जो व्यक्ति अपने गुरु ओर माता-पिता को भगवान मानता वही व्यक्ति जीवन मेंआगे बढ़ता है- एसडीएम श्री सोनकर

************************–

यह बात अनु विभागीय अधिकारी श्री विवेक सोनकर ने शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में व्यक्त किया एसडीएम श्री सोनकर ने कहा कि मल्हारगढ़ का प्रेस क्लब केवल कलम ही नहीं चलता है वह नगर के सामाजिक कार्यक्रमों में भी अपना सहयोग प्रदान करता है उसके लिए प्रेस क्लब के सभी सदस्यों को में बधाई देता हूं।
नगर के समाजसेवी ओमप्रकाश बटवाल ने कहा कि हमारा देश गुरुओं का देश है संतो और महात्माओं की तपस्या के कारण यह देश आगे बढ़ रहा है
तहसीलदार श्री बृजेश मालवीय ने कहा कि गुरुओं के कारण ही एक साक्षर व्यक्ति शिक्षित बनता है और अच्छी शिक्षा प्राप्त करके देश समाज कीसेवा करता है ऐसे गुरुओं को प्रतिदिन प्रणाम करना चाहिए समारोह को जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री कन्हैयालाल पाटीदार ने भी शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी गुरुओं को और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई दी समारोह की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला देवी प्रकाश कच्छावा ने की। प्रेस क्लब के संरक्षक मोहन सेन कच्छावा ने स्वागत भाषण दिया एवं प्रेस क्लब के गतिविधियों की जानकारी दी।
प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक कुमार दक ने शिक्षक दिवस के अवसर पर समस्त शिक्षकों और प्रतिभावान छात्राओं को बधाई दी और प्रेस क्लब के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
*इस अवसर पर प्रेस क्लब एवं समारोह के अतिथियों ने शिक्षक श्रीमती मालती दुबे श्री सोमानी श्री वीरेंद्र कुमार तिवारी श्री कन्हैया लाल सोनावत श्री राधेश्याम मालेचा का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया
इस अवसर पर प्रतिभावान छात्र दीपक छगनलाल परमार माला डाबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12वीं में सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने पर एवं भूमि का अनिल साहू एवं पियूष शिवनारायण का कक्षा दसवीं में सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने पर शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया।
इसके के पूर्व समस्त अतिथियों ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन एवं सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक कुमार दक संरक्षक राधेश्याम बैरागी मोहन सेन कछवा प्रकाश माली दरबार सिंह संदीप विजयवर्गी गोपाल मालेचा सतीश दरिंग महेश मराठा बरखेडा पंथ ने अतिथियों का स्वागत किया इस अवसर पर नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम मैं मेला समिति अध्यक्ष बाबूलाल मालेचा का भी सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन सूरजमल राठौर ने किया एवं पंकज शर्मा ने आभार व्यक्त किया।