयोग करना चाहिए और लोकतंत्र को मजबूत बनाना चाहिए। वाद विवाद और निबंध प्रतियोगिताओं में सभी स्वयं सेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। आभार प्रो. मनोज सोनगरा द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा का प्रसारण और संचालन का कार्य प्रो. अशोक मोर्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डाॅ. प्रकाश परमार, सभी प्राध्यापक गण एवं स्टाफ उपस्थित रहा। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।