मंदसौर जिलासीतामऊ

हम ऐसी कोई गतिविधि नहीं करें जो नियम टुटे आप अच्छे से परंपरा अनुसार त्यौहार मनाए- एसडीएम गर्ग 

******************

आगामी त्यौहारों में शांति और व्यवस्था को लेकर शांति समिति कि बैठक संपन्न 

सीतामऊ। थाना परिसर में अनुविभागीय अधिकारी ज्योति गर्ग अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री निकिता सिंह द्वारा थाना प्रभारी आर सी डांगी कि उपस्थिति में शांति समिति की बैठक ली गई।

बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम शिवानी गर्ग ने कहा की हम ऐसी कोई गतिविधि नहीं करें जो नियम टुटे आप अच्छे से परंपरा अनुसार त्यौहार मनाए। नगर में सड़क बाजार में गायों के खुले घुमने और दुर्घटना का अंदेशा रहने तथा आयोजनों में व्यवधान उत्पन्न होने को लेकर एसडीएम गर्ग ने सभी गायों को गौ शाला में छोड़ने पर जो पशु मालिक पता चलता है उनसे नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु नपं को निर्देशित किया गया।

बैठक में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री निकिता सिंह ने कहा कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सभी अपने-अपने त्यौहार अच्छे से मनाएं किसी प्रकार की विघ्न बाधा नहीं आए यह विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही आप सभी से अनुरोध है कि शांति समिति के सभी सदस्य गण शांति और व्यवस्था में आयोजन कर्ताओं तथा पुलिस प्रशासन में समन्वय बनाकर सहयोग प्रदान करें।

थाना प्रभारी आरसी डांगी ने कहा कि आप लोगों के द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार होने वाले आयोजन अच्छे से शांतिपूर्वक धूमधाम से मने किसी को कोई समस्या नहीं हो पुलिस हर संभव जनता की सेवा में जनता के लिए तत्पर हैं।

बैठक में आगामी त्यौहार श्री कृष्ण जन्माष्टमी विश्वकर्मा जयंती गणेश चतुर्थी गोगा पंचमी नवमी डोल ग्यारस अनंत चतुर्दशी मिलादुन्नबी पर ताजिए का आयोजन सहित सभी नगर गांव के चौक चौराहों सार्वजनिक आयोजनों में शांति और व्यवस्था के साथ ही स्वच्छता बिजली व्यवस्था सुचारू सहित आयोजन के स्थान आवागमन आदि पर चर्चा कि गई।

बैठक में वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर जामलिया कांग्रेस नेता गोविंद सिंह पंवार भाजपा नेता एवं जिला योजना समिति सदस्य अनिल के पांडे भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ राजमल सेठिया समाजसेवी, राधेश्याम जोशी राजेंद्र शुक्ला नपं उपाध्यक्ष सुमित रावत विधायक प्रतिनिधि पुरणदास बैरागी संग्राम सिंह राठौर गौ शाला सचिव नरेंद्र दुबे अंजुमन सदर खान मोहम्मद खानु मुकेश चौरड़िया विजय गिरोठिया रोहित गुप्ता कजन काजी पवन शर्मा फुलचंद पाटीदार संपादक लक्ष्मीनारायण मांदलिया वरिष्ठ पत्रकार मोहन सिंह भंसाली पत्रकार हेमंत जैन कन्हैयालाल सेन मनीष शर्मा सुरेश गुप्ता जगदीश चौहान चरणसिंह चौहान राजेश चौधरी तथा राधेश्याम ग्वाला शाहरुख खान राजेंद्र देतरिया विनोद माली दीपक पटवा सुमित घाटिया , फरीद पठान हलाम हुसैन दिलीप लोहार दिलावर काजी तोसिफ खान लदुना रईस शाह अनवर आजाद शाहिद खान वालीद शेख मास्टर ट्रेनर नारायण हरगौड़,नपं लेखापाल भुवानीराम मालवीय सहित शांति समिति के सीतामऊ थाना क्षेत्र के सदस्य कार्यक्रम आयोजन कर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}