चैत्र मास की नवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा जा रहा

/////////////////////////////
गरोठ। चैत्र मास की नवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है गरोठ तहसील के आरोग्य मां दुधा खेड़ी मंदिर पर लखवे से पीड़ित कई व्यक्ति माता बहने बच्चे मां की शरण में आते हैं कहा जाता है कि सभी विकलांग लकवे के मां की शरण में आने के पश्चात पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर सकुशल घर लौटते हैं नवरात्रि के समय हजारों यात्री रात्रि मां के दर्शन के लिए आते हैं दुधाखेड़ी मां सबका दुख निवारण करती है 9 दिन तक मेला लगा रहताहै इसी प्रकार गरोठ तहसील के ग्राम साठखेड़ा कालेश्वरमंदिर पर बड़े धूमधाम से नवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है यहां कालेश्वरमंदिर पर दूर-दूर से सर्प दश काटने के व्यक्ति आते हैं सभी व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर सकुशल घर लौटते हैं शादी विवाह के लिए इस मंदिर से पाति के रूप में पत्रिका बनाकर भी ले जाते हैं नवरात्रि पर्व पर पर दोनों मंदिरों पर दर्शन के लिए भारी भीड़ उम्ड रही है