शामगढ़मंदसौर जिला
एक दिवसीय इको फ्रेंडली गणेश जी बनाओ कार्यशाला आयोजित
*************************
शामगढ़।भारत विकास परिषद महिला शाखा, चार्वि क्रिएशन आर्ट क्लासेस, वूमेन पावर सोसायटी शामगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर एक दिवसीय गणेश जी मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में प्राथमिक विद्यालय शामगढ़ गांव के बच्चों को पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए मिट्टी से इको फ्रेंडली गणेश जी बनाना सिखाया जाएगा। दिनांक 13 सितंबर 2023 बुधवार स्थान प्राथमिक विद्यालय माताजी रोड शामगढ़ गांव समय दोपहर 1 बजे से 4 बजे प्रशिक्षक श्रीमती वीणा धनोतिया महिला प्रमुख भारत विकास परिषद शामगढ़ कार्यशाला पश्चात बच्चो को पोषण आहार वितरित किया जायेगा