रतलामआलोट

कानून व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर एसडीओपी सुश्री साबेरा अंसारी अपने कार्य को लेकर सजग

*************************

ताल — शिवशक्ति शर्मा

आलोट एसडीओपी सु श्री साबेरा अंसारी सतत् आलोट अनुविभाग में संबंधित पुलिस थाना क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना घटित होने पर मौके पर पहुंच कर अपने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश देती है एवं साथ ही ऐसी घटना दुर्घटनाऐं या फिर अपराधिक घटनाऐं घटित न हो इसके लिये भी प्रयासरत होकर एहतियातन उचित कार्यवाही करती है। सु श्री अंसारी का मुखबिर तंत्र काफी मजबूत है जिसमें कहीं न कही अवैध शराब के मामले हो या फिर अन्य प्रकार से अवैध कार्यो में संलिप्तों को लेकर आप सतत् संबंधित थाना क्षेत्रों में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगवाते हुवे अवैध कार्यो के विरूद्ध वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश एवं मार्ग दर्शन में कार्यवाहियां जारी रखतीं है। इसके साथ ही समस्त प्रकार के धार्मिक आयोजनों या अन्य प्रकार के कार्यक्रमों को लेकर भी आप स्वंय शांति समिति की बैठकों आदि में पहुंचकर आमजन से सीधे संवाद स्थापित कर आवश्यक जानकारियां प्राप्त कर उचित दिशा निर्देशों का पालन करती है। पुलिस विभाग के अमले को मुस्तैद रखती है। इसके साथ ही सम्पन्न होने वाले त्यौहारों को शांति पूर्वक संपन्न करवाने का प्रयास करती है।

जैसे आलोट में चहल्लुम व क्षेत्र में संपन्न होने वाली शोभायात्राएं, गोगानवमी पर्व,चालिसवॉं एवं जन आशीर्वाद यात्रा, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी , झूला ग्यारस, गणेश चतुर्थी, अनंत चतुर्दशी आदि सभी कार्यक्रमों को शांति पूर्वक संपन्न कराये जाने का अपने स्तर पर भरसक प्रयास करती है। अभी 8 सितंबर शुक्रवार को प्रातः 32 वीं बटालियन कम्पनी,एवं 54 एस एफ एल बल सुरक्षा व्यवस्था हेतु तैनात किया जाकर आपने सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।अब आलोट अनुभाग में ग्यारह सितंबर को आलोट में श्री अनादि कल्पेश्वर महादेव की शंकर सवारी के महा आयोजन की व्यवस्था बनाए रखने की अग्नि परीक्षा शेष है।इस अंतिम शंकर सवारी में पूरे अनुभाग का जनसैलाब उमड़ पड़ता है जिसमें रातभर शंकर सवारी देखने के लिए दर्शकों का तांता लगा रहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}