रतलाममध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 11 अगस्त 2023

**************************************

जिले में 2 लाख 44 हजार 231 लाड़ली बहनों को मिला 23 करोड़ 45 लाख 23 हजार रुपए का लाभ

रतलाम 10 अगस्त 2023/ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जिले में 2 लाख 44 हजार 231 लाड़ली बहना के खाते में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान  द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना योजना अंतर्गत तीसरे माह की राशि का अंतरण किया गया।

10 अगस्त को इन सभी बहनों के खातों में 23 करोड़ 45 लाख 23 हजार रुपए की राशि का भुगतान किया गया।  जिले के समस्त ग्रामो तथा, नगरीय निकाय के सभी वार्डो में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना कार्यक्रम उत्साह पूर्वक मनाया गया जिसमें विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में रंगोली बनाकर एवं कलश यात्रा निकाली गई।  सेल्फी प्वाइंट, नुक्कड़ नाटक  आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया दोपहर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा रीवा जिले से लाभान्वित बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का अंतरण किया गया।

=========================

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा भ्रमण के दौरान ग्रामीण श्री भेरुलाल धाकड के प्रयासों की प्रशंसा की गई

रतलाम 10 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा गुरुवार को ग्राम नौगांवाकला स्थित पहाडी क्षेत्र पर भ्रमण के दौरान चारागाह भूमि पर स्थानीय ग्रामीण श्री भेरुलाल धाकड द्वारा लगाए गए फलदार वृक्ष के प्रयासों की प्रशंसा की गई। साथ ही इसी भूमि पर वाटरशेड के अन्तर्गत किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की गई।

नौगांवाकला स्थित पहाडी पर माताजी के मंदिर पर लगाए गए वृक्षों की प्रशंसा करते हुए संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को वृक्षों के रखरखाव हेतु निर्देशित किया। वाटरशेड अन्तर्गत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा पानी की आपूर्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पहाडी पर कलेक्टर द्वारा पौधारोपण कर शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इस क्षेत्र को और अधिक उन्नत बनाने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम श्री त्रिलोचन गौड, श्री कुलभूषण शर्मा, तहसीलदार, पटवारी, ग्राम सरपंच तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।

===================

मोबाईल वेन द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान

रतलाम 10 अगस्त 2023/ रतलाम जिले के पांचो विधान सभा मे निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप के माध्यम से मोबाईल वेन के द्वारा मतदाता जगरुकता अभियान चलाया जा रहा है । इसी श्रंखला मे रतलाम ग्रामीण 219 विधानसभा के अंतर्गत मतदाताओ को जागरूक करने के उद्देश्य से एसडीएम रतलाम ग्रामीण श्री त्रिलोचन गौंड के निर्देशानुसार व स्वीप नोडल श्री रामपालसिह करजरे, जनपद सीईओ रतलाम एवं सहायक नोडल योगेश सरवाड़ के नेतृत्व मे  मोबाईल वेन व इवीएम वीविपेट के माध्यम से मतदाता जगरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

गुरूवार को ग्राम पंचायत सागोद, हरथली, कनेरी, लालगुवाड़ी मे स्वीप टीम द्वारा इवीएम व वीविपेट का प्रदर्शन किया गया एवं मोबाईल वेन के माध्यम से मतदाता जगरुकता के वीडियोज दिखाए गए l ग्राम पंचायत कनेरी मे सुंदर रंगोली के माध्यम से मतदाताओ को जागरूक किया गया। हाई स्कूल कनेरी के बच्चो ने मानव श्रंखला बना कर अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। साथ ही ग्रामीण जनता व ग्राम प्रधान ने आने वाले विधानसभा मे अधिक से अधिक मतदान करवाने का संकल्प लिया। स्वीप टीम के श्री सुनील गोंड, श्री राजेंद्र सिह राठौर, श्री  फतहसिह  मईड़ा, श्री विनोद यादव, श्री लक्ष्मण मालवीय  इवीएम व वीविपेट की जानकारी दी गई व ग्राम पंचायत सागोद, हरथली, कनेरी, लालगुवाड़ी की जागरूक जनता द्वारा इवीएम का संचालन किया गया।

ग्राम पंचायत सागोद, हरथली, कनेरी, लालगुवाड़ी के ग्राम के सरपंच, सचिव, बीएलओ व जनता ने संकल्प लिया कि अधिक से अधिक लोगो मे मतदान के प्रति जागरुकता आए, वे अपने अधिकार को पहचाने और  अपने मत की महत्ता को जाने इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करेगे। स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाताओ को जागरूक करने के लिए अनेक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। उक्त जानकारी स्वीप 219 रतलाम ग्रामीण के सहायक नोडल श्री योगेश सरवाड़ ने दी।

=======================

आईटीआई बाजना में प्रवेश प्रारम्भ

रतलाम 10 अगस्त 2023/ शासकीय आईटीआई बाजना में सत्र 2023 हेतु ओपन राउण्ड प्रवेश प्रारम्भ हो चुका है। इसमें म.प्र. और अन्य राज्य के आवेदक भी प्रवेश पोर्टल पर आवेदन के लिए नया रजिस्ट्रेशन या रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार कर इच्छित संस्थाओं और व्यवसाय को प्राथमिकता क्रम का चयन कर सकते हैं।

प्रभारी प्राचार्य शा. औद्योगिक प्रशि. संस्था बाजना ने बताया कि प्राथमिकता क्रम में त्रुटि सुधार कर चाईस लाक करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 23 है। इसके बाद आवेदकों के काम रैंक 16 अगस्त को प्रदर्शित की जाएगी। 17 अगस्त की शाम 5.00 बजे तक पोर्टल के माध्यम से त्रुटि सुधार किया जा सकेगा। 22 अगस्त को मेरिट सूची जारी होगी जिसका प्रवेश 23 से 25 अगस्त तक पूरा होगा।

आईटीआई बाजना में कम्प्युटर आपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (एक वर्षीय) एनएसक्यूएफ, एससीवीटी, फीटर 2 वर्षीय व्यवसाय के एवं इलेक्ट्रीशियन (दो वर्षीय) एनएसक्यूएफ, एससीवीटी व्यवसाय हेतु सीटें हैं। प्रवेश हेतु इच्छुक आवेदन 14 अगस्त तक पोर्टल पर जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन सुधार कर सकते हैं एवं चाईस फिलिंग कर शासकीय नियमानुसर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। रिक्त सीटों की जानकारी आवेदन आनलाईन पोर्टल पर चेक कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था से प्राप्त कर सकते हैं।

===================

म.प्र. असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल अध्यक्ष श्री शेखावत का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 10 अगस्त 2023/ म.प्र. असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल अध्यक्ष श्री सुल्तानसिंह शेखावत 11 अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर रतलाम आ रहे हैं। श्री शेखावत 11 अगस्त को प्रातः 9.00 बजे सर्किट हाउस रतलाम पहुंचेंगे तथा 9.30 बजे थान्दला के लिए प्रस्थान करेंगे।

==================

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6ठी में प्रवेश हेतु आनलाईन पंजीयन आरम्भ

रतलाम 10 अगस्त 2023/ जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6ठी में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालरय चयन परीक्षा 2024 के आनलाईन आवेदन 17 अगस्त तक www.navodaya.gov.in एवं https:/cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ Index/ Registration के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के अन्तर्गत आलोट, जावरा एवं बाजना तीनों विकासखण्डों में आने वाले समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत एवं उसी विकासखण्ड में निवासरत छात्र-छात्राएं आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट ने बताया कि नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 30 जनवरी 2024 को पूर्वान्ह में रतलाम जिले के आलोट, जावरा एवं बाजना में निर्धारित केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। उक्त चयन परीक्षा में आलोट, जावरा एवं बाजना विकासखण्डों के कक्षा 5 वीं में सत्र 2023-24 में मान्यता प्राप्त संस्थाओं में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थी भाग ले सकते हैं, जिनकी जन्म दिनांक 01.05.2012 से 31.07.2014 तक हो।

===================

आयुष विभाग द्वारा किया गया आयुष औषधियों का वितरण

रतलाम 10 अगस्त 2023/  कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन आयुष विभाग हतनारा द्वारा आयुष आपके द्वार योजना के अंतर्गत आयुष विभाग के कर्मचारियों द्वारा सामान्य वर्षा ऋतु जन्य बीमारियों एवं अन्य दैहिक विकार के निवारण के लिए आयुष औषधियों,दिनचर्या एवं ऋतुचर्या आदि के संबंध में जानकारी दी गई,एवं आवश्यकता अनुसार आयुष औषधियों का वितरण भी किया गया।

ओषधि वितरण अनिल मेहता प्रभारी शासकीय आयुष औषधालय हतनारा एवं दवासाज रितु शर्मा द्वारा किया गया एवं बताया कि 01 अगस्त से प्रारंभ हुआ यह अभियान 30 सितंबर 2023 तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत ग्राम के औषधालय, आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल एवं क्षेत्र के जन सामान्य को विशेष रूप से वर्षा जनित बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, उल्टी- दस्त, त्वचा के रोग, श्वास रोग या दमा आदि से बचाव हेतु जानकारी दी गई।

आयुष विभाग द्वारा जारी आयुष क़्योर एप के बारे में जानकारी दी कि आप घर बैठे वीडियो कॉल पर विभाग के  विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श कर स्वास्थ्य लाभ ले सकते है। इन मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु ओषधि औषधालय में उपलब्ध है। ग्रामीणजन वहा से भी ओषधि प्राप्त कर सकते है तथा आवश्यकता अनुसार औषधियां भी वितरित की गई । जिला आयुष अधिकारी डाँ. बलराज सिंह चौहान ने जिले के आमजनों से आयुष ओषधियो का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}