खेल प्रतिभा को निखारने के लिए मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस

*****************


गरोठ -सरस्वती शिशु -विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरोठ में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्म दिवस (29/08/2023)खेल दिवस के रूप में मनाया गया सर्वप्रथम मां ज्ञान के देवी वीणा पाणी सरस्वती प्रणव अक्षर ओम जननी जन्मभूमि भारत माता के चित्रो पर माल्यार्पण कर उनके समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए ज्ञान की देवी सरस्वती जी की स्तुति कर विद्यालय के प्राचार्य महोदय कैलाशचंद्र जायसवाल के द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डाला गया। खेल दिवस के शुभ अवसर पर प्रातः पाली एवं द्वितीय पाली के समस्त भैया बहनों एवं आचार्य परिवार ने उत्साह पूर्ण खेल उत्सव का आनंद लिया ।प्राथमिक विभाग में प्रधानाचार्य अंतिम वर्मा ने खेल दिवस के उपलक्ष में भैया बहनों का मार्गदर्शन किया इस खेल दिवस के शुभ अवसर पर 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, क्षमता मापन , भाला फेक, गोला फेक, परंपरागत खेल सितोलिया नींबू दौड़ मेंढक दौड़ तर्कशक्ति आंखों पर पट्टी बांधकर व्यक्ति की पहचान आवाज सुनकर व्यक्ति विशेष की पहचान लंगडी दौड़ आदि खेलों का आयोजन हुआ। खेल दिवस को सफल बनाने के लिए विद्यालय के समस्त आचार्य दीदी चालक परिचालक सभी का पूर्ण रूप से सहयोग रहा ।उक्त जानकारी प्रचार-प्रसार प्रमुख मनोज जोशी द्वारा दी गई!