समाचार मध्य प्रदेश मंदसौर 05 अगस्त 2023
सभी जिलों में रूटीन पुलिसिंग के साथ नाका संचालन व्यवस्थित तरीके से हो
अवैध शराब के संबंध में रेड डालने से पहले बेहतर रणनीति तैयार की जाए
विधानसभा चुनाव के संबंध में बॉर्डर समन्वय बैठक संपन्न
मंदसौर 4 अगस्त 23/ आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए मंदसौर, नीमच, रतलाम,
झालावाड़, प्रतापगढ़ जिलों के साथ में बॉर्डर समन्वय बैठक सुशासन भवन स्थित सभागार में आयोजित की
गई। बैठक के दौरान सभी जिलों ने आपसी समन्वय के साथ रणनीति तैयार करते हुए कहा कि, चुनाव से पहले
एवं चुनाव के समय रूटीन पुलिसिंग का कार्य लगातार चले। अवैध शराब, मादक पदार्थ तस्करी के संबंध में
लगातार कार्यवाही होनी चाहिए। अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थ पदार्थों की तस्करी के संबंध में रेड
डालने से पहले बेहतर रणनीति तैयार की जाए।
सभी जिलों में रेड डालने का कार्य एक साथ होना चाहिए। सभी जिले अपनी अपनी कार्यवाहीया एवं
आगे की रणनीति के संबंध में रिपोर्ट हर माह आपस में साझा करेंगे। सभी नाकों का संचालन व्यवस्थित तरीके
से हो। एनडीपीएस के मामलों में एफ आई आर दर्ज करने के साथ कितनी मात्रा में अवैध तस्करी के पदार्थ
पकड़े। उस पर मुख्य फोकस होना चाहिए। निर्वाचन नामावली शुद्धिकरण के संबंध में आपसी जिलों के
बीएलओ आपस में बातचीत कर, समन्वय करें। जिससे निर्वाचन नामावली पूर्णतः शुद्ध हो सके। एसएसटी,
वीएसटी, वीवीटी की जब टीम बन जाए, तो सभी जिलों की टीमें आपस में बातचीत करने के साथ में बेहतर
समन्वय बनाकर काम करें। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, रतलाम कलेक्टर श्री नरेंद्र
कुमार सूर्यवंशी, प्रतापगढ़ कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़,
अपर कलेक्टर मंदसौर श्री विशाल चौहान, अपर कलेक्टर नीमच, एडिशनल एसपी मंदसौर श्री गौतम
सोलंकी, एडिशनल एसपी झालावाड़ सहित मंदसौर एसडीएम, निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी
मौजूद थे।
============================
मंदसौर। माननीय विषेष न्यायाधीष एनडीपीएस एक्ट मंदसौर द्वारा आरोपी शेरू पिता इलियास कुरैषी उम्र 32 साल नि0 अम्बिका नगर दलौदा जिला मंदसौर को डोडाचूरा तस्करी करने का दोषी पाते हुए 10 वर्ष का सश्रम कारावास और 1 लाख रू अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 31.03.2015 को थाना भावगढ की चौकी दलौदा में पदस्थ सउनि समरथ सीनम आगजनी की घटना की जांच हेतु विवेचना सामग्री सहित मय फोर्स रेलवे रोड पर जा रहे थे वह गाडी को पलटाने रामजानकी मैदान में पंहुचे थे तो उन्हें देखकर दो व्यक्ति जो हाथों मे पीले खाद वाले कटटे लिए हुए थे भागने लगे थे जिन्हें मौके पर हमराह फोर्स की मदद से पकडा था एक व्यक्ति को उसने स्वयं पकडा था तथा दूसरे को हमराह फोर्स ने पकडा था। मौके पर उपस्थित राहगीर अषोक एवं राजकुमार के समक्ष पकडे गये व्यक्तियों का नाम, पता पूछा था तो उनमें से एक व्यक्ति ने अपना नाम शेरू तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम गोपाल बताया था। आरोपी शेरू हाथ में पीले रंग की खाद की थैली जिस पर आईपीएल एमओपी लिखा था, पकडे हुए था तथा गोपाल के कब्जे में भी पीले रंग की थैली जिस पर आईपीएल एमओपी लिखा था पाई गई थी, दोनों आरोपीगण से भागने का कारण पूछा था तो दोनों ने अपने पास की थैलियों में डोडाचूरा पावडर भरा होना बताया था। पश्चात सउनि समरथ सीनम ने आरोपीगण शेरू व गोपाल के कब्जे वाली प्लास्टिक की बोरियों की तलाषी लिये जाने पर उनके अंदर तीक्ष्ण गंध वाला भूरा पावडर भरा हुआ पाया गया था जिसे आरोपियों ने पिसा हुआ डोडाचूरा पावडर होना बताया था। आरोपी शेरू के कब्जे वाली थैली में 35 किलो व गोपाल के कब्जे वाली थैली में 20 किलोग्राम डोडाचूरा पावडर थैलियों सहित पाया गया था दोनों थैलियों में कुल 55 किलोग्राम डोडाचूरा भरा होना पाया गया। आरोपी शेरू एवं गोपाल से डोडाचूरा लाने ले जाने के परमिट आदि का पूछते उनके द्वारा नही होना बताया। आरोपीगण का कृत्य धारा 8सी/15 एनडीपीएस के तहत दंडनीय होने से मौके की संपूर्ण कार्यवाही पश्चात मय जप्तषुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर थाने पर बापसी उपरांत आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया व संपूर्ण अनुसंधान उपरांत माननीय न्यायालय में आरोपीगण के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
======================
स्कूल ट्रैफिक नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न
मंदसौर 4 अगस्त 23/ पुलिस मुख्यालय तथा परिवहन विभाग एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सजानिया
के निर्देशन यातायात थाना प्रभारी श्री शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि श्री राम शासकीय उत्कृष्ट
विद्यालय सीतामऊ में यातायात पुलिस मंदसौर के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें
सीतामऊ ब्लॉक के समस्त स्कूलों के स्कूल ट्रैफिक नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण शासकीय श्रीराम उत्कर्ष
विद्यालय सीतामऊ में दिया गया। जिले के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी शासकीय एवं अशासकीय
विद्यालयों में एक एक स्कूल ट्रैफिक नोडल अधिकारी नियुक्ति किये गये है। स्कूल नोडल अधिकारी शाला स्तर पर
नाबालिक छात्र एवं छात्राओं को वाहन लेकर स्कूल में नहीं आने देना तथा स्कूल स्टाफ को सीट बेल्ट हेलमेट एवं
यातायात के नियमों को पालने के लिए प्रेरित करने के लिए स्कूल स्तर पर प्रत्येक माह सड़क सुरक्षा सेमिनार
आयोजित कर शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के पालन तथा प्रचार प्रसार हेतु कार्य करने के लिए
नियुक्त किया गया है। इस दौरान यातायात कांस्टेबल श्री अजय सिंह, एनसीसी अधिकारी श्री नरेंद्र जोशी, प्राचार्य
श्रीराम विद्यालय श्री रंजन पांडे तथा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीतामऊ श्री मालवीय उपस्थित थे। कार्यक्रम का
संचालन जिला एनसीसी समन्वयक श्री विजय सिंह पुरावत ने किया ।
===============================
मध्यप्रदेश राज्य केश शिल्पी मंडल के अध्यक्ष श्री वर्मा आज आएंगे मंदसौर
मंदसौर 4 अगस्त 23/ संयुक्त कलेक्टर मंदसौर द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश राज्य केश शिल्पी
मंडल के अध्यक्ष (राज्य केबिनेट मंत्री दर्जा) श्री नंदकिशोर वर्मा 5 अगस्त को इंदौर से प्रस्थान कर मंदसौर
आएंगे। तय कार्यक्रम अनुसार दोपहर 1 बजे पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन करेंगे। सायं 6.30 बजे पिपलिया मंडी जाएंगे
उसके पश्चात भिलवाड़ा प्रस्थान करेंगे।
=================
“ हर घर तिरंगा “ अभियान
अभियान के अंतर्गत डाकघरों से प्राप्त करें राष्ट्रीय ध्वज
मंदसौर 4 अगस्त 23/ अधीक्षक डाकघर मंदसौर द्वारा बताया गया कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी
भारत सरकार के द्वारा “हर-घर तिरंगा” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों के दिलों में
देश भक्ति की भावना जागृत करना व सामाजिक समरसता पैदा करना है। हर –घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत
इस वर्ष भी भारतीय डाक विभाग द्वारा राष्ट्रीय ध्वज 25 रूपये प्रति तिरंगा में उपलब्ध कराया जा रहा है ।
अधीक्षक डाकघर मंदसौर संभाग ने सभी सम्मानीय नागरिकों से अनुरोध किया है कि वह अधिकाधिक
संख्या में डाकघर के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज प्राप्त कर अपने-अपने घरों व संस्थानों में फहराकर राष्ट्रीय पर्व
स्वतंत्रता दिवस प्रफुल्लता व उमंग के साथ मनाएँ ।
====================
जिले में अब तक 379.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 4 अगस्त 23/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 379.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि
पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 0.5 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 0
मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 0 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 0
मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 0 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 0 मि.मी. एवं भावगढ़ में
6.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 356 मि.मी., सीतामऊ में 497.2 मि.मी. सुवासरा में
500.5 मि.मी., गरोठ में 198.2 मि.मी., भानपुरा में 240.2 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 407 मि.मी., धुधंड़का में
427 मि.मी., शामगढ़ में 326.8 मि.मी., संजीत में 520 मि.मी., कयामपुर में 390.8 मि.मी. एवं भावगढ़ में
315 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1299.49 फीट है।
========================
कृषक पुरस्कार एवं कृषक समूह पुरस्कार के लिए आवेदन 31 अगस्त तक करें
मंदसौर 4 अगस्त 23/ परियोजना संचालक आत्मा मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिले के समस्त
किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा परियोजना के तहत
वर्ष 2022-23 की गतिविधियों के आधार पर कृषक पुरस्कार (कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य एवं कृषि
अभियांत्रिकी) के प्रति विकासखंड 05 सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार जिनकी प्रति पुरस्कार राशि 10 हजार रुपये
एवं जिले में 05 सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार जिसकी प्रति पुरस्कार राशि 20 हजार रुपये तथा 05 जिला
स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार जिसकी प्रति पुरस्कार राशि 25 हजार रुपये दिये जाने के लक्ष्य प्राप्त हुआ है ।
इसके लिए कृषकों द्वारा खेती में अपनाई गई कृषि तकनीकी, उपज एवं उत्पादकता के आधार पर कृषि,
उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन एवं कृषि अभियांत्रिकी संबंधित गतिविधियों के आधार पर इच्छुक कृषक
एवं कृषक समूह अपने आवेदन कार्यालय वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी, बी.टी.एम., ए.टी.एम. विकासखंड
मंदसौर, मल्हारगढ़, सीतामऊ, गरोठ एवं भानपुरा से प्राप्त करआवेदन कर सकते है। सहयोगी विभागों के
आवेदन सम्बंधित विभागों के कार्यालयों में जमा किये जा सकते हैं। आवदेन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त
23 है।
=========================
जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक 7 अगस्त को
मंदसौर 4 अगस्त 23/ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिला सैनिक
कल्याण बोर्ड की बैठक 7 अगस्त 23 को आयोजित की गई है। बैठक सुशासन भवन के सभा कक्ष में टीएल
मीटिंग के बाद आयोजित की जाएगी।
======================
सरकारी क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के वित्तीय निष्पादन की समीक्षा को लेकर सांसद गुप्ता ने लोकसभा में किया प्रश्न
मंदसौर – सरकारी क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के वित्तीय निष्पादन की समीक्षा को लेकर सांसद गुप्ता ने वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी से लोकसभा में प्रश्न किया। उन्होने कहा कि सरकार ने सरकारी क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के वित्तीय निष्पादन की समीक्षा की है। इसका ब्यौरा देने का कष्ट करें। इसके साथ ही इस समीक्षा के परिणाम क्या निकले। इसका भी ब्यौरा देने का कष्ट करें। सांसद गुप्ता ने कहा कि सरकार ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित व्यवसायों की मदद करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, स्टैंड-अप इंडिया, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आदि जैसी सरकारी योजनाओं के लिए निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में बैंकों द्वारा की गई प्रगति की भी समीक्षा की है। सरकारी क्षेत्र के बैंकों ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान रिकार्ड लाभ अर्जित किया है।
प्रश्न के जवाब में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के मुख्य कार्यपालकों के साथ 6 जुलाई 2023 को हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों, जिनमें अन्य बातों के साथ-साथ, बैंकों का कार्य-निष्पादन, प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में उधार संबंधी लक्ष्यों को प्राप्त करने, सकारात्मक मैक्रो ट्रेंड, बेहतर व्यावसायिक अवधारणाओं और विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत प्रगति शामिल है, के संबंध में चर्चा हुई थी। इसमें यह निर्णय लिया गया था कि पीएसबी सहजता से सेवा प्रदान करने और ग्राहक संरक्षण के संबंध में एक ध्यान केंद्रित दृष्टिकोण अपनाएंगे, विनियामकीय नियमों का पालन करेंगे, सुदृढ जोखिम प्रबंधन पद्धतियों को अपनाएंगे, प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के उधार लक्ष्यों को उसकी सभी उप-श्रेणियों सहित पूरा करने के लिए ग्रामीण, कृषि और क्षेत्र-वार ऋण देने आदि पर ध्यान देंगे। उन्होने बताया कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के प्रायोजक बैंकों द्वारा आरआरबी को और अधिक सक्षम बनाने के लिए उनके प्रौद्योगिकी उन्नयन हेतु उपाय किए जाएंगे। पीएम स्व-निधि स्कीम जिसे कोविड से प्रभावित स्ट्रीट वेंडरों को अपना कारोबार पुनः आरंभ करने के लिए शुरू किया गया था, के अंतर्गत कार्यनिष्पादन उल्लेखनीय है, इसके अंतर्गत दिनांक 20.7.2023 की स्थिति के अनुसार 38.5 लाख स्ट्रीट वेंडरों को 6,482 करोड़ रुपये के 50.57 लाख ऋण संवितरित किए गए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के वित्तीय कार्य-निष्पादन को भी नोट किया गया था जिससे यह पता चला कि सभी प्रमुख वित्तीय मापदंड जैसे ऋण प्रदान करना लाभप्रदता, आस्ति गुणवत्ता, पूंजी पर्यापता आदि में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है और वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) ने 1,04,649 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड शुद्ध लाभ दर्ज किया है।
=========================
मंदसौर । शुक्रवार को स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 के क्वालिफाइड अभ्यर्थियों ने जिला कलेक्टर प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन पत्र सौंपकर पदवृद्धि के साथ तृतीय काउंसलिंग कराते हुए उच्च एवं माध्यमिक स्थाई शिक्षक भर्ती को पूर्ण कराने की मांग की।
ज्ञापन सौंपने के बाद पात्रता परीक्षा संघ के प्रदेश संयोजक श्यामलाल रविदास सहित वीरेंद्र पाटीदार,प्रकाश गंधर्व, पदमा चौहान अन्य अभ्यर्थियों ने बतलाया कि उच्च एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 पिछले 5 वर्षों से नाम मात्र के पदों पर चल रही है जिसमें प्रथम एवं द्वितीय काउंसलिंग होने के बाद भी प्रत्येक विषय के हजारों पद रिक्त हैं,जिनके लिए वित्त विभाग से बजट भी स्वीकृत हो चुका है उसके बावजूद भी अभी तक तृतीय काउंसलिंग शुरू नहीं की गई है। जिससे इन उम्रदराज पात्र अभ्यर्थियों को अपने भविष्य की चिंता सताए जा रही है और यह बार-बार जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन पत्र सौंपने के लिए मजबूर हैं।
प्रमुख रूप से निम्न मांगों को लेकर दिया गया ज्ञापन1. माध्यमिक शिक्षक भर्ती के उपेक्षित विषयों जैसे हिंदी, उर्दू,विज्ञान,सामाजिक विज्ञान एवं संस्कृत आदि के 3000 -3000 हज़ार रिक्त पदों में वृद्धि की जाए।2. उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के हिंदी,उर्दू,संस्कृत, इतिहास,भूगोल,कृषि, समाजशास्त्र,बायोलॉजी एवं कॉमर्स,रसायन शास्त्र,आदि के पदों में सम्मानजनक वृद्धि की जाए।3. माध्यमिक शिक्षक भर्ती के अंतर्गत सभी वर्गों के कुल शेष रहें 2,237 पदों पर चयन सूची जारी की जाए।4. उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के अंतर्गत सभी वर्गों के कुल शेष 5,935 पदों पर चयन सूची जारी की जाए।5. अतिरिक्त सूची /प्रतीक्षा सूची एवं सत्यापित सूची के समस्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएं।समय पर मांगें पूर्ण ना होने पर पात्र अभ्यर्थियों द्वारा राजधानी भोपाल में बड़े स्तर पर आंदोलन करने के साथ-साथ सत्ता परिवर्तन की चेतावनी भी दी गई है।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने कहे। आपने शुक्रवार को चौधरी कॉलोनी रूपचांद आराधना भवन में आयोजित धर्मसभा में कहा कि देव गुरू धर्म केा हृदय में धारण करने वाला मनुष्य आत्मसुख पाता है यदि हमें मोक्ष मार्ग पर जाना है तो हमारा जीवन परिवर्तित करना पड़ेगा। प्रभुजी को मन मस्तिष्क में विराजित करना होगा। उसी से हमारे जीवन में परिवर्तन आयेगा। जब हम प्रभु के अंगों का ध्यान करते है तो हमारे जीवन में उनके गुणों के प्रति आसक्ति का भाव उत्पन्न होता है। इससे हमारे जीवन में अंतराय कर्म का नाश होता है। आपने कहा कि प्रभु के पंच कल्याणक का भी हमें चिंतन करना चाहिये। प्रभु के गर्भ में आने से लेकर उनके जीवन के जितने भी प्रसंग है यदि हम उनका चिंतन मनन करते है तो हमारा जीवन पवित्र पावन बनता है।
आकाश व रूचिका जैन ने अठायी (आठ) की तपस्या पूर्ण की- साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा से रूपचांद आराधना भवन चातुर्मास समिति के अध्यक्ष मनोज जैन (राकेश इण्डस्ट्रीज) के पुत्र आकाश जैन व पुत्रवधू रूचिका जैन ने अठायी (आठ उपवास) की तपस्या पूर्ण की है। आज शनिवार को दोनों की तपस्या के निमित्त रूपचांद आराधना भवन में दोपहर 2 बजे चौबीसी का आयोजन होगा। शुक्रवार को आयम्बिल कराने का धर्मलाभ मनोज जैन (राकेश इण्डस्टीज) परिवार ने लिया। प्रभावना मूलचंद सुरेश नाहटा परिवार की ओर से वितरित की गई।
——–
जीवन में निर्भिकता का गुण लाये-संत श्री पारसमुनिजी
मन्दसौर । मानव जीवन में हमें भय का त्याग करना चाहिये यदि हम भयग्रस्त होकर जीवन निर्वहन करते है तो हमारा जीवन निरर्थक बन जाता है। प्रभु महावीर निर्भिक थे वे निर्भिकता के गुण के कारण ही महावीर कहलाये। हमें भी अपने जीवन को निर्भीकता का गुण लाना चाहिये तथा भय का त्याग करना चाहिये।
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में कहे। आपने शुक्रवार को यहां धर्मसभा में कहा कि भय के कई प्रकार होते है। जो लोग अपनी धन संपत्ति के प्रति ज्यादा मोह रखते है वे धन संपत्ति के जाने से भय से ग्रसित रहतेहै। कोई उनका धन चुरा न ले। किसी शासकीय विभाग को कर चोरी का पता नहीं लग जाये इसी भय में जीते है। हमें इस प्रकार के भय का त्याग करना चाहिये क्योंकि यदि हमने परिश्रम व ईमानदारी से धन कमाया है तो वह कही जाने वाला नहीं है लेकिन यह बेईमानी से कमाया गया है ता वह टिकेगा नहीं। इसलिये भय का त्याग करें।
धर्मदान दे, अधर्मदान से बचे- संत श्री अभिनवमुनिजी ने कहा कि दान के ज्ञानीजनों ने 10 प्रकार बताये है इनमें धर्म व अधर्म दान भी शामिल है। मानव को केवल धर्मदान देना चाहिये। भय से प्रचार प्रसार के उद्देश्य से दिया गया दान धर्म दान की श्रेणी में नहीं आता है। जो दान जीवों की रक्षा व आहार के लिये हो वहीं दान धर्मदान है।
=====================
देवनारायण मंदिर में जन सेवार्थ फाउंडेशन ने 50 पौधे लगाए
मन्दसौर। जन सेवार्थ फाउंडेशन के तत्वावधान में देवनारायण मंदिर परिसर आतरीमाता में समाजसेवियों के सहयोग से 50 लगाए गए। साथ ही सभी समाजसेवियों द्वारा लगाए गए पौधों को जीवित रखने के लिए संकल्प भी लिया।
जन सेवार्थ फाउंडेशन का अगला लक्ष्य 1000 पौधे लगाने का है और ये सभी पौधे सार्वजनिक स्थान पर लगाए जायेगे। इस अवसर पर जन सेवार्थ फाउंडेशन के प्रभारी और समाजसेवी दुर्गेश सैन, कपिल राठौर, जगदीश चौधरी, कपिल सेन ,पप्पू मेजर, सागर सेन, जगदीश धनगर, धनराज धनगर आदि समाजसेवी उपस्थित रहे।
=======================
पेंशनर महासंघ की जिला साधारण सभा 6 अगस्त को
मन्दसौर। सेवानिवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ जिला मंदसौर की साधारण सभा दिनांक 6 अगस्त 2023, रविवार को नगरपालिका सभागृह मन्दसौर में दोप. 12.15 बजे से आयोजित होगी।
जिला सचिव नन्दकिशोर राठौर ने बताया कि साधारण सभा अपने नियत उद्देश्य एवं प्रावधानों के अनुसार गत वर्ष एवं आगामी वर्ष का लेखा जोखा, प्रमुख गतिविधियां एवं नये प्रस्तावों के अनुमोदना के लिये आयोजित की जा रही है। उक्त साधारण सभा के आमंत्रण पत्र क्षेत्रीय एवं नगरीय इकाईयों के माध्यम से भेज दिये गये हैं। साथ ही इस समाचार के माध्यम से भी सभी सदस्यों को सूचित किया जा रहा है कि साधारण सभा में उपस्थित होवे।
महासंघ के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र चन्द्रे, जिला सचिव नन्दकिशोर राठौर, जिला सहसचिव कन्हैयालाल सोनगरा, नगर अध्यक्ष अशोक रामावत, नगर सचिव चन्द्रकांत शर्मा, डे केअर सेंटर व्यवस्थापक प्रमोद अरवन्देकर, समन्वयक डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, सचिव राजेन्द्र पोरवाल सहित जिला कार्यकारिणी सदस्यों ने सभी सदस्यों से नियत समय पर साधारण सभा में उपस्थित होने की अपील की है।
मन्दसौर । जल संवर्धन, स्वच्छता, व पर्यावरण के लक्ष्य को लेकर मन्दसौर नगर से अनुराग (प्रेम) रखने वाले गणमान्य नागरिकों के मार्गदर्शन में पदयात्रा निकाली जाएगी । प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को निकाली जाने वाली पदयात्रा दिनांक 6 अगस्त 2023, रविवार को प्रातः ठीक 8.30 बजे रेलवे स्टेशन, मन्दसौर से प्रारम्भ होकर माथुर कॉलोनी, कुमार कॉलोनी, प्रतापनगर, शुक्ला कॉलोनी व तिरुपतिनगर क्षेत्र में भ्रमण करेगी । पैदल चलने में असमर्थ महानुभाव प्रातः 9 से 9.15 के मध्य एकत्रीकरण स्थल रेलवे स्टेशन पर पधारकर आमजन हित के इस अभियान को अपना नैतिक समर्थन अवश्य प्रदान करें ।