मंदसौर जिलासीतामऊ
04 को साताखेडी़ से निकलेंगे कावड़ लेकर भक्त सिपावरा महादेव का करेंगे जलाभिषेक

04 को साताखेडी़ से निकलेंगे कावड़ लेकर भक्त सिपावरा महादेव का करेंगे जलाभिषेक
साताखेड़ी। सीतामऊ जनपद पंचायत के ग्राम साताखेडी़ में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण मास के आखिरी सोमवार 04 अगस्त को प्रातः 08 बजे हनुमान मंदिर पर भक्तों द्वारा बालाजी कि महा आरती कर डीजे ढोल ताशे एवं भव्य झांकियों के साथ भव्य विशाल कावड़ एवं पदयात्रा का शुभारंभ होगा।
जो भगवान देवाधिदेव महादेव दीपेश्वर महादेव (सिपावरा) का सभी भक्तों द्वारा दर्शन पूजा अर्चना जलाभिषेक कर मंगल कामनाएं के साथ समापन होगा।
भक्तों ने बताया कि बाबा देवाधिदेव महादेव प्रकृति के देवता हैं।जो सभी पर दया भाव रखते हुए कष्टों को हरण करने वाले भगवान है। इसलिए भक्त हर हर महादेव कह कर बाबा से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।