मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 26 नवंबर 2022

अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थी पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु करें आवेदन

मंदसौर 26 नवम्‍बर 22/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग जिला मंदसौर द्वारा बताया गया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के समस्‍त महाविद्यालयीन विद्यार्थियों एवं जिले में संचालित समस्‍त शासकीय तथा अशासकीय महाविद्यालयों को सूचित किया जाता है कि पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत एमपीटीएएएस पोर्टल पर वर्ष 2022-23 में अध्‍ययनरत द्वितीय वर्ष के छात्रों के आवेदन प्रारंभ हो चुके है। प्रथम वर्ष के ऐसे छात्र जिन्‍होंने एमपीटीएएएस पोर्टल पर आवेदन किया हुआ हैं एवं आवेदन नोडल स्‍तर से वेरीफाई हो चुका हैं परन्‍तु छात्रवृत्ति प्राप्‍त नहीं हुई है। ऐसे छात्र अपनी बैंक में बैंक खाते को भारत सरकार के एपीसीआई डेटाबेस में जुडवाएं ताकि उन्‍हें छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा सके। आवास सहायता योजना अंतर्गत 2021-22 में आवेदन नहीं किया ऐसे विद्यार्थी आवास योजना के तहत आवेदन करें। स्‍कालरशिप पोर्टल 2.0 पर नवीनीकरण छात्रवृत्ति के आवेदन करने वाले ऐसे छात्र जिन्‍हें केन्‍द्र शासन से प्राप्‍त होने वाली 60 प्रतिशत छात्रवृत्ति प्राप्‍त नहीं हुई वे छात्र जनजातिय कार्य विभाग में सम्‍पर्क कर अपने बैंक खाते को अपडेट करवाएं ।

=======================

किसान ई – केवायसी व बैंक खाता आधार से लिंक करवाए

मंदसौर 26 नवम्बर 22/ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए जिले के जिन किसानों ने अपना ई – केवायसी व बैंक खाता आधार से लिंक नहीं करवाया है , वे अपना ई – केवायसी व बैंक खाता आधार से शीघ्र लिंक करवाएं। एसएलआर यादव ने बताया दोनों  योजना का लाभ लेने के लिए यह अनिवार्य है। आधार से लिंक न होने के कारण दोनों योजनाओं में किश्तों को भुगतान नहीं हो सकेगा। इसलिए किसान समय पर अपना आधार लिंक का कार्य करवा ले ताकी उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके।

=====================

ग्रामीण युवा खेल सामग्री लेने के लिए 30 नवम्‍बर तक करें आवेदन 

मंदसौर 26 नवम्‍बर 22/ जिला युवा अधिकारी नेहरु युवा केंद्र मंदसौर द्वारा बताया गया कि ग्रामीण युवा एवं महिला मंडलों को खेल सामग्री का वितरण किया जाना है। जिसके लिए सभी युवा एवं महिला मंडलों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन 30 नवम्‍बर 2022 तक आमंत्रित किए गए है। आवेदन नेहरु युवा केंद्र मंदसौर 120 अग्रसेन नगर कॉलोनी पद्मावती रिसोर्ट के पास जमा करें । अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के फोन 07422223576 पर सम्‍पर्क करें।

=================

मोबाइल टॉवर से अभिनंदन कॉलोनीवासी को सता रही है स्वास्थ्य की चिंता
सिर पर काली पट्टी बांध व मास्क लगाकर किया पांचवे दिन जन आंदोलन

मन्दसौर। अभिनंदन कॉलोनी वार्ड क्रमांक 5 में निजी मकान पर लगाये जा रहे मोबाइल टावर के विरोध में धरना लगातार पांचवें दिन भी जारी है। डी.सी. सक्सेना के घर के अट्टे पर निजी कंपनी के टावर के लगने से आसपास के लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति चिंता होने लगी है।  इस जन आंदोलन के पांचवें दिन रहवासियों ने सिर पर काली पट्टी बांधकर व मुंह पर मास्क लगाकर प्रदर्शन किया ।
सिद्धिविनायक मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल की सीनियर डॉ. श्वेता पांडे द्वारा जन आंदोलन का हिस्सा बनते हुए रेडिएशन से होने वाली हानियों से जनता को अवगत कराया गया ।
रहवासियों ने कहा कि कंपनी द्वारा जनता को यह आश्वासन दिया गया था कि 10 दिनों के भीतर टावर को हटा लिया जाएगा किंतु आंदोलन के पांचवें दिन भी कंपनी द्वारा इसे हटाने की कोई भी कार्यवाही होती नजर नहीं आने से धरना निरंतर जारी रखा जा रहा है। जब तक कोई ठोस कार्यवाही कंपनी एवं प्रशासन द्वारा टावर को हटाने के खिलाफ होती नजर नहीं आयेगी तब तक जन आंदोलन इसी प्रकार 24 घंटे चालू रहेगा ।

==================

डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अजाक्स ने मनाया संविधान दिवस
मन्दसौर। अजाक्स जिला इकाई मंदसौर द्वारा 26 नवम्बर, शनिवार को संविधान दिवस मनाया गया।
अजाक्स कार्यालय पर इस अवसर पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया, तत्पश्चात सभी साथी ने अंबेडकर चौराहे पर पहुंचकर संविधान निर्माता भारतरत्न, बोधिसत्व डॉ.बी.आर. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर संभागीय उपाध्यक्ष जेपी अहिरवार, अजाक्स जिलाध्यक्ष श्री हीरालाल मालवीय (डायमंड), जिला सचिव मनोज कुमार धानिया, जिला कोषाध्यक्ष पवन परिहार, दलौदा तहसील अध्यक्ष राकेश डांगी, अजाक्स संरक्षक प्रोफेसर के.एल.सूर्यवंशी, अनिल दायमा, एन.एल भारतीय, राधेश्याम देवड़ा, मनोज सूर्यवंशी, राहुल मकवाना, जगदीश खिंची आदि कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

===================== 

पुरुष नसबंदी शिविर 30 नवम्‍बर को

मंदसौर 26 नवम्‍बर 22/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सिद्धार्थ पाटीदार ने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़े में 30 नवंबर 2022 को पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन किया जायेगा। सुप्रसिद्ध एनएसवी सर्जन डॉ एस एस मालवीय द्वारा बिना चीरा, बिना टांका, विधि से पुरुष नसबंदी की जाएगी। शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ, धुंधडका एवं नारायणगढ़ में आयोजित किया जायेगा। नसबंदी कराने वाले पुरुष को प्रोत्साहन राशि ₹3000 तथा प्रेरकों प्रेरक राशि ₹400 बैंक खाते में जमा कराई जाएगी।  

===================

डाकघर बचत बैंक के माध्यम से वित्तीय सशक्तिकरण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

मंदसौर 26 नवंबर 22/ अधीक्षक डाकघर मंदसौर संभाग द्वारा बताया गया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा डाकघर बचत बैंक के माध्यम से आमजन में वित्‍तीय सशक्तिकरण हेतु जागरूकता लाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । भारत सरकार द्वारा डाकघर बचत बैंक के माध्यम से बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, मासिक आय योजना, सावधि जमा खाता, वरिष्ठ नागरिक बचत खाता, लोक भविष्य निधि खाता, सुकन्या समृद्धि योजना, राष्ट्रीय बचत पत्र एवं किसान विकास पत्र जैसी विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत निवेश करने पर आमजन को उच्च ब्याज दर प्राप्त होगी। आवर्ती जमा खाता के अंतर्गत ग्रहणी, दैनिक वेतन भोगी, विद्यार्थी आदि 1450 रुपए प्रतिमाह की आवर्ती जमा खाता खोल सकते हैं। जिससे 5 वर्ष के उपरांत एक लाख से अधिक की राशि प्राप्त होगी। 10 वर्ष से अधिक आयु की बालिकाओं एवं किसी भी आयु के बालकों के लिए लोग भविष्य निधि खाता खोला जा रहा है । आम जनमानस में बचत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा डाकघर बचत बैंक की विभिन्न योजनाओं जैसे सावधि जमा खाते, वरिष्ठ नागरिक जमा योजना, किसान विकास पत्र मैं 1 अक्टूबर 2022 से ब्याज दर में वृद्धि की है। डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर विभिन्न जगहों पर कैंप आयोजित किये जा रहे हैं एवं जनमानस में डाकघर की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से वित्तीय सशक्तिकरण हेतु जागरूकता जगाई जा रही है। आमजन बचत योजनाओं में निवेश कर उच्च ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी डाकघर में संपर्क कर सकते हैं।

=====================

खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 में महाविद्यालयीन विद्यार्थी बनेंगे वॉलेंटियर

बहु-भाषी विद्यार्थियों को प्राथमिकता

मंदसौर 26 नवम्बर 22/ प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के 5वें संस्करण का आयोजन 31 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक 8 अलग-अलग जिलों में किया जा रहा है। इस खेल महाकुंभ में महाविद्यालयीन विद्यार्थी वॉलेंटियर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके लिए पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित है।

खेलों इंडिया यूथ गेम्स भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मंडला, बालाघाट, जबलपुर और खरगौन में होंगे। इसमें शासकीय महाविद्यालयों के एनसीसी एवं एनएसएस के विद्यार्थी वॉलेंटियर के रूप में काम करेंगे। खेलो इंडिया में‍विभिन्न राज्यों के लगभग 6 हजार से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे है। विभिन्न प्रांतों से आए इन खिलाड़ियों की सुविधा के लिए उच्च शिक्षा विभाग बहु-भाषी विद्यार्थियों को वॉलेंटियर के लिए प्राथमिकता देगा। इसके अतिरिक्त शासकीय महाविद्यालयों के खेलों से जुडे विद्यार्थी भी अपना पंजीयन करा सकते है।

खेलों इंडिया गेम्स की ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया के बाद 1 से 5 दिसम्बर तक महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर पर पंजीकृत विद्यार्थियों के सत्यापन और चयन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। 15 दिसम्बर से इन चयनित वालिंटियर्स को विशेषज्ञों द्वारा एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जायेगा। चयनित वॉलेंटियर्स खेल आयोजन के दौरान जिलों में निर्धारित स्थान पर सुबह 7 से शाम 7 बजे तक उपस्थित रहेंगे।

=====================

आयुष विभाग के संविदा सीएचओ अभ्यर्थियों की च्वाइस फिलिंग 29 नवम्बर से

मंदसौर 26 नवम्बर 22/ प्रदेश में राष्ट्रीय आयुष मिशन में संविदा सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) वर्ष 2022 की परीक्षा 23 जून, 2022 को आयोजित की गई थी। परीक्षा की प्रावीण्य-सूची 23 जुलाई, 2022 को एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से जारी की जा चुकी है।

रिक्त सीटों पर आवंटन के लिये अभिलेख सत्यापन के बाद पात्र अभ्यर्थियों के लिये 29 नवम्बर से 3 दिसम्बर, 2022 तक एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट www.mponline.gov.in पर संस्थावार च्वाइस फिलिंग प्रदर्शित रहेगी। यदि कोई अभ्यर्थी च्वाइस फिलिंग नहीं करता है, तो ऐसे अभ्यर्थी का चयन नहीं किया जायेगा। इसके लिये उम्मीदवार स्वयं उत्तरदायी होगा। इस संबंध में कोई दावा मान्य नहीं होगा। च्वाइस फिलिंग के बाद प्रावीण्य-सूची के आधार पर पद-स्थापना की जायेगी। च्वाइस फिलिंग के लिये पोर्टल शुल्क 50 रूपये और जीएसटी शुल्क देय होगी।

आयुष शिक्षा का विस्तार

आयुष विभाग गुणवत्तापूर्ण आयुष शिक्षा प्रदान करने के लिये लगातार प्रयास कर रहा है। इसके लिये राज्य में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश क्षमता की वृद्धि की गई है। शासकीय आयुष महाविद्यालयों में 700 स्नातक एवं 155 स्नातकोत्तर छात्रों को प्रवेश के लिये सीटें उपलब्ध हैं। प्रायवेट सेक्टर के आयुष महाविद्यालयों में 3850 स्नातक और 163 स्नातकोत्तर छात्रों के लिये सीटें उपलब्ध हैं। सीट वृद्धि से छात्रों को आयुष की शिक्षा प्राप्त करने के लिये प्रदेश से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी और प्रदेश में माँग के अनुरूप विशेषज्ञ आयुष चिकित्सक उपलब्ध हो सकेंगे।

=============

कांग्रेसजन  उज्जैन में आयोजित राहुलजी की सभा में भागीदारी करे
मंदसौर। जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेेस के राष्ट्रीय नेतृत्व श्री राहुलजी गांधी आगामी 29 नवम्बर को भारत जोडो यात्रा के तहत उज्जैन आगमन होगा। दोपहर उपरांत वे उज्जैन के सामाजिक न्याय परिसर में जनसभा को संबोधित करेगे। इस दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथजी सहित वरिष्ठ नेतागण उनके साथ रहेगे।
अतः मंदसौर जिले के समस्त कांग्रेसजनो से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में आगामी 29 नवम्बर को उज्जैन पहुंच राहुलजी की सभा में भागीदारी करे।

====================

मंदसौर राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ एल.एन.शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 26 नवंबर 2022 को राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा महाविद्यालय में भारत लोकतंत्र की जननी विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया कार्यक्रम के शुरुआत में मां सरस्वती के चित्र पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एल एन शर्मा,मुख्य वक्ता डॉ आर. के. सोहोनी एवं कार्यक्रम संयोजिका डॉ सरिता अग्रवाल द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया अतिथियों का स्वागत डॉक्टर सरिता अग्रवाल ,प्रोफेसर सोहन यादव, प्रो सचिन शर्मा सर द्वारा किया गया सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एल .एन.शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि एवं विद्यार्थियों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई गई उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि अपनी बात रखने की क्षमता संविधान ने ही दी है उन्होंने कहा कि हमारे  भारत देश की तरह अधिकांश देशों में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है आज जो हमने शपथ ली हैं उसको जाने और समझे और उसका पालन करें।
 मुख्य वक्ता डॉ मुख्य आर के सोहोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉक्टर अंबेडकर जी जैसे लोग यदि हमारे पास नहीं होते तो आज इतना खूबसूरत सविधान नहीं होता उन्होंने बताया कि पिछले 200 सालों में हमें हमारे वैचारिक रूप से बताया गया कि ब्रिटेन लोकतंत्र की जननी है आज तक हमको जो पढ़ाया गया क्या वह सही है लोकतंत्र हमारे यहां बहुत पहले से ही था क्योंकि उस समय हम पंथनिरपेक्ष  थे धर्मनिरपेक्ष नहीं।ऋग्वेद में सभा और समिति तत्कालीन संसद का ही रूप थी उन्होंने कहा कि हमारे यहां सत्ता बदलने के लिए बुलेट  की आवश्यकता नहीं होती,केवल बेलेट चलाने की आवश्यकता है। यही तो संविधान है और अंत में कहा कि हमारा लोकतंत्र ही अन्य देशों के लोकतंत्र की जननी है।
 कार्यक्रम का संचालन डॉ संतोष सिंह मालवीय द्वारा किया गया और अंत में आभार प्रो प्रहलाद भट्ट  द्वारा माना गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे उपस्थित रहे।
==========================
मन में प्रतिशोध की ज्वाला से मनुष्य के सद्गुण नष्ट हो जाते है- राष्ट्रसंत श्री कमलमुनि जी
मंदसौर। जिसके मन में प्रतिशोध की ज्वाला जलती है, वो दूसरे का नुक़सान करे या ना करे पर स्वयं के सद्गुण इस ज्वाला में नष्ट हो जाते हैं। उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने धर्म सभा में व्यक्त किए। संतश्री ने कहा कि इस दुर्गुण से ग्रसित होकर इंसान शैतान और हैवान बन जाता है।
मुनि श्री कमलेश ने बताया कि जिसके माध्यम से आत्मा निर्मल पवित्र पावन बनती है वही धर्म उपासना और भगवान सर्वश्रेष्ठ है।
खून का रंगा खून से साफ नहीं होता वैसे ही मलिन विचार से मलिन विचार साफ नहीं होते है। हमारे पवित्र भाव दूसरों की मालीनता दूर करने में सक्षम होते हैं। यही सबसे महान धर्म है।
जैन संत ने कहा कि प्रतिशोध की ज्वाला परमाणु बम से भी खतरनाक है। पूरे विश्व को तबाह और बर्बाद कर सकता है।
शासनप्रभावक भव्य मुनि ने कहा कि अग्नि, शत्रु, सांप शरीर का नुकसान करते हैं, परंतु दुर्भावना आत्मा का पतन करती है और शरीर को रोगों का घर बना देती है। धर्मसभा में अक्षत मुनि घनश्याम मुनि ने विचार व्यक्त किए। कौशल मुनि ने गीत प्रस्तुत किया।
=========================
मंदसौर गौरव महोत्सव के अंतर्गत नपा के द्वारा आओ नृत्य करे कार्यक्रम आयोजित
मंदसौर। नगरपालिका मंदसौर के द्वारा मंदसौर गौरव महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में कल शुक्रवार को नगरपालिका सभागृह में मंदसौर नगर व जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों के द्वारा आओ नृत्य करो कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतीयां दी गई। इस कार्यक्रम में 8 प्रतिभागियों ने व्यक्तिगत रूप से व दो समूहों ने युगल नृत्य की प्रस्तुतीयां दी। इस कार्यक्रम में राधिका सांकले, निशा जैन, नित्या चैहान, चंचल कुमावत, प्रियांशी गेहलोत, माधवी योगी, बबली सरसीया, न्यासा आर्य ने अपने-अपने नृत्य की अलग-अलग प्रस्तुतीयां दी । इसके साथ ही आल इन वन गु्रप के 05 छात्रों ने व नवदूर्गा कसमूह के 10 छात्राओं ने समूह नृत्य की प्रस्तुतीयां दी। इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में सनाली शर्मा, श्रीमती यशिता दवे, श्रीमती वर्तिका पारीख निर्णायक के रूप में शामिल हुए। यह उल्लेखनीय है कि दिनांक 23 नवम्बर को संगीत महाविद्यालय में 18 छात्र-छात्राओं व समूहों के द्वारा अपनी प्रवेशिका इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दर्ज कराई थी।इसमें से 10 का चयन किया गया था।
कार्यक्रम में नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने स्वागत उदबोधन देते हुए आओ नृत्य करे के सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम में पधारे अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाजसेविका अनिता दीदी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती सुशमा आर्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य व राष्ट्रसेविका की प्रमुख पदाधिकारी श्रीमती किरण मावर, भाजपा जिला मंत्री श्रीमती प्रिती रोकले, समाजसेविका श्रीमती पुष्पा भण्डारी भी मंचासीन थें। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला, गौरव महोत्सव समिति सभापति श्रीमती भारती धीरज पाटीदार व गौरव महोत्सव समिति सदस्यगण श्रीमती प्रतिभा विक्रम भैरवे, श्रीमती भावना जयप्रकाश पमनानी, प्रितम पंचोली, श्रीमती रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, श्रीमती प्रमिला संजय गोयल, माया निलमचंद्र भावसार, गरीमा हितेन्द्र भाटी,पार्षदगण गोवर्धन कुमावत,  शासकीय महाविद्यालय की प्राध्यापक डाॅ उषा अग्रवाल, शिक्षाविद डाॅ अलका गांधी, पूर्व पार्षद श्रीमती मीनू मंसूरी, डाईट की पूर्व प्राचार्य डाॅ उर्मिलासिंह तोमर, इतिहासकार डाॅ कैलाशचंद्र पाण्डेय, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, जिला रेडक्रास सोसायटी अध्यक्ष प्रितेश चावला, संगीत महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिवेदी, समाजसेवी कन्हैयालाल सोनगरा, फुन्दासिंह सिसौदिया, नंदकिशोर राठौर, योग गुरू सुरेन्द्र जैन, अजीजुल्ला खान आदि ने पुष्पगुच्छ भेंटकर किया। कार्यक्रम का संचालन गौरव महोत्सव समिति सदस्य श्रीमती प्रतिभा विक्रम भैरवे ने किया।
=====================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}