कांग्रेस करेगी शाही सवारी का भव्य स्वागत, श्री वर्मा एवं श्रीमती जायसवाल होगी शामिल

**********************
मंदसौर। परंपरा अनुसार प्रतिवर्ष सावन मास के अंतिम सोमवार को निकलने वाली भगवान श्री पशुपतिनाथजी की शाही सवारी का कांग्रेस द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा। सुबह 11.30 बजे प्रतापगढ पुलिया खानपुरा में जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा शाही सवारी का भव्य स्वागत होगा। बाबा पशुपतिनाथजी की शाही सवारी में पूर्व मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा एवं जिला कांग्रेस प्रभारी श्रीमती अर्चना जायसवाल भागीदारी करते हुये शाही रथ का पूजन एवं स्वागत करेगे। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन भी उपस्थित रहेगे।शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर, जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त कार्यक्रम प्रभारीगण श्री कमलेश सोनी लाला, श्री सुरेन्द्र कुमावत, श्री हेमंत हिग्गड, श्री शेलेन्द्रगिरी गोस्वामी, श्री राजेश सोलंकी, श्री अनिल मसानिया, शहर ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अंबालाल हिंगोरिया, श्री सलीम खान, मंडलम अध्यक्षगण श्री अजय सोनी, नितेश सतीदासानी, श्री शुभम कामराज, श्री राजनारायण लाड, श्री अजय मारू, श्री वकार खान, श्री विश्वनाथ सोनी, श्री रमेश ब्रिजवानी, श्री पंकज जोशी, श्री दशरथसिंह राठोड, श्री विजय जैन चौधरी आदी ने समस्त मंदसौर नगरवासियो के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओ से स्वागत कार्यक्रम में भागीदार करने का आव्हान किया है।