समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 04 अगस्त 2023
***********************************
पर्यावरण संरक्षण पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई
मन्दसौर। सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डाइट के प्राचार्य डॉ प्रमोद सेठिया उपस्थित रहे।
प्राचार्य डॉ. सेठिया ने एक शिक्षक के लिए चित्रकला और पर्यावरण की क्या उपयोगिता है इसे समझाते हुए उन्होंने एक आदर्श शिक्षक के गुणों आत्मसात करने पर बल दिया। साथ ही सभी को पर्यावरण संरक्षण गतिविधि में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी.एड. तृतीय सेमेस्टर की छात्राध्यापिका दीपांशी सिसोदिया, द्वितीय स्थान पर श्रद्धा गवली, तृतीय स्थान पर कुसुम चौधरी रही। साथ ही हेमंत कुमार व तम्मा कुँवर के पोस्टर को भी सांत्वना स्थान दिया।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. निशा महाराणा ने पर्यावरण संरक्षण की महत्ता बतलाते हुये आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
=======================
कबीर इंटरनेशनल स्कूल में मुख्यमंत्री के आगमन पर हुआ अभिनंदन
मन्दसौर। अत्यंत हर्ष के साथ विद्यालय परिवार के विद्यार्थियों सहित संस्थापक डॉ कमलेश पमनानी, प्राचार्य अतुल श्रीवास्तव एवं समस्त स्टाफ ने मुख्यमंत्री के आगमन पर भव्य अभिनंदन किया। ‘वंदे मातरम’ की धुन पर विद्यार्थियों ने अपना जोश दिखाया ।
सरल स्वभाव मुख्यमंत्री जी ने भी यहां रुककर अपने आशीर्वाद से सभी को अभिभूत कर दिया। विद्यार्थियों के उत्साह को देखकर मुख्यमंत्री श्री चौहान भाव विभोर हो गए एवं कबीर इंटरनेशनल परिवार को शुभकामनाएं देकर मुख्यमंत्री ने आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
=======================
लायंस क्लब गोल्ड द्वारा राष्ट्रीय सिस्टम प्रशासक प्रशंसा दिवस मनाया
मंदसौर। लायंस क्लब मन्दसौर गोल्ड द्वारा राष्ट्रीय सिस्टम प्रशासक प्रशंसा दिवस मनाया गया। क्लब द्वारा आईसीआईसीआई बैंक के मंदसौर शाखा प्रबंधक दिलीप आसवानी एवं सहायक शाखा प्रबंधक नीलाभ शर्मा का माला से स्वागत किया गया और उनकी दिन रात, अनवरत बैंकिंग सेवाओं के लिए आभार प्रकट किया गया।
क्लब सचिव संदीप जैन ने बताया कि इस दिन की शुरुआत वर्ष 2000 में हुई राष्ट्रीय सिस्टम प्रशासक प्रशंसा दिवस दुनिया भर में सिस्टम प्रशासकों का एक अंतरराष्ट्रीय उत्सव है। इन डिवाइस-डॉक्टरों और तकनीकी-चिकित्सकों द्वारा अपना जादू चलाने के लिए समय और प्रयास का त्याग किया जाता है, यह दिन सिस्टम प्रशासकों के साथ-साथ अन्य आईटी कर्मचारियों के लिए सराहना दिखाने के लिए रखा गया है।
अध्यक्ष राजकुमार पारीख ने कहा कि सिस्टम प्रशासक संगठनों, कंपनियों और लोगों को सूचना प्रौद्योगिकी की दुनिया भर में सुचारू रूप से आगे बढ़ाते रहते हैं। उनके बिना, कंप्यूटर की दुनिया एक बड़ी गड़बड़ी होगी।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष राजकुमार पारिख, संस्थापक अध्यक्ष सुरेश सोमानी, रीजंन चेयरमैन विजय पलोड़, कैबिनेट मेंबर एमजेएफ दिनेश बाबानी, रीजन सचिव मनोज मित्तल, सचिव लायन संदीप जैन, मनोज सेवानी एवं बैंक अधिकारी व कर्मचारी में नेहा सेन, कविता बैरागी, प्रमिला चौहान, चंद्रपाल चौहान, नविन कैथवास, शाहरुख खान, जीतेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।
=====================
नगर पालिका नालियों में पानी जमा न होने दें : कलेक्टर श्री यादव
मलेरिया, डेंगू एवं टीकाकरण के संबंध में बैठक संपन्न
मंदसौर 3 अगस्त 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में मलेरिया, डेंगू एवं टीकाकरण
के संबंध में एक विशेष बैठक सुशासन भवन सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने नगर
पालिका सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि नगर पालिका साफ-सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखें।
नालियों की पर्याप्त सफाई हो। जिससे नालियों में पानी जमा ना हो। अगर नालियों में पानी जमा होता है तो
उससे मच्छर पैदा होंगे। इसके साथ ही दवाई छिड़काव का कार्य भी लगातार चलने दे। नगरपालिका स्कूलों
एवं छात्रावासों में भी एक विशेष टीम लगाए। जो कि दवाई छिड़काव एवं साफ सफाई का काम देखें। स्कूलों
के माध्यम से भी डेंगू, मलेरिया के प्रति जागरूकता फैलाई जाए। स्वास्थ्य विभाग जागरूकता के लिए व्यापक
प्रचार प्रसार करें।
============
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक 7 अगस्त को
मंदसौर 3 अगस्त 23/ संयुक्त कलेक्टर मंदसौर द्वारा बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह की
तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक 7 अगस्त 2023 को टी. एल. के बाद कलेक्ट्रेट सभागृह
में आयोजित की गई है।
======================
जिले में यूरिया उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध
जो किसान सहकारी समितियों के सदस्य नहीं हैं वे जिले के 07 नगद विक्रय केंद्र से खाद ले सकते हैं
मंदसौर 3 अगस्त 23/ उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला मन्दसौर द्वारा बताया
गया की जिले में यूरिया उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। जिले में खरीफ मौसम में लगभग 3:475 लाख
हेक्टेयर में फसलों की बोनी हो चुकी है। खरीफ फसलों की उर्वरक आवश्यकता की पूर्ति हेतु सहकारी एवं निजी
क्षेत्र में वर्तमान में 5140 मे. टन यूरिया, 6188 मे. टन डीएपी, 1039 मे.टन, एम. ओ. पी., 9110 मे.टन.
एस. एस. पी. तथा 7942 मे. टन एन. पी. के. का भंडारण है।
लगातार कृषकों की यूरिया की मांग को देखते हुए सड़क तथा रेल मार्ग से लगातार यूरिया की आपूर्ति
की जा रही है। अधिकांश सहकारी केन्द्रों पर यूरिया पर्याप्त उपलब्ध है, परंतु जो कृषक वर्तमान में सहकारी
समितियों द्वारा कालातीत अथवा कृषक समिति के सदस्य नहीं है उनको उर्वरक की उपलब्धता हेतु जिले में
नगद विक्रय केन्द्र खोले गये है। जहां मार्कफेड मन्दसौर में 249 मे. टन, मार्कफेड शामगढ़ में 373 मे.टन,
मार्कफेड भानपुरा में 149 मे. टन, मार्केटिंग सोसायटी पिपलिया मण्डी में 14 मे. टन, मार्केटिंग सोसायटी
सीतामउ में 20 मे.टन, मार्केटिंग सोसायटी मन्दसौर में 9 मे. टन तथा एम.पी. एग्रो मन्दसौर में 38 मे टन
यूरिया उपलब्ध है। अतः उक्त नगद विक्रय केन्द्रों के माध्यम से यूरिया की आपूर्ति कर सकते है।
===========================
प्रभु की स्तुति (आरती) पूरे मनोभाव से करंे-साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा.
उक्त उद्गार परम पूज्य साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने गुरूवार को धर्मसभा में कहा कि संसार में मनोभाव से भक्ति करने वाले धर्मालुजनों के कई वृतान्त सुनने को मिलते है हमें भ्ीा जीवन में पुरे मनोभाव से ही प्रभुजी की प्रतिमा की आरती या स्तुति करना चाहिये।
संयम (वैराग्य) में ही सार है- साध्वी श्री रयणपूर्णाश्रीजी म.सा. ने कहा कि मनुष्य भव हमें केवल विषय वासना भोगने के लिये नहीं मिला है। गृहस्थ जीवन का निर्वहन करने के उपरांत हमें संयम (वैराग्य) लेने का भाव लाना चाहिये और संभव हो तो वैराग्य भी लेना चाहिये। आपने भीमसेन चरित्र का वृतान्त सुनाते हुए कहा कि जब राजा गुणसेन की दोनों संतानों भीमसेन व हरिसेन का विवाह हो गया तो उन्होंने पत्नी सहित संयम जीवन गृहण किया।
धर्मसभा के उपरांत पारसमल जैन सुवासरा वाला की ओर से प्रभावना वितरित की गई। रूपचांद आराधना भवन में एक माह सधर्मी भक्ति का लाभ श्रीमती रमिला शांति कुमार, अनिल कुमार जैन (एमआईटी) परिवार जनता के द्वारा किया जा रहा है।
6 को नवकार महापूजा का आयोजन होगा- साध्वी श्री अर्हताश्रीजी, रयणपूर्णाश्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में दिनांक 6 अगस्त रविवार को प्रातः 8.30 से 11 बजे तक नवकार महापूजा का आयोजन रूपचांद आराधना भवन में होगा
————-
पापकर्म करने वाला, कराने वाला व अनुमोदना करने वाला तीनों ही पाप के भागीदार होते है- श्री पारसमुनिजी
मन्दसौर। जैन आगमों का स्पष्ट मत है कि जो व्यक्ति पापकर्म करता है, करवाता है और पापकर्म की अनुमोदना करता है वे सभी पाप के भागीदार होते है और उन्हें पापकर्म को भुगतना ही पड़ता है। मांसाहार ग्रहण करना, कत्लखानों का संचालन करना तो पापकर्म है ही साथ ही जो भी ऐसे कर्म करवाता है या ऐसे कर्म की अनुमोदना अर्थात प्रशंसा करता है वह भी पापकर्म ही करता है और उसे उसका परिणाम भुगतना ही पड़ता है।
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कालोनी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने गुरूवार को यहां धर्मसभा में कहा कि जो भी व्यक्ति पापकर्म के कार्यों की प्रशंसा करता है वह भी उतना ही पापी है। आपने आचार्य श्री जवाहरलालजी का वृतान्त सुनाते हुए कहा कि वे गांधीजी के समकालीन थे गांधीजी भी उनसे प्रभावित थे और उन्होनंे स्वदेशी आंदोलन के दौरान स्वदेशी अपनाने का संदेश अपनी धर्मसभाओं में दिया वे कहते थे विदेशी वस्तुओं के चक्कर में मत पड़ो स्वदेशी अपनाओ।
राजनांदगाव (छत्तीसगढ़) का श्रीसंघ मंदसौर पहंुचा- श्री पारसमुनिजी के दर्शन वंदन हेतु राजनांदगांव छ.ग. के श्रीसंघ का मंदसौर आगमन हुआ। श्री संघ में शामिल लगभग 40 श्रावक श्राविकाओं ने संतों के दर्शन वंदन का धर्मलाभ लिया तथा उनके प्रवचन भी श्रवण किये।
=======================
जिले के किसान 16 अगस्त तक खरीफ फसल का करा सकते हैं बीमा
मंदसौर 3 अगस्त 23/ उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला मंदसौर द्वारा बताया
गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी आफ इंडिया
लिमिटेड के माध्यम से अपनी खरीफ फसलों का बीमा 16 अगस्त 2023 तक करा सकते हैं। फसल बीमा के
लिए दस्तावेज भू अधिकार पुस्तिका या बी वन, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति तथा फसल बुवाई प्रमाण
पत्र साथ ले जाए। अधिक जानकारी के लिए किसान एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड का
टोल फ्री नंबर 180023 37115 पर संपर्क कर सकते हैं।
==========================
जिले में अब तक 379.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 3 अगस्त 23/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 379.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि
पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 0.3 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 0
मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 0 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 0
मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 0 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 0 मि.मी. एवं भावगढ़ में
4.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 356 मि.मी., सीतामऊ में 497.2 मि.मी. सुवासरा में
500.5 मि.मी., गरोठ में 198.2 मि.मी., भानपुरा में 240.2 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 407 मि.मी., धुधंड़का में
427 मि.मी., शामगढ़ में 326.8 मि.मी., संजीत में 520 मि.मी., कयामपुर में 390.8 मि.मी. एवं भावगढ़ में
309 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1299.44 फीट है।
========================
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 अगस्त को जनसेवा मित्रों से करेंगे संवाद
मंदसौर 3 अगस्त 23/ युवाओं को आगे रखकर प्रदेश विकास की नई तहरीर लिखने की तरफ कदम बढ़ा
चुके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर युवाओं के बीच होंगे। श्री चौहान 4 अगस्त को लाल परेड
ग्राउण्ड भोपाल में करीब 10 हजार से ज्यादा युवाओं से चर्चा करेंगे। प्रदेश भर से चुने गए जन-सेवा मित्रों को
नियुक्ति-पत्र देंगे। इस दौरान वे जन-सेवा मित्र भी मौजूद रहेंगे, जो पिछले 6 माह से प्रदेश के हर ब्लॉक तक
पहुँचकर जन-सेवा कर रहे हैं। वर्तमान में सभी 52 जिलों के 313 ब्लॉक में करीब 4695 जनसेवा मित्र काम कर
रहे हैं।
यह हैं जनसेवा मित्र
अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा तैयार किए गए दुनिया के अभिनव और
अनूठे प्रशिक्षण कार्यक्रम "मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम" में 18 से 29 आयुवर्ग के स्नातक और स्नातकोत्तर
युवाओं को शामिल किया गया है। सीखने के दौरान कमाई का अवसर देते हुए चुने गए सभी इंटर्न को 8 हजार
रुपए प्रति माह का मानदेय भी दिया जा रहा है। अब मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम के दूसरे बैच में कुल 9390
जनसेवा मित्र कार्य करेंगे।
किया वादा, निभाया भी
पिछले बूटकैंप में सीएम शिवराज ने युवाओं से वादा किया था कि 6 माह की इंटर्नशिप पूरी होने पर
उनका कार्यकाल बढ़ाया जाएगा। साथ ही मानदेय 8 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया जाएगा। अपने
इस वादे को पूरा करते हुए सीएम ने प्रदेश के 313 ब्लॉक में तैनात 4695 जनसेवा मित्रों का कार्यकाल 6 माह के
लिए बढ़ा दिया है। साथ ही उनका मानदेय भी अब 10 हजार रुपए कर दिया गया है।
क्या किया है, क्या करेंगे जनसेवा मित्र
फरवरी माह में नियुक्त किए गए जनसेवा मित्रों ने प्रदेश सरकार की विकास यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण
भूमिका निभाई है। उन्होंने प्रदेश की करीब 16 हजार पंचायतों तक पहुंच बनाकर लोगों तक विभिन्न कल्याणकारी
योजनाओं का लाभ जन-जन और वास्तविक हितग्राहियों तक पहुंचाने में सफलता हासिल की है। मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना के सर्वे के दौरान उन्होंने करीब 21 लाख
महिलाओं से संपर्क किया। ई-केवाइसी करने में जनसेवा मित्रों ने सहयोग दिया। प्रदेशभर से करीब 5 लाख 8
हजार से ज्यादा महिलाओं को आवेदन करने में उन्होंने मदद की है। जनसेवा अभियान 2.0 के दौरान उन्होंने
विशेष ग्राम-सभा आयोजन भी किए। इन युवाओं को दुनियाभर की नामी कंपनियों और संस्थाओं से विश्वस्तरीय
कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से मजबूत बनाने की भी सरकार की मंशा है।
=====================
मंदसौर जिले की पारेषण क्षमता को मिली सृदढ़ता
गरोठ में एम. पी. ट्रांसको ने ऊर्जीकृत किया 50 एम.व्ही.ए. क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर
मंदसौर 3 अगस्त 23/ एम.पी. ट्रांसको (म.प्र. पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने मंदसौर जिले के 132 के.व्ही. सबस्टेशन गरोठ में 50 एम.व्ही.ए. क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत किया है। इससे मंदसौर जिले की विद्युत पारेषण क्षमता सुदृढ़ हुई है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि मंदसौर जिले के गरोठ क्षेत्र में कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं की विद्युत की बढ़ती मांग के मद्देनजर एम.पी. ट्रांसको ने सबस्टेशन की क्षमता वृद्धि करते हुये 50 एम.व्ही.ए. क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर की स्थापना कर इसे ऊर्जीकृत किया है। इस ट्रांसफार्मर के स्थापित होने से गरोठ सबस्टेशन की क्षमता बढ़कर 110 एम.व्ही.ए. हो गई है। लगभग 5 करोड़ 76 लाख रूपये की अनुमानित लागत से स्थापित इस ट्रांसफार्मर को इंदौर स्काडा सेंटर से रिमोट टेक्नालॉजी के माध्यम से ऊर्जीकृत करने में सफलता हासिल हुई है। अब मंदसौर जिले में गरोठ और भानपुरा तहसील से जुड़े 210 गांवों के 55 हजार विद्युत उपभोक्ताओं को फायदा पहुँचेगा। अब उन्हें उचित वोल्टेज पर गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति होगी।
मंदसौर जिले में पहली बार रिमोट से हुआ ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत
एम.पी. ट्रांसको मंदसौर के अधीक्षण अभियंता श्री के. एम. सिंघल ने बताया कि इंदौर से एच.एम.आई
(हयूमन मशीन इंटरफेस) तकनीक का उपयोग करते हुये कम्प्यूटर का माउस क्लिक कर 180 किलोमीटर दूर
गरोठ में इस ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया गया। मंदसौर जिले में इस तकनीक का उपयोग पहली बार किया
गया है। इस तकनीक में मानव और कम्प्यूटर मशीनों के तालमेल से सबस्टेशनों के उपकरणों को नियंत्रित और
संचालित किया जाता है।
===========================
शामगढ़ कृषि उपज मंडी में स्वर्ण जयंती महोत्सव के रूप में मनाया गया
शामगढ़-मंदसौर जिले के शामगढ़ कृषि उपज मंडी में आज स्वर्ण जयंती महोत्सव के रूप में मनाई गई इस अवसर पर अतिथि के रूप में तहसीलदार प्रतिभा भाबोर नगर परिषद अध्यक्ष कविता यादव मंडी सचिव पर्वत सिंह यादव सहित कई अतिथियों की उपस्थिति में कृषि उपज मंडी में मनाया गया स्वर्ण जयंती महोत्सव कार्यक्रम इस अवसर पर मंडी कर्मचारी हम्माल व्यापारी सभी का मंडी के द्वारा शील्ड प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया और मंडी से जुड़ी कई बातें बताई गई वृक्षारोपण करते हुए आयोजन की शुरुआत की गई किया गया मंडी से जुड़े सभी लोगों का सम्मान रखा गया स्वर्ण जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजन किया गया।
====================
नेत्र संक्रमण से बचने के लिए सावधानी अत्यंत आवश्यक-डॉ सोलंकी
लायंस डायनेमिक द्वारा जग्गाखेड़ी में निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया
208 ग्रामीणों व 189 बच्चों की आंखों की जांच हुई, 33 मोतियोबिंद रोगी मिले
क्लब पीआरओ डॉ चंदा कोठारी ने बताया कि जग्गाखेड़ी के ग्राम पंचायत भवन परिसर में श्री लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अशोक सोलंकी एवं चिकित्सालय की टीम द्वारा 208 ग्रामीणों के नेत्रों का परीक्षण कर परामर्श दिया गया, जिनमें 33 मोतियाबिंद रोग से ग्रसित पाए गए, जिनका निशुल्क ऑपरेशन डायनामिक क्लब के माध्यम से लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय में करवाये जाएगे। साथ ही इस मौके पर शासकीय विद्यालय के 189 बच्चों का भी नेत्र परीक्षण डॉ सोलंकी द्वारा किया गया।
शिविर शुभारंभ अवसर पर जानकारी देते हुए डॉ अशोक सोलंकी ने कहा कि इन दिनों लोगों में नेत्र संक्रमण तेजी से फैल रहा है,जिससे बचने के लिए सावधानी रखने की अत्यंत आवश्यकता है। आई फ्लू के कारण एवं बचाव के संबंध में उन्होंने बताया कि इस बीमारी में आंखों में जलन,दर्द एवं आंखें लाल हो जाती है,बुखार भी आने लगती है और आई फ्लू से संबंधित व्यक्ति यदि किसी अन्य व्यक्ति को स्पर्श करता है तो दूसरा व्यक्ति भी इस वायरस से संक्रमित हो जाता है, अतः अत्यंत सावधानी की आवश्यकता है। डॉ सोलंकी ने बताया कि आंखों में पानी आना लाल होना दर्द होना आदि इसके लक्षण है।
उन्होंने बताया आई फ्लू को फैलने से रोकने के लिए आंखों को कम से कम हाथ लगाएं, दूसरे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क से बचें,बच्चों के आई फ्लू होने पर उन्हें स्कूल ना भेजें और शीघ्र ही डॉ को दिखाकर उपचार प्रारंभ कराएं।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, उपाध्यक्ष चित्रा मंडलोई एवं कोषाध्यक्ष पूजा गांधी ने डॉ सोलंकी व टीम का स्वागत किया। कार्यक्रम में क्लब सदस्य श्रीमती संतोष सेठी, चंद्रकांता पुराणिक, हेमा लोढ़ा, नीलम जेसवानी, सुशीला गोधा, सपना पमनानी, रितु पोरवाल आदि बड़ी संख्या में क्लब सदस्य व ग्रामीणजन उपस्थित थे। आभार क्लब सचिव मनीषा मंडवारिया ने माना।