
*********
ताल –शिवशक्ति शर्मा
आज देवझूलनी एकादशी के उपलक्ष्य में नगर में स्थित प्रत्येक मंदिर से मनमोहक राम रेवाड़ी की झांकियां गाजे बाजे के साथ निकाली गई, जो शाम सदर बाजार गांधी चौक पर एकत्रित हुई।। व्यायाम शालाओं द्वारा झांकियों के आगे आगे अखाड़े निकाले गये जिसमें पहलवानों द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए गए। झांकियां देखने के लिए नगर के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग सम्मिलित हुए । झूलों में विराजमान भगवान की पूजा अर्चना कर दर्शन लाभ लिया। यहां से झूले एकत्रित होकर सेखसई स्थित खाल पर भगवान को स्नान कराया गया व आरती की गई। सबसे आगे सरकारी गोपीनाथ मंदिर की झांकी थीं आगे चलकर रावले से मंदिर की झांकी को सम्मिलित किया गया। झांकियों की नगर में वापसी लगभग आधी रात को होगी । पुलिस विभाग द्वारा शांति व्यवस्था स्वरूप एस डी ओ पी के निर्देशन में नगर में फ्लेग मार्च निकाला गया।