12 वर्ष पुराने प्रकरण में दोषमुक्त हो चुके किसान के घर रात में पहंुची पुलिस, कांग्रेस नेता ने घेरा थाना
********************************
पुलिस पर लगाया अवैध वसूली की नियत से किसानों को परेशान करने का आरोप
पिपलिया स्टेशन (जेपी तेलकार)। 12 वर्ष पुराने एनडीपीएस प्रकरण में दोषमुक्त हो चुके किसान व अन्य दो किसानों के घर पहंुचकर पुलिस द्वारा अनावश्यक रुप से रात्रि में पहंुचकर परेशान करने के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र सहित बड़ी संख्या में किसान व कांग्रेसजनों ने पिपलियामंडी पुलिस थाने पहंुच घेराव कर दिया व विरोध जताकर टीआई को खरी सुनाई व पुलिस पर वसूली करने की नियत से रात्रि में घर पर पुलिस भेजने का आरोप लगाया। टीआई नरेन्द्र यादव को लिखित ज्ञापन सौंपा व फर्जी कार्रवाई करने पर पुलिस थाने के सामने धरने की चेतावनी थी।
2011 में बना था फर्जी प्रकरण, इसलिए कोर्ट ने भी बरी कर दिया:-
लिखित में दिए आवेदन में बताया कि 2011 में पुलिस ने नारायणगढ़ निवासी बन्टी पिता राजेन्द्रकुमार पाटीदार का एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण बनाया था। इस कारण कोर्ट ने बन्टी को बरी कर दिया था। इस मामले में 2 अगस्त को रात्रि 11 बजे में पिपलिया पुलिस थाने के जवान नारायणगढ़ घर पर पहंुचे व बोला कि तुम्हें साहब ने पुराने एनडीपीएस एक्ट थाने पर बुलाया है। उस मामले में फरार अजय डागरा ने तुम्हारा नाम लिया है। इसी तरह नारायणगढ़ के दो अन्य किसान सुभाष पिता अशोक पाटीदार व विकास पिता बसन्तीलाल पाटीदार के घर पर भी पुलिस गई व यही बात कही। जबकि तीनों किसानांे के अफीम का पट्टा भी नही है। किसानों ने बताया कि वह अजय डागरा को जानते भी नही है और केस काफी पुराना है, जिसमें पुलिस द्वारा फर्जी प्रकरण बनाने के कारण बन्टी बरी भी हो चुका है। पुलिस अवैध वसूली की नियत से हमें परेशान कर फिर थाने बुला रही है।
मुख्य आरोपी 12 साल बाद गिरफ्तार हुआ तो अन्य किसानों को किसने पर पकड़ा:-
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के 12 वर्ष पुराने प्रकरण में अजय डागरा को अब पकडा है, तो इस मामले में बनाए गए अन्य 5 लोगों को किसके कहने पर आरोपी बनाया ? पुलिस जांच का क्या पैमाना है। पुलिस कह रही है कि हम गहन जांच कर रही है, तो पुलिस को इतना भी पता नही कि बरी हो चुके व्यक्ति के घर कैसे पहुंच गई ? पुलिस पूरी तरह से केवल अवैध वसूली करने की नियत से ही एसा कर रही है। टीआई ने कहा कि केवल जांच कर रहे है, सभी के बयान लिए जाएंगे। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आप बयान अभी ही ले लो, हम एक घंटे तक यहीं बैठे रहेंगे। इसके बाद मौके पर ही तीनों किसानों का मौके पर ही बयान लेकर उन्हें छोड़ा।
लगाया आरोप, पुलिस ने एनडीपीएस प्रकरण को बना लिया कमाई का जरिया:-
थाने पर पहंुचे कांग्रेस नेता जोकचन्द्र ने टीआई नरेन्द्र यादव के समक्ष पुलिस को काफी खरी सुनाई, जोकचन्द्र ने आरोप लगाया कि बरी हो चुके आरोपी के घर पुलिस भेजकर वसूली की नियत से पुलिस परेशान कर रही है, पुलिस को यह भी नही पता कि किसान बरी हो गया है, पुलिस किस बात की जांच कर रही है ? कांग्रेस नेता जोकचन्द्र ने कहा कि जिस किसान विकास पाटीदार को पुलिस परेशान कर रही है वह 1996 में किसान नेता महेन्द्रसिंह टिकैत के कहने पर अपना अफीम का पट्टा ही जमा करा चुका है।
किसान नेता ने टीआई से किया सवाल, 12 वर्ष पहले आप कहां थे ?
इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व किसान नेता कमलेश पटेल ने टीआई नरेन्द्र यादव से सवाल किया कि 12 साल पुराना प्रकरण है, आप 12 साल पहले किस थाने पर थे, यह भी आपको पता नही होगा ? आपको यह मामला ही पता नही तो किस बात की जांच कर रहे है। पटेल ने यह भी सवाल किया कि पहले इस प्रकरण में 5 आरोपी पकड़े वह किसके कहने पर पकड़े ? पटेल ने टीआई से यह भी सवाल किया कि आप किस बात की जांच कर रहे है, आपको यह भी पता नही कि किसान बरी हो चुका है, डोडाचूरा में मार्फिन नही है, लेकिन पुलिस डोडाचूरा के नाम पर किसानों के घर तबाह कर चुकी है, रोज फर्जी प्रकरण बना रही है, हम डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट से बाहर करने के लिए कानूनी लड़ाई लडेंगे। किसानों को फर्जी प्रकरण बनाने के बाद परेशान किया जाएगा तो कतई बर्दाश्त नही करेंगे।
पकड़ाए आरोपी ने लिया है नाम:- टीआई नरेन्द्र यादव ने बताया की पुराने प्रकरण में फरार आरोपी ने तीनों का नाम बताया था, इसी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था, चंूकि किसानों का कहना है कि हम निर्दोष है, तो उनके बयान ले लिए है। अवैध वसूली को लेकर लगाए आरोप निराधार है।
—-