मंदसौरमध्यप्रदेश
19 व 20 नवंबर को प्रलेसं राज्य सम्मेलन में होंगे शामिल

****************************
मंदसौर ।मध्यप्रदेश प्रगतिशील लेखक संघ का 13 वां दो दिवसीय राज्य सम्मेलन 19 व 20 नवंबर 2022 को अनूपपुर में आयोजित किया गया है। सम्मेलन में देश- प्रदेश के अनेक लब्ध प्रतिष्ठित लेखक, साहित्यकार शिरकत करेंगे।
प्रलेसं मंदसौर इकाई के अध्यक्ष कैलाश जोशी सचिव दिनेश बसेर ने बताया कि सम्मेलन में अतिथि के रूप में प्रसिद्ध वैज्ञानिक, संस्कृति कर्मी, सिने निर्देशक गौहर रजा, राष्ट्रीय प्रगतिशील लेखक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विभूति नारायण राय, महासचिव डॉ सुखदेव सिंह सिरसा, राष्ट्रीय सचिव मंडल के सदस्य विनीत तिवारी शामिल होंगे। सम्मेलन में साहित्य- संस्कृति के अनेक प्रश्नों पर चिंतन- मनन होगा। सम्मेलन स्थल पर पुस्तक प्रदर्शनी, पोस्टर प्रदर्शनी, आदिवासी कला प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जमीन पक रही है थीम पर आधारित इस सम्मेलन में प्रलेसं मंदसौर इकाई से पांच सदस्य असअद अंसारी, डॉ स्वप्निल ओझा, दिनेश बसेर, हूरबानो सैफी, ईश्वर लाल शिरकत करेंगे।
इंदौर से होंगे शामिल
इंदौर इकाई अध्यक्ष केशरी सिंह चिडार ने बताया कि इंदौर इकाई से सम्मेलन में वरिष्ठ साहित्यकार राम आसरे पांडे, विवेक मेहता, विजय दलाल, सारिका श्रीवास्तव,जावेद आलम विनम्र मिश्र, रवि, शिवम, हरनाम सिंह सम्मिलित होंगे।